इस हफ्ते रॉ में हैल इन ए सैल के लिए कई सारे बिल्ड अप देखने को मिले। रोमन रेंस के लिए मैच तय किया गया जबकि रॉ विमेंस चैंपियनशिप भी तय कर दिया गया। पूर्व दिग्गज ने रॉ में शानदार वापसी की तो दूसरी तरफ फेमस सुपरस्टार ने एक एलान करके सभी को चौंका दिया। बॉबी लैश्ले जैसे बड़े सुपरस्टार ने हैंडीकैप मैच लड़ा। डीन एम्ब्रोज ने पूर्व चैंपियन पर अपना सारा गुस्सा निकाला। वहीं मेन इवेंट के लिए एक्टिंग जनरलर मैनेजर बैरन कॉर्बिन ने शानदार मैच का एलान तो किया था लेकिन मेव इवेंट में फैंस को सिर्फ शील्ड की पिटाई देखने को मिली। चलिए नजर डालते हैं रॉ के सभी सैगमेंट्स और हाइलाइट्स: ओपनिंग सैगमेंट में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन की बहस देखने को मिली।