WWE फास्टलेन के बाद हुआ रॉ का एपिसोड काफी अच्छा हुआ। शो की शुरुआत होते ही क्रिस जैरिको रिंग में आ गए और उन्होंने केविन ओवंस को रैसलमेनिया के लिए चुनौती दी। इसके बाद केविन ओवंस ने भी उनकी चुनौती स्वीकार की। उधर गोल्डबर्ग भी रिंग में आए। इसके बाद ब्रॉक लैसनर भी रिंग में आ गए। मौका देखकर लैसनर ने गोल्डबर्ग को एफ-5 दे दिया। विमेंस डिवीजन में रैसलमेनिया में एक बड़े मैच की घोषणा हुई। विमेंस चैंपियनशिप के लिए रैसलमेनिया में ट्रिपल थ्रैट मैच बेली, शार्लेट और साशा के बीच होगा। इस एपिसोड का अंत भी खास अंदाज में हुआ। अंडरटेकर ने वापसी की, और शो के अंत में रोमन रेंस को चोकस्लैम दे दिया। WWE रॉ में हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स: #क्रिस जैरिको और केविन ओवंस का रैसलमेनिया में होगा मुकाबला