समरस्लैम के बाद रॉ का धमाकेदार एपिसोड देखने को मिला। यूनिवर्सल चैंपियन बनने के 24 घंटे के अंदर रोमन रेंस ने इसे डिफेंड किया। जबकि शील्ड की वापसी को फैंस द्वारा पसंद किया गया। स्टेफनी मैकमैहन ने बड़ा फैसला लेते हुए कर्ट एंगल को छुट्टियों पर भेज दिया है। वहीं कुछ मैचों ने रॉ में धमाला मचाया लेकिन सबसे ज्यादा शील्ड को देखकर फैंस खुश हुए। नजर डालते है रॉ के सैगमेंट्स और हाइलाइट्स पर-
ओपनिंग सैगमेंट में रोमन रेंस और फिन बैलर का यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच बुक किया गया।
बॉली लैश्ले ने बैरन कॉर्बिन पर जबरदस्त जीत दर्ज की।
साशा बैक्स -बेली और एंबर मून को रायट स्क्वॉड के हाथों हार झेलनी पड़ी।
ट्रिपल एच ने साफ किया कि वो एक बार फिर से रिंग में उतरने को तैयार है। ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर में टेकर और ट्रिपल एच का मैच होगा।
डीन एम्ब्रोज ने वापसी के बाद पहल मैच लड़ा। डीन ने इस मैच में पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल डॉल्फ जिगलर को मात दी।
इलायस ने कर्ट हॉकिंस को मात दी। हॉकिंस की अब हार की स्ट्रीक 219 पहुंच गई है।
ऑथर्स ऑफ पेन ने टाइटस वर्ल्डवाइड पर जीत दर्ज की।
रोंडा राउजी की जीत के लिए स्टेफनी ने रॉ के विमेंस डिवीजन को रिंग साइड पर बुलाया था। रोंडा ने अपनी इस जीत को सभी विमेंस सुपरस्टार्स की जीत बताया। जिसके बाद रोंडा राउजी ने स्टेफनी को आर्म बार लगा दिया।
स्कॉट डॉसन ने बौ डैलास को हराया , जबकि दूसरे सिंग्लस मैच में डैश वाइल्डर ने कर्टिस एक्सल को मात दी।
स्टेफनी मैकमैहन ने कर्ट एंगल को छुट्टियों पर भेज दिया है और बैरन कॉर्बिन को एक्टिंग जनरल मैनेजर बना दिया है।
मेन इवेंट में रोमन रेंस और फिन बैलर का टाइटल के लिए मैच हुआ। रोमन रेंस ने इस मैच को जीता लिया। तभी स्ट्रोमैन अपना ब्रीफकेस कैश इन करनावे आ रहे थे। इस दौरान शील्ड की रीएंट्री हुई और सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज ने मिलकर स्ट्रोमैन को ट्रिपल पावरबॉम्ब दिया।
Edited by Staff Editor