इस हफ्ते का WWE रॉ एपिसोड अमेरिका के मैम्फिस में हुआ। शो की शुरुआत रोमन रेंस ने रिंग में आकर की। रोमन रेंस ने प्रोमो करते हुए समोआ जो पर हमला बोला। उसके बाद रिंग में जेसन जॉर्डन और सैथ रॉलिंस आ गए। फिन बैलर, ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन के साथ बाहर आए और बैलर क्लब की आधिकारिक घोषणा हुई।
WWE मंडे नाइट रॉ में फैंस को द मिज़ की वापसी देखने को मिली। इलायस रिंग में गाना गा रहे थे, उसी दौरान द मिज़ का म्यूजिक बजा और वो मिज़टूराज के साथ रिंग में आए। मिज ने वापसी करते हुए रोमन रेंस को चेतावनी दी और कहा कि वो जल्द ही WWE इतिहास के सबसे महान इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन जाएंगे।
शो में क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए सैड्रिक एलैक्जेंडर और एंजो का मैच हुआ। सैड्रिक ने इस मैच में काउंट आउट के जरिए जीत हासिल की। लेकिन वो टाइटल अपने नाम नहीं कर पाए।
WWE रॉ में हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स:
द बैलर ने आकर रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और जेसन जॉर्डन के सैगमेंट में खलल डाला
Trending
साशा बैंक्स और बेली की जोड़ी ने मिलकर मैंडी रोज़ और सोन्या डेविल को मात दी
वोकन मैट हार्डी ने सिंगल्स मैच में जीत हासिल की, साल 2018 में भी कर्ट हॉकिंस की हार का सिलसिला जारी
द मिज़ ने काफी समय बाद रॉ में वापसी की और रोमन रेंस से इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने की धमकी दी
सैड्रिक एलैक्जेंडर ने काउंट आउट के जरिए एंजो अमोरे को मात दी लेकिन सैड्रिक टाइटल नहीं जीत पाए
अपोलो क्रूज़ और टाइटल ओ नील की जोड़ी ने मिलकर पूर्व टैग टीम चैंपियन शेमस, सिजेरो को शिकस्त दी
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ब्रॉक लैसनर और केन पर अटैक किया
समोआ जो ने सिंगल्स मैच में रायनो पर कोकिना क्लच सबमिशन मूव लगाकर जीत हासिल की
नाया जैक्स ने असुका पर अटैक किया
फिन बैलर, ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन के बैलर क्लब ने इंटरकॉन्टिनेंट चैंपियन रोमन रेंस और टैग टीम चैंपियंस सैथ रॉलिंस और जेसन जॉर्डन पर जीत हासिल की