Raw: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। रॉ (Raw) के इस एपिसोड में रेसलमेनिया (WrestleMania) के लिए कुछ नए मैच सामने आए। वहीं, कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने रोमन रेंस (Roman Reigns) को धमकी दी। साथ ही, रेड ब्रांड में कुछ बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।
WWE Raw की शुरूआत में ड्रू मैकइंटायर का सैगमेंट
- ड्रू मैकइंटायर ने प्रोमो देते हुए सैथ रॉलिंस द्वारा टैग टीम मैच लड़ने का चैलेंज स्वीकार करने को लेकर बात की। इसके बाद ड्रू ने सीएम पंक पर निशाना साधते हुए कहा कि वो उनकी वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। इसके साथ ही मैकइंटायर ने द रॉक की जमकर तारीफ की और कहा कि उनकी वजह से शो हाउसफुल हो रहे हैं और WWE को काफी फायदा हो रहा है। उन्होंने प्रोफेशनल रेसलिंग को रॉलिंस से बड़ा बताया और खुद के भविष्य में वर्ल्ड चैंपियन बनने का भी दावा किया। जल्द ही, सैथ रॉलिंस ने सैगमेंट में दखल देते हुए WrestleMania XL Night 1 के मेन इवेंट में टैग टीम मैच बुक होने का जिक्र किया। साथ ही, उन्होंने ड्रू मैकइंटायर को उनपर हमला करने का ऑफर दिया। हालांकि, ड्रू ने ऐसा नहीं किया और सैथ ने उन्हें डरपोक बताया। मैकइंटायर ने रॉलिंस को याद दिलाया कि उन्होंने उन्हें ब्लडलाइन पर ध्यान नहीं देने की सलाह दी थी। स्कॉटिश वॉरियर ने इस सलाह को सही बताते हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को भी ब्लडलाइन को इग्नोर करने के लिए कहा। इसके जवाब में सैथ रॉलिंस ने ड्रू मैकइंटायर को सीएम पंक से भी बुरा इंसान बताया। यही नहीं, रॉलिंस ने ड्रू को ब्लडलाइन की मदद से कोडी रोड्स & जे उसो के खिलाफ मिली जीत का जिक्र करते हुए उन्हें इस फैक्शन का अस्थायी मेंबर बताया। द आर्किटेक्ट ने कहा कि वो ब्लडलाइन को WrestleMania में उनके मैच में दखल देने नहीं देंगे। इसके साथ ही सैथ रॉलिंस ने टैग टीम मैच में द रॉक & रोमन रेंस को हराने के साथ-साथ ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ अपना टाइटल रिटेन करने का दावा किया। अंत में, रॉलिंस ने कहा कि उनके जिंदगी में ड्रू से बड़ी कई समस्याएं मौजूद हैं। यह चीज़ हील सुपरस्टार को पसंद नहीं आई और वो गुस्से में बैकस्टेज चले गए।
- चैड गेबल ने आईसी चैंपियन गुंथर से अपनी बेटी का बदला लेने की बात कही।
WWE Raw में बैकी लिंच vs लिव मॉर्गन
- WWE Raw में बैकी लिंच का लिव मॉर्गन के खिलाफ मैच देखने को मिला। यह जबरदस्त मुकाबला साबित हुआ और इस मैच में बैकी को लिव से काफी टक्कर मिली। अंत में, मॉर्गन ने टॉप रोप से लिंच को अपना बड़ा मूव देना चाहा। हालांकि, द मैन ने लिव मॉर्गन के मूव को काउंटर करने के बाद उन्हें मैनहैंडल स्लैम देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। मुकाबले के बाद रिया रिप्ली ने आकर बैकी लिंच को जीत की बधाई दी। जल्द ही, रिया ने खुद को बैकी से बेहतर बताते हुए WrestleMania में अपनी जीत का दावा किया। लिंच ने कहा कि जब दुनिया उनके साथ होती है तो वो अच्छा करती हैं लेकिन जब दुनिया उनके खिलाफ होती है तो उनसे और भी बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिलती है।
विजेता: बैकी लिंच।
- जनरल मैनेजर्स निक एल्डिस और एडम पीयर्स ने जजमेंट डे के WrestleMania XL में सिक्स-पैक लैडर मैच में टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करने का ऐलान किया। इस मुकाबले में शामिल होने के लिए टीमों को क्वालीफाइंग मैच जीतना होगा।
WWE Raw में कैंडिस लेरे & इंडी हार्टवेल vs मैक्सिन डुप्री & आईवी नाइल
