समरस्लैम से पहले रॉ का गो होम एपिसोड मैसाचुसेट्स में हुआ। समरस्लैम से पहले हुए लास्ट रॉ एपिसोड में कई सारे एलान देखने को मिले जबकि रॉ में एक नया चैंपियन भी दिखा। शो की शुरुआत डीन एम्ब्रोज़ ने की और उन्होंने सैथ रॉलिंस को बाहर बुलाया। द शील्ड का सिग्नेचर साइन को करने के लिए डीन ने हाथ बढ़ाया, लेकिन सैथ रॉलिंस ने मना कर दिया। इसके बाद दोनों ही स्टार्स लड़ने लगे। तभी रॉ टैग टीम चैंपियन शेमस और सिजेरो ने आकर डीन और सैथ पर अटैक कर दिया। रॉ के आखिरी एपिसोड में समरस्लैम को लेकर कई मैचों के बड़े एलान किए गए। मेन इवेंट मैच में रिंग में ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस, समोआ जो और ब्रॉन स्ट्रोमैन आमने सामने आए। WWE रॉ में हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स:
रॉ टैग टीम चैंपियन शेमस और सिजेरो ने डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस पर अटैक किया
नाया जैक्स को हराकर साशा बैंक्स विमेंस चैंपियनशिप की नंबर 1 कंटैंडर बनीं
इलायस सैमसन ने आर ट्रुथ पर अटैक किया
ल्यूक गैलोज़, कार्ल एंडरसन और बिग कैस ने बिग शो और एंजो अमोरे पर हमला किया
नेविल को हराकर अकीरा टोजावा नए क्रूज़रवेट चैंपियन बने
ब्रे वायट ने फिन बैलर को शिकस्त दी
मिकी जेम्स ने विमेंस डिवीजन के मैच में एमा को हराया
जेसन जॉर्डन और हार्डी बॉयज़ ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज़ और मिज़टूराज को हराया
मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर, समोआ जो, ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर का आमना-सामना हुआ
Edited by Staff Editor