रॉयल रंबल के लिए कुछ ही हफ्ते बाकी है, और रॉ के इस एपिसोड में कई बिल्ड अप देखने को मिले, और इस शो में काफी कुछ खास देखने को मिला। सबसे ज्यादा निगाहें अंडरटेकर पर थी, और अंडरटेकर ने जबरदस्त वापसी कर रॉयल रंबल में आने का एलान कर दिया। साथ ही इस एपिसोड में शॉन माइकल्स भी नजर आए।यूएस चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस, क्रिस जैरीको और केविन ओवंस के बीच हैंडीकैप मैच रोमन रेंस की हार हुई। वहीं एक सैगमेंट के दौरान मिक फोली और स्टैफनी मैकमेहन का झगड़ा भी सामने आया। रॉ में कई सारे मैच हुए, जिनकी रिजल्ट्स और वीडियो आप यहां देख सकते हैं: # सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच डबल काउंट आउट से रहा बेनतीजा