- मैक्सिन डुप्री टैग टीम मैच शुरू होने के बाद इंडी हार्टवेल को कई किक्स जड़ने के साथ-साथ ड्रॉपकिक लगाती हुई दिखाई दीं। जल्द ही, कैंडिस ने डुप्री पर तंज कसते हुए उन्हें बेवकूफ बताया। इस वजह से मैक्सिन इमोशनल हो गईं और वो मैच छोड़कर जाने लगी। उसका फायदा उठाकर इंडी हार्टवेल ने उन्हें बिग बूट देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।
विजेता: कैंडिस लेरे & इंडी हार्टवेल।
- बैकस्टेज पता चला कि जजमेंट डे को सिक्स-पैक लैडर मैच में टाइटल डिफेंड करने के लिए बुक करने का आईडिया आर-ट्रुथ & द मिज़ का था। जल्द ही, ट्रुथ का प्रीस्ट के खिलाफ मैच बुक हो गया।
WWE Raw में कोडी रोड्स का इन-रिंग इंटरव्यू
- WWE Raw में माइकल कोल ने कोडी रोड्स का इन-रिंग इंटरव्यू लेते हुए कहा कि द रॉक बोर्ड ऑफ द डायरेक्टर्स होने के नाते उनके बॉस हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कोडी को रोमन रेंस के खिलाफ हारने के बाद उन्हें दोबारा चैंपियनशिप मैच नहीं मिलेगा। इसके जवाब में रोड्स ने कहा कि उन्हें अपने बॉस को थप्पड़ जड़कर अच्छा लगा। जल्द ही, कोल ने अमेरिकन नाइटमेयर से पूछा कि उन्होंने टैग टीम मैच स्वीकार करने का जोखिम क्यों उठाया और वो अपने पूर्व प्रतिद्वंदी सैथ रॉलिंस पर कैसे भरोसा कर सकते हैं। इसके जवाब में कोडी रोड्स ने जे उसो के साथ टीम बनाने का जिक्र करते हुए कहा कि लोग समय के साथ बदलते हैं। इसके बाद कोडी ने कहा कि उनकी स्टोरी फैंस की भी हैं और बताया कि फैंस, उनका परिवार उन्हें कहानी खत्म करते हुए देखना चाहते हैं। जल्द ही, अमेरिकन नाईटमेयर इस चीज़ को लेकर इमोशनल हो गए कि वो चैंपियन बनने के बाद अपने पिता को टाइटल नहीं दे पाएंगे। इसके बाद उन्होंने अपनी वाइफ ब्रांडी रोड्स का जिक्र करते हुए कहा कि वो बुरे वक्त में उनपर तंज कसा करती थीं। अंत में, कोडी रोड्स ने कहा कि हम अंतिम पारी में हैं और वो WrestleMania में रोमन रेंस को हराकर अपनी कहानी खत्म करेंगे।
WWE Raw में काबुकी वॉरियर्स vs शेना बैज़लर & ज़ोई स्टार्क (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
- ज़ोई स्टार्क ने ओस्का के साथ मिलकर इस चैंपियनशिप मैच की शुरूआत की। ज़ोई ने ओस्का को ड्रॉपकिक देकर पिन किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर दिया। इसके बाद शेना बैज़लर टैग लेकर रिंग में आ गईं और उन्होंने जापानी सुपरस्टार पर हमला करना शुरू कर दिया। जल्द ही, ओस्का ने फाइट बैक करने के बाद कायरी सेन को टैग दे दिया। थोड़ी देर बाद बैज़लर टैग लेकर रिंग में आईं और उन्होंने कायरी पर दबदबा बनाया। जल्द ही, ज़ोई ने रिंगसाइड पर मौजूद ओस्का & सेन पर डाइव लगाते हुए उन्हें धराशाई कर दिया। ब्रेक के बाद भी इन दोनों टीम्स के बीच जबरदस्त फाइट जारी रही। वहीं, अंत में ओस्का ने शेना बैज़लर को किक जड़ने के बाद कायरी सेन को टैग दिया। उन्होंने टॉप रोप से शेना को अपना फिनिशर देकर पिन करते हुए अपना टाइटल रन बरकरार रखा।
विजेता: काबुकी वॉरियर्स।
- एंड्राडे बैकस्टेज जजमेंट डे के पास गए और रिया रिप्ली ने उन्हें कहा कि डॉमिनिक मिस्टीरियो शो में मौजूद नहीं हैं और वो वापस आने के बाद उनसे जरूर बात करना चाहेंगे।
WWE Raw में डेमियन प्रीस्ट vs आर-ट्रुथ
