WWE रॉ के इस हफ्ते के लिए कई सारे एलान पहले से ही कर दिए गए थे, इस वजह से फैंस की दिलचस्पी रॉ को लेकर काफी बढ़ गई थी। रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले के बीच मैच से समरस्लैम के टाइटल मैच की तस्वीर साफ होनी थी, तो वहीं स्टैफनी मैकमैहन रॉ में आकर कुछ बड़ा एलान करने वाली थी। इन दोनों ही बातों ने फैंस को जरा भी निराश नहीं किया। रॉ के ओपनिंग सैगमेंट में पूरा लॉकर रूम स्टेज पर था और स्टैफनी, ट्रिपल एच, विंस रिंग में खड़े थे। स्टैफनी के बड़े एलान की वजह से पूरा रोस्टर और WWE यूनिवर्स खुश हो गया। रॉ में समरस्लैम को लेकर कई बड़े मैचों का एलान भी हुआ। इसके अलावा ब्रॉक लैसनर के आने को लेकर भी WWE द्वारा तस्वीर साफ की गई। WWE रॉ में हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स:
रॉ की शुरुआत करते हुए स्टैफनी मैकमैहन ने विमेंस रैसलरों को लेकर किया बड़ा एलान
रॉ टैग टीम चैंपियन द बी-टीम ने ब्रे वायट और मैट हार्डी को हराकर टाइटल को रिटेन किया
साशा बैंक्स और बेली की जोड़ी ने मिलकर टैग टीम मैच में सिमोन और कैरेन लुंडी को शिकस्त दी
ब्रॉन स्ट्रोमैन और केविन ओवंस का आमना-सामना हुआ, स्ट्रोमैन के गुस्से को शांत कराने के लिए रिंग में जिंदर महल और सुनील सिंह आए
मिकी जेम्स ने विमेंस डिवीजन के सिंगल्स मैच में नटालिया को मात दी
रिंग में ऑथर्स ऑफ पेन और टाइटस ओ नील, अपोलो क्रूज़ भिड़ पड़े
मोजो राउली ने सिंगल्स मैच में टायलर ब्रीज़ को हराया
सैथ रॉलिंस और फिन बैलर ने टीम बनाकर डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर को पराजित किया
एंबर मून ने लिव मॉर्गन को हराया
मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस का सामना बॉबी लैश्ले के साथ हुआ, इस मैच में रोमन रेंस की जीत हुई
Edited by Staff Editor