समरस्लैम में अब दो हफ्तों का समय बचा है उससे पहले रॉ में कुछ बिल्ड अप देखने को मिले। ओपनिंग सैगमेंट में कर्ट एंगल ने पिछले हफ्ते लैसनर के अटैक पर प्रतिक्रिया दी । जिसके बाद रोमन रेंस ने एंट्री की और बैरन कॉर्बिन के खिलाफ मैच लड़ा। वहीं फिन बैलर ने भी इस मैच में सरप्राइज एंट्री की। सैथ रॉलिंस के लिए कर्ट ने शर्त रखी कि वो एक पार्टनर चुने और डॉल्फ और ड्रू के खिलाफ मैच लड़े। इस मैच के लिए रेंस उनके पार्टनर बने लेकिन अंतिम पल पर कॉर्बिन ने रेंस को इस मैच से बाहर कर दिया और रॉलिंस को हैंडी कैप मैच लड़ना पड़ा। पॉल हेमन का सैगमेंट भी हुआ जिसमें उन्होंने लैसनर के बारे में बताया। मेन इवेंट में रोंडा राउजी ने रॉ का अपना पहला मैच लड़ा। इस मैच में नटालिया थी जबकि एलेक्सा ब्लिस ने इस मैच का रोमांच बनाए रखा। मैच के बाद रोंडा ने साफ किया कि वो समरस्लैम में विमेंस टाइटल को जीत लेंगी। नजर डालते हैं रॉ के सैगमेंट्स और नतीजों पर- रोमन रेंस ने सिंग्लस मैच में बैरन कॉर्बिन को हराया।