WWE Raw: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड का समाप्त हो गया है। पिछले हफ्तों की तुलना में इस हफ्ते जरूर रॉ (Raw) का एपिसोड उतना जबरदस्त नहीं था जितनी उम्मीद फैंस ने की थी। हालांकि इसके बावजूद शो में ऐसा काफी कुछ हुआ, जिसके बारे में फैंस बात कर सकते हैं। खासकर मेन इवेंट ने जरूर फैंस को खुश होने का मौका दिया। आर ट्रुथ को काफी समय बाद 24*7 चैंपियनशिप से बाहर की किसी मैच का हिस्सा बनते हुए देखा गया। सैथ रॉलिंस और मुस्तफा अली की दुश्मनी भी आगे बढ़ी, ऑस्टिन थ्योरी ने अपनी लूजिंग स्ट्रीक का अंत किया और साथ ही इलायस ने भी लंबे समय बाद कोई मुकाबला लड़ा। मेन इवेंट में आखिरकार निकी क्रॉस अपने पुराने किरदार में दिखाई दीं और उन्होंने सुपरहीरो वाला कैरेक्टर छोड़ दिया है। आइए नज़र डालते हैं WWE Raw के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:#) जजमेंट डे ने Raw की शुरुआत की और दावा किया कि वो शो को चला रहे हैं। डॉमिनिक ने खुद को एडी गुरेरो बताया और इस बीच ओसी का दखल देखने को मिला। स्टाइल्स ने डॉमिनिक की तुलना जेम्स एल्सवर्थ से की। दोनों टीमों के बीच बहस देखने को मिली। View this post on Instagram Instagram Post#) फिन बैलर ने डेमियन प्रीस्ट, रिया रिप्ली और डॉमिनिक मिस्टीरियो की मदद से सिंगल्स मैच में कार्ल एंडरसन को हराया। मैच के दौरान रिप्ली ने ल्यूक गैलोज को जबरदस्त बॉडीस्लैम दिया। View this post on Instagram Instagram Post #) द मिज़ के सैगमेंट में जॉनी गार्गानो और आर ट्रुथ का दखल देखने को मिला, जिसके बाद द मिज़ और ट्रुथ का मैच हुआ। गार्गानो के ध्यान भटकाने का फायदा उठाते हुए आर ट्रुथ ने द मिज़ को हराया। View this post on Instagram Instagram Post#) मिस्टर Money in the Bank ऑस्टिन थ्योरी ने सिंगल्स मैच में मुस्तफा अली को शिकस्त दी। मैच के बाद सैथ रॉलिंस और मुस्तफा अली के बीच ब्रॉल देखने को मिला। View this post on Instagram Instagram Post View this post on Instagram Instagram Post#) ओमोस ने 4 ऑन 1 हैंडीकैप मैच में एक साथ चार लोकल रेसलर्स को बुरी तरह पटखनी दी। View this post on Instagram Instagram Post#) WWE Raw में इलायस और चैड गेबल के बीच सिंगल्स मैच हुआ। इस मैच में इलायस ने जीत दर्ज की। मुकाबले के बाद ओटिस और चैड गेबल ने इलायस पर अटैक किया। हालांकि मैट रिडल ने आकर इलायस को बचाया और रिंग को खाली किया। #) पूर्व यूएस चैंपियन बैरन कॉर्बिन ने सिंगल्स मैच में जॉनी गार्गानो को हराया। जेबीएल ने एप्रन पर गार्गानो को गिराया, जिसका फायदा कॉर्बिन ने उठाया था। View this post on Instagram Instagram Post View this post on Instagram Instagram Post#) Raw के मेन इवेंट में बेली ने विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर को हराया। मुकाबले के दौरान और इसके बाद निकी क्रॉस ने बियांका ब्लेयर और बेली पर बहुत ही बुरी तरह अटैक किया। View this post on Instagram Instagram PostWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।