WWE मंडे नाइट रॉ इस हफ्ते टोरोंटो से लाइव आया। समरस्लैम को देखते हुए शो में कुछ बडें मैचों का एलान हुआ। इस हफ्ते रॉ मे सबकी नजरें रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच होने वाले लास्ट मैन स्ट्रैंडिंग मैच पर थी और जैसे की उम्मीद थी, यह मैच बिल्कुल वैसा ही निकला। इस हफ्ते रॉ की शुरुआत मिज़ और मिज़टोरज ने की, लेकिन उन्हें बीच में ही रौका रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने और उन्होंने इस बात का एलान किया आज के एपिसोड में मिज़ टीवी के गेस्ट होंगे यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर। लैसनर ने रिंग में जाने के बाद मिज़, बो डैलस और कर्टिस एक्सल को पहले जबरदस्त सुप्लेक्स दिया, उसके बाद बीस्ट ने तीनों को F5 भी दिया। इसके अलावा अगले हफ्ते के लिए साशा बैंक्स और नाया जैक्स के बीच रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए नम्बर 1 कंटेंडर मैच होगा और उसका विजेता समरस्लैम में एलेक्सा ब्लिस से भिड़ेंगी। फिन बैलर और ब्रे वायट की दुश्मनी आगे बढ़ी। हालांकि सबसे रोचक पल तब आया, जब डीन एम्ब्रोज ने सैथ रॉलिंस की तरह दोस्ती का हाथ बढ़ाया, लेकिन सैथ रॉलिंस उसी वक्त वहां से चले गए और फैंस को इससे काफी निराशा हाथ लगी, क्योंकि पिछले कुछ समय से रॉलिंस खुद ही दोस्ती का हाथ बढ़ा रहे थे। WWE रॉ में हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स: