इस हफ्ते की रॉ में रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर, जिंदर महल , केविन ओवंस, ब्रे वायट, सैथ रॉलिंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोंडा राउजी के साथ देखने को मिला। रोमन रेंस ने एक बार फिर से लैसनर को चुनौती दी जबकि लैसनर गुस्सा पूरे 3घंटे के शो में देखने को मिला। फैंस द्वारा रोमन रेंस और लैसनर के अलग अलग सैगमेंट्स को काफी पसंद किया। कर्ट एंगल ने पॉल हेमन को धमकी दी था कि अगल आज रात लैसनर नहीं आए तो हेमन को निकाल दिया जाएगा। दूसरी ओर सैथ रॉलिंस का मैच ड्रू मैकइंटायर के बीच हुआ। हालांकि डॉल्फ जिगलर इस मैच में रिंग साइड पर थे। रोंडा राउजी की वापसी रॉ पर हुई। रोंडा ने अपना सस्पेंशन खत्म किया और रिंग साइड पर आई। साशा बैंक्स और बेली की दोस्ती का नया रूप दिखा। हालांकि बैरन कॉर्बिन और फिन बैलर के मैच को अच्छा सपोर्ट मिला। भारतीय मूल के सुपरस्टार जिंदर महल ने एक बड़ी जीत दर्ज की। चलिए नजर डालते हैं इस हफ्ते की रॉ के सभी सैगमेंट्स पर
रोमन रेंस का ओपनिंग सैगमेंट, पॉल हेमन और रेंस की हुई कहा सुनी।