WWE Raw रिजल्ट्स: Roman Reigns के भाई के बड़े मैच का ऐलान, वर्ल्ड चैंपियन पर खतरनाक हमला, फेमस स्टार की करारी हार

WWE Raw, Roman Reigns, Jey Uso, Gunther, Damian Priest, Nia Jax,
WWE Raw में कुछ जबरदस्त चीजें हुईं (Photo: Sk Wrestling Twitter, WWE.com)

WWE Raw Results (25 November 2024): WWE Raw का Survivor Series 2024 से पहले आखिरी एपिसोड देखने को मिला। रॉ (Raw) में इस हफ्ते रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाई के बड़े मैच का ऐलान हुआ। Survivor Series के लिए भी दो चैंपियनशिप मैच बुक किए गए। इसके अलावा वर्ल्ड चैंपियन पर खतरनाक हमला हुआ। साथ ही, मेन इवेंट में फेमस स्टार की करारी हार और नई चैंपियनशिप को इंट्रोड्यूस किए जाने समेत काफी कुछ हुआ। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।

WWE Raw की शुरूआत में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर का सैगमेंट

- इन-रिंग सैगमेंट में गुंथर से उनपर Raw के आखिरी एपिसोड में हुए हमले के बारे में पूछा गया। जेकी रेडमंड ने कहा कि कोडी रोड्स के खिलाफ मिली हार के बाद रिंग जनरल पहले जैसे कॉन्फिडेंट चैंपियन नहीं रहे। जल्द ही, डेमियन प्रीस्ट का सैगमेंट में दखल हुआ। डेमियन ने गुंथर से उनके खिलाफ Survivor Series में टाइटल डिफेंड करने के बारे में पूछा। प्रीस्ट के कहने पर जेकी ने रिंग जनरल को माइक दिया और वहां से चली गईं। डेमियन प्रीस्ट ने कहा कि गुंथर पहले जैसे नहीं रहे और ऐसा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप होल्ड करने के दवाब से हुआ है। इसके बाद डेमियन ने हील स्टार से Survivor Series में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने का दावा किया। गुंथर को गुस्सा आ गया और उन्होंने प्रीस्ट पर जबरदस्त हमला कर दिया। डेमियन प्रीस्ट ने फाइट बैक करते हुए रिंग जनरल की रिंग पोस्ट से टक्कर कराई और उन्हें कमेंट्री टेबल पर रेजर्स ऐज देकर धराशाई कर दिया।

- नेओमी बैकस्टेज विमेंस WarGames मैच में बेली जबकि इयो स्काई, कायरी सेन को 5वां मेंबर बनाना चाहती थीं। बियांका ब्लेयर को यह सुझाव पसंद नहीं आया और बहस देखने को मिली। जल्द ही, रिया रिप्ली ने आकर शांत रहने को कहा। बियांका, रिया से बातचीत के बाद एडवांटेज मैच की तैयारी करने चली गईं और आखिरी मेंबर ढूढ़ने का काम अपने साथियों पर छोड़ दिया।

WWE Raw में रे मिस्टीरियो-ड्रैगन ली vs क्रीड ब्रदर्स (टोर्नेडो टैग टीम मैच)

- रे मिस्टीरियो-ड्रैगन ली का टोर्नेडो टैग टीम मैच में क्रीड ब्रदर्स से सामना हुआ। इस मुकाबले में इन दोनों टीमों ने एक-दूसरे को अच्छी फाइट दी और सुपरस्टार्स बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दिए। अंत में, जूलियस क्रीड रेफरी से टकरा गए। इसका फायदा उठाकर चैड गेबल ने मिस्टीरियो के मास्क को उल्टा कर दिया। इसके बाद ब्रूटस क्रीड ने रे को रोलअप के जरिए पिन करके अपनी टीम को जीत दिला दी।

विजेता: क्रीड ब्रदर्स

- फिन बैलर बैकस्टेज बाकी जजमेंट डे मेंबर्स के साथ मिलकर प्लान बनाते हुए दिखाई दिए। इस दौरान आर-ट्रुथ भी नज़र आए और बैलर ने ट्रुथ को उनसे दूर रहने की धमकी दी।

WWE Raw में ब्रॉन ब्रेकर vs लुडविग काइजर

- ब्रॉन ब्रेकर मैच में लुडविग काइजर की हालत खराब करते हुए दिखाई दिए। लुडविग भी हार मानने को तैयार नहीं थे और वो ब्रॉन को टक्कर देने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए। अंत में, शेमस ने आकर काइजर पर अटैक किया और रेफरी ने इसका DQ के जरिए अंत कर दिया। मुकाबले के बाद तीनों सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल देखने को मिला। इसके बाद एडम पीयर्स वहां आ गए और उन्होंने गुस्से में आकर Survivor Series के लिए ब्रॉन ब्रेकर vs लुडविग काइजर vs शेमस का ट्रिपल थ्रेट आईसी चैंपियनशिप मैच बुक कर दिया।