- डेमियन प्रीस्ट ने रिंग में आते ही आर-ट्रुथ को पंच जड़ दिया। प्रीस्ट ने इस मुकाबले के दौरान ट्रुथ का बुरा हाल कर दिया और वो संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। हालांकि, तभी टॉमैसो चैम्पा & जॉनी गार्गानो उनका साथ देने के लिए रिंगसाइड पर आ गए। इसके बाद पूर्व 24/7 चैंपियन ने प्रीस्ट पर जबरदस्त हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर दी। आर-ट्रुथ ने ब्रेक के बाद डेमियन प्रीस्ट पर अपने चाइल्डहुड हीरो जॉन सीना के कई मूव्स लगाने के बाद उन्हें AA देकर पिन किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर दिया। जल्द ही, ट्रुथ ने प्रीस्ट को सीना के ही मूव STF में जकड़ लिया। अंत में, आर-ट्रुथ ने रिंगसाइड पर जजमेंट डे मेंबर्स और DIY के ब्रॉल को रोकने के लिए डाइव लगाई। इसके बाद वो जैसे ही रिंग में आए, डेमियन ने उन्हें साउथ ऑफ हैवन्स देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। मुकाबले के बाद रिंग में ब्रॉल जारी रहा और अंत में हील स्टार्स का पलड़ा भारी रहा।
विजेता: डेमियन प्रीस्ट।
WWE Raw में Jey Uso का सैगमेंट
- जे उसो ने कहा कि वो Raw में नई शुरूआत करने के लिए आए थे। जे ने आगे कहा कि इसके बावजूद भी ब्लडलाइन और जिमी उसो ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। जल्द ही, जे ने अपने भाई को WrestleMania XL में मैच के लिए चैलेंज करते हुए उनका बुरा हाल करने की धमकी दी।
- आईसी चैंपियन गुंथर ने अपने टाइटल रन के बारे में बात करके WrestleMania XL में गौंटलेट मैच के विजेता को हराने की धमकी दी।
WWE Raw के मेन इवेंट में आईसी चैंपियनशिप के नंबर वन चैलेंजर के लिए गौंटलेट मैच
- रिकोशे और जेडी मैकडॉना ने गौंटलेट मैच की शुरूआत की। मैच की शुरूआत होने के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स ने जबरदस्त परफॉर्मेंस देते हुए मुकाबले को धमाकेदार बनाया और दोनों ही हार मानने को तैयार नहीं थे। काफी संघर्ष के बाद रिकोशे को अंत में जेडी को शूटिंग स्टार प्रेस देने में कामयाबी मिल गई और उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को पिन करते हुए मैच से एलिमिनेट कर दिया।
इसके बाद ब्रॉन्सन रीड की मैच में एंट्री हुई और पूर्व आईसी चैंपियन ने हील सुपरस्टार के रिंग में आने से पहले ही उनपर जबरदस्त अटैक कर दिया। हालांकि, जल्द ही रीड ने मैच में कंट्रोल हासिल किया और टॉप रोप से रिकोशे को सुनामी देकर पिन करते हुए मैच से एलिमिनेट किया।
रिकोशे के एलिमिनेट होने के बाद सैमी ज़ेन ने मुकाबले में एंट्री की। ज़ेन ने रिंग में आने के बाद ब्रॉन्सन रीड को फाइट दी लेकिन रीड अपनी ताकत का इस्तेमाल करके उनपर दबदबा बनाने में कामयाब रहे। अंत में, सैमी ने ब्रॉन्सन को सनसेट फ्लिप पावरबॉम्ब देकर पिन करते हुए मुकाबले से बाहर कर दिया। एलिमिनेट होने के बावजूद भी पूर्व नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन ने ज़ेन पर हमला करने के बाद उन्हें टॉप रोप से सुनामी दिया।
इसके बाद शिंस्के नाकामुरा ने रिंग में आकर पूर्व ब्लडलाइन मेंबर को किशांसा देना चाहा लेकिन उन्हें इसमें कामयाबी नहीं मिली। शिंस्के ने इस पूरे मुकाबले में सैमी जे़न को जबरदस्त फाइट देना जारी रखा। हालांकि, अंत में सैमी ने नाकामुरा को हैलुवा किक देकर पिन करते हुए मैच से एलिमिनेट कर दिया।
चैड गेबल ने मुकाबले में आखिरी कम्पटीटर के रूप में एंट्री की और जल्द ही, उन्होंने सैमी ज़ेन को अपने सबमिशन में जकड़ लिया। सैमी रिंग के बाहर जाने के बाद खुद को इस सबमिशन से आजाद कर पाए। इस मुकाबले तक ज़ेन काफी थक गए लेकिन इसके बावजूद उन्होंने गेबल का डटकर सामना किया। वहीं, अल्फा अकादमी मेंबर इस मुकाबले के दौरान पूर्व आईसी चैंपियन को कई मौकों पर सबमिशन के जरिए हराने की नाकाम कोशिश करते हुए दिखाई दिए। इस मैच के अंत तक ये दोनों सुपरस्टार्स थककर चूर हो गए। वहीं, मुकाबले के अंतिम पलों सैमी ज़ेन ने चैड गेबल के एंकल लॉक को चालाकी से पिन में बदलते हुए मैच जीत लिया। सैमी के यह मैच जीतने के बाद सभी काफी शॉक हो गए। वहीं, गेबल काफी इमोशनल दिखाई दिए। इसके बाद ज़ेन उनसे गले मिले और तभी आईसी चैंपियन गुंथर रैंप पर दिखाई दिए।