इस हफ्ते रॉ में हैल इन ए सैल के लिए कई सारे बिल्ड अप देखने को मिले। रोमन रेंस के लिए मैच तय किया गया जबकि रॉ विमेंस चैंपियनशिप भी तय कर दिया गया। पूर्व दिग्गज ने रॉ में शानदार वापसी की तो दूसरी तरफ फेमस सुपरस्टार ने एक एलान करके सभी को चौंका दिया। बॉबी लैश्ले जैसे बड़े सुपरस्टार ने हैंडीकैप मैच लड़ा। डीन एम्ब्रोज ने पूर्व चैंपियन पर अपना सारा गुस्सा निकाला। वहीं मेन इवेंट के लिए एक्टिंग जनरलर मैनेजर बैरन कॉर्बिन ने शानदार मैच का एलान तो किया था लेकिन मेव इवेंट में फैंस को सिर्फ शील्ड की पिटाई देखने को मिली। चलिए नजर डालते हैं रॉ के सभी सैगमेंट्स और हाइलाइट्स:
ओपनिंग सैगमेंट में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन की बहस देखने को मिली।
बैरन कॉर्बिन ने फिन बैलर को मात देकर अपना बदला लिया।
डैना ब्रूक और साशा बैंक्स के मैच में बैंक्स ने सबमिशन के जरिए ब्रूक को ढेर किया।
सैथ रॉलिंस ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए फिर से सुपरस्टार्स को ओपन चैलेंज किया। इस बार सैथ रॉलिंस का सामना करने के लिए केविन ओवंस ने कदम रखा। मैच काफी जबरदस्त हुआ लेकिन जीत रॉलिंस की हुई। हार के बाद ओवंस ने बड़ा एलान किया।
द रिवाइवल ने बी-टीम (बौ-डैलास और कर्टिस एक्सल) को हराया।
इलायस के सैगमेंट में ट्रिश स्ट्रेटस ने दस्तक दी और उन्हें थप्पड़ जड़ दिया।
नटालिया ने शानदार मैच में एलिसा फॉक्स को हराया।
बॉबी लैश्ले ने हैंडीकैप मैच में द एस्सेंशन को मात दी।
जिंदर महल को डीन एम्ब्रोज के हाथों बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा।
मेन इवेंट में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने टीम बनाकर डॉल्फ और ड्रू मैकाइंटायर के खिलाफ मैच लड़ा। हालांकि स्ट्रोमैन ने रेंस से टैग नहीं लिया जबकि स्ट्रोमैन ने ड्रू और डॉल्फ के साथ मिलकर रेंस की पिटाई की । रेंस के लिए डीन और सैथ बाहर आए लेकिन उन्हें मार खानी पड़ी।
Edited by Staff Editor