रॉयल रंबल के बाद ये रॉ का दूसरा एपिसोड था। यहां कई बिल्ड अप देखने को मिले। और कई दुश्मनियों ने नया मोड़ ले लिया है। एक तरफ गोल्डबर्ग ने रैसलमेनिया के लिए ब्रॉक लैसनर की चुनौती को स्वीकार कर लिया है तो वहीं उन्होंने फास्टलेन में भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए केविन ओवंस को चैलेंज दे दिया है। उधर रोमन रेन्स बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन की स्टोरी भी आग की तरह फैल गई है। रोमन रेंस का मैच समाओ जो के साथ था। लेकिन मैच में दखलअंदाजी कर पहले स्ट्रोमैन ने रेंस को हराया, और फिर बुरी तरह रोमन रेंस की पिटाई कर डाली। केविन ओवंस और क्रिस जैरिको की दोस्ती भी काफी परवान चढ़ रही है। यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच क्रिस जैरिको और सैमी जैन के बीच में था। लेकिन केविन ओवंस ने क्रिस की मदद की और सैमी को किक मार दी। इसके बाद क्रिस ये मैच जीत गए। रॉ में कई सारे मैच हुए, जिनकी रिजल्ट्स और वीडियो आप यहां देख सकते हैं: # समाओ जो ने रोमन रेंस को हराया