समरस्लैम के बाद हुई पहली रॉ काफी धमाकेदार रही और शायद ही फैंस शानदार पीपीवी के बाद रॉ के इससे बेहतर एपिसोड की उम्मीद नहीं कर सकते थे। शो की शुरूआत में जिस तरह ब्रॉन स्ट्रोमैन ने यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के ऊपर कहर बरपाया था, उसी से पता चल गया था कि आज का यह एपिसोड कितना धमाकेदार होने वाला है। रॉ में एक साल बाद वापसी की जॉन सीना और उन्होंने रोमन रेंस को कंफ्रंटेशन के लिए रिंग में बुलाया भी, लेकिन जिससे पहले फैंस इन दोनों के बीच कुछ होता, उससे पहले ही द मिज और समोआ जो ने सबकी पार्टी खराब की। हालांकि उसके बाद फैंस को रेंस और सीना को एक साथ टैग टीम में देखने का मौका मिला। इसके अलावा रॉ में फिन बैलर और जेसन जॉर्डन के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला और उसेक अलावा नए रॉ टैग टीम चैंपियन सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज के बीच भी शानदार टैग टीम मैच हुआ। शो के मेन इवेंट में रोमन रेंस और जॉन सीना की जोड़ी का सामना समोआ जो और द मिज के साथ हुआ और यह एक शानदार मैच था, जिसके दौरान रेंस और सीना के बीच बड़ी गलतफहमी हुई। WWE रॉ में हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स: ब्रॉक लैसनर को नो मर्सी के लिए उनका प्रतिद्वंदी मिला