WWE Raw रिजल्ट्स: Cody Rhodes ने बवाल मचाते हुए The Rock और Roman Reigns को दी धमकी, पूर्व चैंपियन की लूजिंग स्ट्रीक का हुआ अंत 

WWE Raw में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं
WWE Raw में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं

Raw: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। रॉ (Raw) के इस एपिसोड में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने बवाल मचाते हुए द रॉक (The Rock) और रोमन रेंस (Roman Reigns) को धमकी दी। इसके अलावा वर्ल्ड चैंपियनशिप स्टोरीलाइन आगे बढ़ाई गई। साथ ही, कुछ पूर्व चैंपियन की लूजिंग स्ट्रीक का अंत हुआ। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।

WWE Raw की शुरूआत में रिया रिप्ली का सैगमेंट

- डॉमिनिक मिस्टीरियो ने प्रोमो देते हुए विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली का स्वागत किया। रिया ने रिंग में आने के बाद नाया जैक्स के खिलाफ मैच में अपना टाइटल रिटेन करने को लेकर बात की। जल्द ही, बैकी लिंच ने सैगमेंट में दखल देते हुए WrestleMania में रिप्ली के खिलाफ होने जा रहे विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच का जिक्र किया। बैकी ने Elimination Chamber में नाया के खिलाफ टाइटल रिटेन करने के लिए उनकी तारीफ की। इसके बाद लिंच ने रिया रिप्ली पर तंज कसते हुए कहा कि वो WrestleMania में अपने परिवार के सामने टाइटल हार जाएंगी। जब डॉमिनिक मिस्टीरियो ने द मैन का विरोध करना चाहा तो उन्होंने हील सुपरस्टार का बुरा हाल करने की धमकी दे दी। इसके बाद रिया रिप्ली ने डॉमिनिक का सपोर्ट करते हुए खुद को बैकी लिंच से बेहतर बताया। जल्द ही, नाया जैक्स ने आकर बैकी पर जबरदस्त हमला कर दिया। इसके बाद ऑफिशियल्स ने आकर लिंच को जैक्स के हमले से बचाया।

- नाया जैक्स ने बैकस्टेज दिए इंटरव्यू में कहा कि बैकी लिंच उनके खिलाफ हार गईं थीं और वो WrestleMania में विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच मिलना डिजर्व नहीं करती हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिव मॉर्गन के खिलाफ मैच में अपनी जीत का दावा किया।

WWE Raw में सैमी ज़ेन vs शिंस्के नाकामुरा

- सैमी ज़ेन का शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ रीमैच देखने को मिला। इस मुकाबले में शिंस्के ने सैमी को काफी टक्कर दी और वो उनपर खतरनाक हमला करते हुए दिखाई दिए थे। इस वजह से मुकाबले में कुछ मौकों पर ज़ेन की हालत काफी खराब हो गई थी। हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी और अंत में नाकामुरा को दो हैलुवा किक देने के बाद पिन करते हुए अपनी पिछली हार का बदला ले लिया। इस जीत के साथ ही सैमी ज़ेन की लूजिंग स्ट्रीक का अंत हो गया।

विजेता: सैमी ज़ेन।

WWE Raw में चेल्सी ग्रीन vs राकेल रॉड्रिगेज़

- चेल्सी ग्रीन पिछले हफ्ते बैटल रॉयल मैच में मिली हार और इस मुकाबले में राकेल रॉड्रिगेज़ को शामिल किए जाने की वजह से नाखुश थीं। ग्रीन ने राकेल को Elimination Chamber मैच में मिली हार का जिक्र करके उन्हें लूजर बताया। जल्द ही, रॉड्रिगेज़ ने वहां आकर मैच की शुरूआत की और चेल्सी ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद राकेल रॉड्रिगेज़ ने ग्रीन को क्लोथ्सलाइन देने के बाद दो फॉलवे स्लैम देकर बवाल मचा दिया। अंत में, राकेल रॉड्रिगेज़ ने चेल्सी ग्रीन को अपना फिनिशर देते हुए मैच जीत लिया।

विजेता: राकेल रॉड्रिगेज़।

- सैमी ज़ेन की बैकस्टेज इम्पीरियम से मुलाकात हुई और इस दौरान गुंथर उनपर हंसते हुए दिखाई दिए।

- कोडी रोड्स ने बैकस्टेज कहा कि उन्हें उम्मीद है कि द रॉक SmackDown में उनके चैलेंज का जवाब देंगे। साथ ही, उन्होंने ग्रेसन वॉलर के खिलाफ जीत का दावा किया।

