मेन इवेंट में रोमन रेंस और फिन बैलर का टाइटल के लिए मैच हुआ। रोमन रेंस ने इस मैच को जीता लिया। तभी स्ट्रोमैन अपना ब्रीफकेस कैश इन करनावे आ रहे थे। इस दौरान शील्ड की रीएंट्री हुई और सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज ने मिलकर स्ट्रोमैन को ट्रिपल पावरबॉम्ब दिया।
Edited by Staff Editor