इस बार का WWE रॉ अमेरिका के रोड आईलैंड में हुआ। 18 दिसंबर की रॉ में फैंस को कई ऐसी चीजें देखने को मिली, जिसके बारे में उन्होंने सोचा नहीं होगा। हमने आपको पहले ही बताया था कि रोमन रेंस रॉ का हिस्सा नहीं होंगे और ऐसा ही हुआ। द शील्ड रोमन रेंस के बिना द बार और समोआ जो के खिलाफ उतरी। ब्रॉक लैसनर ने रॉ में आकर केन और स्ट्रोमैन पर अटैक किया और कर्ट एंगल ने रॉयल रम्बल के लिए यूनिवर्सल टाइटल मैच का एलान कर दिया है, जोकि एक ट्रिपल थ्रैट मैच होगा। वहीं विमेंस डिवीजन को लेकर भी स्टैफनी द्वारा बड़ा एलान किया गया है। WWE रॉ में हुए मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स:
कर्ट एंगल ने ब्रॉक लैसनर के रॉयल रम्बल पीपीवी के टाइटल मैच का एलान किया, लैसनर ने केन और स्ट्रोमैन को अपना शिकार बनाया
सैथ रॉलिंस ने सिंगल्स मैच में जेसन जॉर्डन को हराया, इस मैच में समोआ जो की दखल देखने को मिली
सैड्रिक एलैक्जेंडर ने ड्रू गुलक को मात दी और वो क्रूजरवेट चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर बन गए
असुका ने सिंगल्स मैच में एलिसा फॉक्स को हराकर अपने स्ट्रीक को जारी रखा
फिन बैलर और हीडियो इटामी ने 4 मैन टैग टीम मैच में मिज़टूराज के खिलाफ जीत हासिल की
रॉ टैग टीम चैंपियन द बार और समोआ जो ने सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़ और जेसन जॉर्डन को मात दी
द रिवाइवल टीम ने वापसी करते हुए हीथ स्लेटर और रायनो को हराया
इलायस ने एलान किया कि वो रॉयल रम्बल मैच में हिस्सा लेंगे
रॉ की कमिश्नर स्टैफनी मैकमैहन ने रिंग में आकर एलान किया कि 2018 में पहली बार विमेंस रॉयल रम्बल मैच होगा।
Edited by Staff Editor