इस हफ्ते का WWE रॉ डैनवर के पेप्सी सैंटर से लाइव हुआ। अमेरिका के लॉस वेगास में बीती रात एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान होटल के कमरे से एक आतंकवादी ने क्राउड पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी और इस हादसे में 35 से ज्यादा लोगों को जान गई और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। रॉ की शुरुआत लॉस वेगास हमले में मारे गए और घायल हुए लोगों को श्रद्धांजलि देकर हुई। रॉ का पूरा रोस्टर बाहर आया और उन्होंने हमले में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की। रॉ का शुरुआती मैच ब्रॉन स्ट्रोमैन और टैग टीम चैंपियन सैथ रॉलिंस के बीच हुआ। इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जीत हासिल की। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने मैच के बाद डीन एम्ब्रोज़ पर भी अटैक किया और उन्हें पावरस्लैम दिया। मेन इवेंट सैगमेंट में एंजो अमोरे बाहर आकर पिछले हफ्ते पूरे क्रूजरवेट डिवीजन द्वारा उन पर किए गए अटैक के बारे में बात करने लगे। लगातार दूसरे सभी स्टार्स ने उन्हें रिंग में घेर लिया। तभी कर्ट एंगल ने आकर एलान किया कि कलिस्टो पर क्रूजरवेट डिवीजन का हिस्सा होंगे। WWE रॉ में हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स:
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रॉ टैग टीम चैंपियन सैथ रॉलिंस के खिलाफ जीत हासिल की
द ड्रिफ्टर इलायस सैमसन ने टाइटस ओ नील को सिंगल्स मैच में हराया
मिकी जेम्स ने नाया जैक्स को डिसक्वालीफिकेशन के जरिए हराया
ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन ने मैट हार्डी और जेसन जॉर्डन को शिकस्त दी और टैग टीम मैच अपने नाम किया
डैना वॉरियर और रॉ विमेंस डिवीजन ने स्तन कैंसर से बचने वाली महिलाओं को चैंपियनशिप बेल्ट भेंट की
रोमन रेंस ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में द मिज़ पर डिसक्वालीफिकेशन के जरिए जीत दर्ज की
ब्रे वायट ने फिन बैलर को खास संदेश दिया
बेली और साशा बैंक्स ने टीम बनाकर एमा और एलिसा फॉक्स के खिलाफ जीत हासिल की
रॉ के मेन इवेंट में एंजो अमोरे ने अपनी बात रखी और कलिस्टो ने क्रूजरवेट डिवीजन में डैब्यू करते हुए एंजो की धुनाई की
रोमन रेंस लॉकर रूम में बैठे नजर आए, तभी उनके पास डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस आए और तीनों एक दूसरे को देखने लगे
Justice is calling...#RAW @WWERollins @WWERomanReigns @TheDeanAmbrose pic.twitter.com/LrvIevKG99
— WWE (@WWE) October 3, 2017