WWE Raw में आईसी चैंपियन Gunther का सैगमेंट

- गुंथर ने पिछले हफ्ते Raw में जे उसो के खिलाफ अपने आईसी टाइटल डिफेंस को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने जे की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने लगभग उनसे टाइटल जीत लिया था। जल्द ही, उन्होंने इम्पीरियम के न्यू डे के खिलाफ जीत का दावा किया। इसके बाद गुंथर ने पूछा कि उनका इस साल WrestleMania में चैलेंजर कौन होने वाला है। जल्द ही, जजमेंट डे का दखल देखने को मिला और डेमियन प्रीस्ट ने कहा कि वो लोग आईसी चैंपियनशिप को भी अपने फैक्शन का हिस्सा बनाना चाहते हैं। इसके बाद गुंथर ने पूछा कि जजमेंट डे से कौन उन्हें चैलेंज करने वाला है। डॉमिनिक मिस्टीरियो ने आगे आकर कहा कि आईसी चैंपियनशिप उन लोगों के पास होना चाहिए। जल्द ही, गुंथर ने डॉमिनिक को धक्का दे दिया। इससे डेमियन प्रीस्ट को गुस्सा आ गया लेकिन उनके साथियों ने उन्हें फाइट करने से रोक दिया।

WWE Raw में इम्पीरियम vs न्यू डे (स्ट्रीट फाइट मैच)

- इम्पीरियम ने न्यू डे के एंट्री के वक्त ही उनपर जबरदस्त हमला कर दिया और दोनों टीमों के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला। इसके बाद मैच में भी इन दोनों टीमों के बीच काफी खतरनाक फाइट देखने को मिली और हथियारों का जमकर इस्तेमाल हुआ। वहीं, इस मुकाबले के अंतिम पलों में जियोवानी विंची ने कोफी किंग्सटन की टेबल से टक्कर करा दी और लुडविग काइज़र ने जेवियर वुड्स की स्टील चेयर से टक्कर कराने के बाद उन्हें पिन करते हुए मैच जीत लिया।

विजेता: इम्पीरियम।

- बैकस्टेज चैड गेबल ने एडम पीयर्स से मुलाकात करते हुए कहा कि वो उनकी बेटी को रूलाने का आईसी चैंपियन गुंथर से बदला लेना चाहते हैं।

WWE Raw में ज़ोई स्टार्क & शेना बैज़लर vs इंडी हार्टवेल & कैंडिस लेरे

- कैंडिस लेरे ने इस टैग टीम मैच की शुरूआत में ज़ोई स्टार्क & शेना बैज़लर को जरूर टक्कर दी लेकिन जल्द ही, इस हील टीम ने मैच में अपना दबदबा बना लिया। थोड़ी देर बाद लेरे ने इंडी हार्टवेल को टैग दे दिया। वहीं, स्टार्क और शेना ने चुपके से टैग एक्सचेंज किया। जल्द ही, इंडी ने ज़ोई को स्पाइनबस्टर दिया और बैज़लर ने हार्टवेल को सबमिशन में जकड़कर अपनी टीम को जीत दिला दी।

विजेता: ज़ोई स्टार्क & शेना बैज़लर।

WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर का सैगमेंट

- ड्रू मैकइंटायर ने फैंस को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके कारण ही WrestleMania में ड्रू vs सैथ रॉलिंस मैच होने जा रहा है। मैकइंटायर ने खुलासा किया कि उनके डॉक्टर्स के हिसाब से वो ईयरड्रम में चोट लगने की वजह से WrestleMania का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। स्कॉटिश वॉरियर ने कहा कि वो जरूर इस इवेंट का हिस्सा बनेंगे और वो सीएम पंक नहीं हैं। जल्द ही, ड्रू मैकइंटायर ने सैथ रॉलिंस को रिंग में बुलाया। सैथ ने उनके खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने के लिए ड्रू को बधाई दी और कहा कि उनके पास WrestleMania में लाइव ऑडियंस के सामने वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका होगा। जल्द ही, रॉलिंस ने कहा कि स्कॉटिश वॉरियर का सपना पूरा करने के रास्ते में वो खड़े हैं। इसके बाद ड्रू मैकइंटायर ने सैथ से ब्लडलाइन स्टोरीलाइन में शामिल होने का कारण पूछा और उन्हें इस स्टोरीलाइन से दूर होने की सलाह दी। सैथ रॉलिंस ने स्कॉटिश वॉरियर की बातों से सहमति जताई। उन्होंने कहा कि ब्लडलाइन उनके चोटिल होने का फायदा उठा सकते हैं और इससे ड्रू को उन्हें हराने में आसानी हो सकती है। इसके बाद रॉलिंस ने अपनी बेटी का जिक्र करते हुए कहा कि वर्ल्ड चैंपियन होना और ब्लडलाइन के दबदबे को समाप्त करना कितना जरूरी है। सैथ ने आगे कहा कि अगर वो पूरी तरह फिट होते हैं तो ब्ल्डलाइन के डॉमिनेंस का अंत हो सकता है और इंडस्ट्री का भविष्य बेहतर हो सकता है।

