WWE में सब कुछ काफी तेज़ी से नया दिख रहा है, एक तरफ गोल्डबर्ग की वापसी से रॉ की रेटिंग्स काफी ऊपर चली गई है, वहीं दूसरी ओर लोगों को ब्रॉक लैसनर की गोल्डबर्ग के साथ दुश्मनी भी अच्छी लग रही है। सर्वाइवर सीरीज़ में इन दोनों का बड़ा मैच होने वाला है, और सब यही सोच रहे हैं की यहाँ किसकी जीत होगी? इस मैच के अलावा भी इस पे पर व्यू में कुछ बड़े मैच होंगे। इन मैच में रॉ और स्मैकडाउन के बीच होने वाले ट्रेडिशनल मैच पर सबकी नज़र है। अभी दोनों ही शो से इसके लिए पूरी टीम नहीं बनी है, आज रॉ में इसके लिए कुछ अहम घोषणा हो सकती हैं। आइए देखते हैं इस बार रॉ के वीडियो रिज़ल्ट्स:
*सैथ रॉलिन्स सर्वाइवर सीरीज़ के लिए रॉ के मैंबर बने
*रिच स्वॉन और सिन कारा ने ब्रायन केड्रिक और नोआम डर को हराया
*ल्यूक गैलोस और कार्ल एंडरसन ने न्यू डे को हराया
*शाइनिंग स्टार्स ने गोल्डन ट्रुथ को हराकर सर्वाइवर सीरीज़ टैग टीम मैच के लिए क्वालिफ़ाय किया
*बेली, साशा बैंक्स और एलिशिया फॉक्स ने शार्लेट, डेना ब्रुक और नाया जैक्स को हराया
*सेमी ज़ेन ने रुसेव को हराया
*केविन ओवन्स ने सैथ रॉलिन्स, ब्रॉन स्ट्रोमन, रोमन रेन्स और क्रिस जैरीको को हराया
Edited by Staff Editor