रॉ की शुरुआत इस बार दिग्गज ब्रूनो सैमार्टिनो को श्रद्धांजलि के साथ हुई। हाल ही में इस रैसलिंग लैजेंड का निधन हुआ था। उसके अलावा रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का सैगमेंट देखने को मिला। ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल से पहले दोनों सुपरस्टार्स अपनी अपनी जीत को लेकर दावा कर रहे हैं। रॉ में पहली बार ओवंस और सैमी जेन का नया शो लॉन्च हुआ जिसके गेस्ट खुद कर्ट एंगल थे। इस शो के दौरान कर्ट की काफी बेइज्जती की गई जिसके बाद उन्होंने स्ट्रोमैन और लैश्ले के खिलाफ ओवंस-जेन का मैच रखा। फिन बैलर और सैथ रॉलिंस ने भी बतौर जोड़ी मिजटूराज के खिलाफ मैच लड़ा। रॉ का मेन इवेंट इस बार विमेंस डिवीजन का हुआ जिसमें 10 विमेंंस टैग टीम मैच हुआ। हालांकि इस मैच का अंत काफी रोमांचक हुआ क्योंकि रोंडा राउजी ने पूर्व विमेंस चैंपियन को आर्म दिया। WWE रॉ में हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स: ब्रूनो सैमार्टिनो को दी गई श्रद्धांजलि