WWE Raw में नाया जैक्स vs लिव मॉर्गन

- लिव मॉर्गन ने मैच शुरू होते ही नाया जैक्स पर जबरदस्त हमला कर दिया। जल्द ही, नाया ने फाइट बैक करते हुए लिव की हालत खराब कर दी। थोड़ी देर बाद जैक्स ने मॉर्गन के सिर की टर्नबकल से टक्कर करा दी। इसके बाद लिव मॉर्गन ने खुद को नाया जैक्स के मूव से बचाने के बाद रिंग के बाहर उनपर डाइव लगा दी। वहीं, मुकाबले के अंतिम पलों में बैकी लिंच ने आकर नाया पर अटैक कर दिया। इस वजह से मुकाबले का बिना किसी नतीजे के अंत हो गया।

विजेता: मैच नो कॉन्टेस्ट में समाप्त हुआ।

- ग्रेसन वॉलर ने कोडी रोड्स के खिलाफ मैच को लेकर बात की और दावा किया कि उन्होंने Elimination Chamber में ऑस्टिन थ्योरी को बचाने की कोशिश की। यह सुनकर थ्योरी हैरान रह गए।

- एडम पीयर्स ने बैकी लिंच की मांग के बाद उनका अगले हफ्ते नाया जैक्स के खिलाफ मैच बुक कर दिया। जल्द ही, लिव मॉर्गन ने आकर बैकी के उनके मैच में दखल देने को लेकर निराशा जाहिर की।

- जे उसो बैकस्टेज जिमी के कारण मिली हार को लेकर बात करते हुए दिखाई दिए। जल्द ही, ड्रू मैकइंटायर ने आकर उनपर तंज कसा और इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल की शुरूआत हो गई जिसे ऑफिशियल्स ने आकर रोका।

WWE Raw के मेन इवेंट में कोडी रोड्स vs ग्रेसन वॉलर

- ग्रेसन वॉलर ने मैच की शुरूआत में कोडी रोड्स पर दबदबा बनाया। इस मैच के दौरान ऑस्टिन थ्योरी रिंगसाइड पर मौजूद थे। थोड़ी देर बाद कोडी ने मैच में वापसी की और वॉलर को रिंग के बाहर किया। ब्रेक के बाद ग्रेसन ने एक बार फिर अमेरिकन नाईटमेयर पर दबदबा बना लिया। जल्द ही, कोडी रोड्स ने ग्रेसन वॉलर को स्लैम दिया और रोप्स से उन्हें अपना मूव देकर पिनफॉल के जरिए जीत हासिल करने की नाकाम कोशिश की। इसके बाद रोड्स ने मैच में दखल देने के लिए ऑस्टिन थ्योरी पर डाइव लगा दी। अंत में, कोडी ने ग्रेसन को कोडी कटर देने के बाद क्रॉस रोड्स देकर शानदार जीत दर्ज की। मुकाबले के बाद पॉल हेमन एरीना में नज़र आए और रोड्स स्टील चेयर लेकर आ गए। इसके बाद रोड्स ने द ब्लडलाइन को बाहर आने के लिए कहा और हेमन ने बताया कि आज Raw में ब्ल्डलाइन की तरफ से केवल वो मौजूद हैं। द ब्लडलाइन के स्पेशल काउंसिल ने कहा कि रोमन रेंस के ऑर्डर के अनुसार उन्हें द रॉक के खिलाफ मैच नहीं मिलेगा। पॉल हेमन ने कोडी रोड्स को द रॉक को चैलेंज नहीं करने के लिए कहा। इसके बाद कोडी ने खुलासा किया कि वो रॉक के फैन हैं इसलिए उन्होंने मीडिया में उनकी बेइज्जती नहीं की। जल्द ही, पॉल हेमन और सिक्योरिटी गार्ड्स एप्रन पर आ गए लेकिन बेबीफेस स्टार ने उन्हें रिंग में आने की इजाजत नहीं दी। इसके बावजूद वो लोग रिंग में आ गए और कोडी रोड्स ने गार्ड्स पर हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर दी। इसके बाद पॉल हेमन ने रोमन रेंस और द रॉक को कॉल लगाया। अमेरिकन नाईटमेयर ने इसका जवाब देते हुए कहा कि ब्लडलाइन उनका शिकार नहीं कर रही बल्कि वो ब्लडलाइन का शिकार कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने एक बार फिर सिक्योरिटी पर हमला किया और उन्हें रिंग के बाहर कर दिया।

विजेता: कोडी रोड्स।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now