हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि WWE इन यूरोप के दौरे पर है। ऐसे में WWE रॉ अमेरिका के किसी शहर से लाइव जाने की बजाय लंदन से टेलीकास्ट हुआ। इस बार का रॉ लंदन के O2 एरीना में हुआ। लंदन में हुए WWE रॉ की शुरुआत डीन एम्ब्रोज़ ने की, जहां उन्होंने एलान किया कि कर्ट एंगल की गैर मौजूदगी में वो जनरल मैनेजर की जिम्मेदारी संभालेंगे। इस दौरान द मिज़ भी वहां आ गए। फिर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन और उसके नंबर 1 कंटैंडर के बीच बहस हुई। जिसके बाद रॉ के कुछ मैचों का एलान किया गया। रॉ में आज रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने वापसी की। दोनों ही स्टार्स का कंधा चोटिल लग रहा था, रोमन रेंस ने ब्रॉन की चोट का फायदा उठाते हुए उन्हें बहुत बुरी तरह से मारा और हफ्तों पुराना अपना बदला लिया। शो के मेन इवेंट मैच में द मिज़ कमेंट्री पर थे और ब्रे वायट Vs डीन एम्ब्रोज़ का मैच हुआ। द मिज़ की दखल की वजह से डीन एम्ब्रोज़ को हार का मुंह देखना पड़ा। द मिज़ ने मैच के बाद कहा कि वो अगले WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनेंगे। WWE रॉ में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स : कर्ट एंगल की जगह डीन एम्ब्रोज़ को कार्यवाहक जनरल मैनेजर बनाया गया