विजेता: DQ से लुडविग काइजर की जीत

- सैमी ज़ेन और द उसोज़ ने बैकस्टेज इंटरव्यू में सीएम पंक के उनकी टीम का 5वां मेंबर बनने को लेकर बात की। इस दौरान पता चला कि SmackDown में रोमन रेंस और सीएम पंक बातचीत करेंगे। वहीं, रोमन रेंस के भाई जे उसो के WWE SmackDown में जेकब फाटू के खिलाफ मेंस WarGames एडवांटेज मैच होने के बारे में पता चला और जे ने इसे जीतने का दावा किया।

WWE Raw में फिन बैलर-जेडी मैकडॉना vs वॉर रेडर्स (वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

- फिन बैलर-जेडी मैकडॉना ने वॉर रेडर्स के खिलाफ मैच में अपनी वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की। इस मुकाबले में फिन-जेडी ने बेहतरीन टीम वर्क दिखाया। वहीं, वॉर रेडर्स शानदार परफॉर्मेंस देकर मैच जीतने के काफी करीब आ गए। हालांकि, इसके बाद डॉमिनिक मिस्टीरियो-कार्लिटो ने आकर मैच में दखल देते हुए वॉर रेडर्स को जीत हासिल करने से रोका। रेफरी ने डॉमिनिक-कार्लिटो को वहां से जाने का आदेश दिया। हालांकि, तब तक काफी देर हो चुकी थी और फिन बैलर ने वॉर रेडर्स के आईवार पर अटैक कर दिया। जल्द ही, जेडी ने आईवार को पिन करके अपनी टीम को जीत दिला दी।

विजेता: फिन बैलर-जेडी मैकडॉना

- न्यू डे अगले हफ्ते अपनी टीम की 10वीं सालगिरह पूरी होने को लेकर बैकस्टेज खुशी जताती हुई दिखाई दी।

WWE Raw में न्यू डे vs अल्फा अकादमी

- न्यू डे का टैग टीम मैच में अल्फा अकादमी से आमना-सामना हुआ। इस मुकाबले में न्यू डे मेंबर्स कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स के बीच तालमेल की कमी देखने को मिली। इसका फायदा अल्फा अकादमी को मिला और वो न्यू डे पर कंट्रोल हासिल करने में कामयाब रहें। अंत में, अल्फा अकादमी के अकीरा टोज़ावा ने न्यू डे के ज़ेवियर को अपना मूव देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।

विजेता: अल्फा अकादमी

- हार के बाद कोफी किंग्सटन और वुड्स के बीच जमकर बहस देखने को मिली। इस दौरान इन दोनों ने एक-दूसरे पर काफी तंज कसा। कोफी ने ज़ेवियर वुड्स को कहा कि वो उतने बेहतरीन नहीं हैं इसलिए उनके और बिग ई की तरह वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाए। वहीं, वुड्स ने किंग्सटन के ब्रॉक लैसनर के हाथों 6 सेकेंड में WWE चैंपियनशिप गंवाने का जिक्र किया।

- द मिज़ ने फाइनल टेस्टामेंट को Wyatt Sick6 के आने के बारे में बताया। जल्द ही, वो सभी स्कार्लेट को अकेले छोड़कर चले गए। इसके बाद स्कार्लेट के पास निकी क्रॉस दिखाई दीं। जब कैरियन क्रॉस वापस आए तो स्कार्लेट काफी डरी हुई थीं।

- पता चला कि एडम पीयर्स ने रिंग में कुछ समय पहले विमेंस आईसी चैंपियनशिप को इंट्रोड्यूस किया था। पहले विजेता के लिए अगले हफ्ते Raw से टूर्नामेंट की शुरूआत होगी।

- नाया जैक्स ने बैकस्टेज अपने साथियों के सामने विमेंस WarGames मैच जीतने का दावा किया।

- सोलो सिकोआ ने वीडियो पैकेज के जरिए असली ब्लडलाइन को मेंस WarGames मैच को लेकर धमकी भरा संदेश दिया।

WWE Raw के मेन इवेंट में बियांका ब्लेयर vs नाया जैक्स (विमेंस WarGames एडवांटेज मैच)

- बियांका ब्लेयर का WWE Raw के मेन इवेंट में नाया जैक्स से सामना हुआ। बियांका और नाया के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला और इन दोनों ने विमेंस WarGames मैच के लिए एडवांटेज पाने के लिए अपना सबकुछ झोंक दिया। वहीं, अंत में नाया जैक्स ने बियांका ब्लेयर को कमेंट्री टेबल पर समोअन ड्रॉप हिट किया और जल्द ही उनकी स्टील स्टेप्स से टक्कर करा दी। इसके बाद बेली वहां आ गईं और उन्होंने नाया पर अटैक कर दिया। इसका फायदा उठाकर बियांका ने जैक्स को टॉप रोप से 450 स्प्लैश देकर अपनी टीम के लिए एडवांटेज हासिल कर लिया।

विजेता: बियांका ब्लेयर

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications