WWE Raw Results (31 March 2025): WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। Raw में रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाई पर जानलेवा हमला हुआ। इसके अलावा टॉप स्टार ने आखिरकार जॉन सीना (John Cena) से बदला ले लिया। वहीं, मौजूदा चैंपियन को रेड ब्रांड में करारी हार मिली। इन सब चीजों के अलावा भी शो में काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।
WWE Raw (31 मार्च 2025) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:
- जॉन सीना-कोडी रोड्स का एक बार फिर सैगमेंट देखने को मिला। कोडी ने जॉन से बदलने और क्राउड के खिलाफ जाने का कारण पूछा। सीना ने रोड्स के प्रोटेक्टेड होने के बारे में बात करते हुए उन्हें बर्बाद करने की धमकी दी। सीनेशन लीडर ने उनपर टैलेंट को बर्बाद करने के आरोप का जवाब देते हुए खुद को टैलेंट बताया और कहा कि वो साधारण रेसलर को बर्बाद करते हैं। जॉन सीना ने आगे कहा कि कोडी रोड्स उनकी सफलता का इस्तेमाल करके करियर में शिखर पर पहुंचे हैं। सीना ने कोडी को उनका ड्राइवर बताते हुए कहा कि कंपनी ने उनकी महानता को देखते हुए रोड्स को बड़ा स्टार बना दिया। जॉन ने आगे कहा कि कोडी रोड्स उन्हें टाइटल के साथ बिल्कुल बेकार लगते हैं।
जॉन सीना ने यह भी दावा किया कि कोडी उनसे सभी सीक्रेट चुराने के बावजूद अभी भी साधारण हैं। जॉन ने कहा कि रोड्स सालों से अपनी असली पहचान छुपा रहे हैं और वो अब पसंदीदा रेसलर्स के मिश्रण के रूप में खुद को पेश कर रहे हैं। सीना ने यह भी कहा कि कोडी रोड्स अच्छे कपड़े पहनकर फैंस को बेवकूफ बनाते आए हैं और उनकी टैटू का जिक्र करके उन्हें फैन बता दिया। जॉन ने दावा किया कि वो WWE WrestleMania में चैंपियन बन जाएंगे जबकि कोडी को टॉय टाइटल खरीदना होगा।
कोडी ने सीना को कंपनी द्वारा बनाए जाने का जिक्र किया। इसके अलावा रोड्स ने हॉलीवुड जाने और द रॉक के हाथों बिकने को लेकर जॉन पर तंज कसा। जवाब में जॉन सीना ने खुद के काफी मेहनती होने और एम्पायर खड़े करने का जिक्र किया। जॉन ने कोडी पर बच्चों के पैसे चुराने के आरोप लगाए। जब सीना जाने लगे तो रोड्स ने उन्हें रोका। इसके बाद दिग्गज ने आकर कोडी रोड्स पर अटैक करना चाहा लेकिन कोडी ने उन्हें क्रॉस रोड्स देकर धराशाई करते हुए अपना बदला ले लिया।
- टायलर बेट ने WWE में वापसी करके पीट डन के साथ मिलकर न्यू डे के खिलाफ मैच लड़ा। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच अच्छी फाइट हुई और अंत में न्यू डे ने डन को डबल टीम मूव देते हुए जीत हासिल कर ली। न्यू डे ने मुकाबले के बाद इंटरव्यू में वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच की मांग की और मौजूदा चैंपियंस वॉर रेडर्स ने आकर उन्हें कंफ्रंट किया।
- जिमी उसो ने बैकस्टेज जे उसो को मोटिवेट किया और गुंथर को हराने की बात कही।
- जिमी उसो ने सिंगल्स मैच में गुंथर को टक्कर देने की पूरी कोशिश की। वहीं, रिंग जनरल, जिमी की हालत खराब करते हुए दिखाई दिए। अंत में रिंग जनरल ने बिग जिम को सबमिशन में जकड़कर जीत हासिल की। मुकाबले के बाद अपने भाई को बचाने जे उसो आ गए। गुंथर पीछे हट गए लेकिन उन्होंने थोड़ी देर बाद द उसोज़ पर अटैक कर दिया और सिक्योरिटी गार्ड्स भी हील स्टार को रोक नहीं पाई। रिंग जनरल ने जे उसो को रोप्स में बांध दिया। गुंथर ने रोमन रेंस के भाई जिमी उसो पर जानलेवा हमला करके उन्हें लहूलुहान कर दिया और वो जे को चिढ़ाते हुए दिखाई दिए।
- फिन बैलर ने बैकस्टेज जजमेंट डे मेंबर्स के सामने आईसी टाइटल को ग्रुप में लाने की बात कही।
- पेंटा-ब्रॉन ब्रेकर का टैग टीम मैच में फिन बैलर-डॉमिनिक मिस्टीरियो से सामना हुआ। पेंटा-ब्रॉन ने मुकाबले में टीम के रूप में अच्छा काम किया और ऐसा लगा कि वो जीत सकते हैं। हालांकि, ब्रेकर ने अंत में पेंटा को गलती से स्पीयर दे दिया। हील स्टार्स ने इसका फायदा उठाकर ब्रॉन ब्रेकर की हालत खराब की। जल्द ही, फिन बैलर ने पेंटा को कू डी ग्रा देकर जीत हासिल कर ली। देखा जाए तो यह WWE आईसी चैंपियन ब्रॉन की करारी हार है। वहीं, पेंटा के पिन ना होने की स्ट्रीक का भी अंत हो चुका है।
- चैड गेबल ने खुद के बीमार होने का जिक्र करके कहा कि वो अगले हफ्ते मैच नहीं लड़ पाएंगे। जब एडम पीयर्स ने बताया कि WWE Raw का अगला एपिसोड चैड के होमटाउन मिनेपोलिस में होने वाला है तो गेबल ने कहा कि वो शो तक ठीक हो जाएंगे। पीयर्स ने जवाब दिया कि उन्होंने एल ग्रांडे अमेरिकानो का मैच पहले ही बुक कर दिया है। जल्द ही, चैड ने अल्फा अकादमी से सामना होने पर उनपर तंज कसा।
- पेंटा उन्हें स्पीयर दिए जाने को लेकर बैकस्टेज ब्रॉन ब्रेकर पर गुस्सा करते हुए दिखाई दिए।
- एजे स्टाइल्स और लोगन पॉल के बीच सैगमेंट देखने को मिला। एजे द्वारा मैच की पेशकश किए जाने के बाद लोगन ने WWE WrestleMania में मुकाबला लड़ने की बात कही। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल भी हुआ और पॉल ने एजे को पॉल्वराइजर देकर धराशाई कर दिया। इन दोनों सुपरस्टार्स के मैच को WrestleMania के लिए ऑफिशियल कर दिया गया है।
- लायरा वैल्किरिया ने बैकस्टेज इंटरव्यू के दौरान कहा कि वो अगले हफ्ते WWE Raw में बेली के खिलाफ अपने विमेंस आईसी टाइटल को डिफेंड करेंगी।
- फिन बैलर जीत के बाद खुश थे और अपने साथियों के सामने कहा कि वो एडम पीयर्स से ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ आईसी टाइटल मैच बुक कराएंगे। बैलर के जाने के बाद लिव मॉर्गन ने कहा कि डॉमिनिक मिस्टीरियो ने भी फिन जितनी मेहनत की है और वो आईसी चैंपियनशिप मैच को लेकर एडम पीयर्स से बात करेंगी।
- WWE Raw के मेन इवेंट में इयो स्काई ने रिया रिप्ली के खिलाफ विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप डिफेंड की और बियांका ब्लेयर इस मुकाबले की गेस्ट रेफरी थीं। इस मुकाबले में रिया और इयो के बीच कांटे का मुकाबला हुआ। हालांकि, बियांका ने खुद पर स्काई द्वारा गलती से हुए अटैक के बाद मुकाबले का डबल DQ से अंत कर दिया। रिया रिप्ली को यह चीज पसंद नहीं आई और उन्होंने ब्लेयर पर अटैक करते हुए ब्रॉल शुरू कर दिया। जल्द ही, इयो स्काई दोनों पर डाइव लगाकर ब्रॉल में शामिल हो गईं। थोड़ी देर बाद रिया रिप्ली ने रिंग में इयो और बियांका ब्लेयर को रिप्टाइड दिया। अंत में, रिया ने बियांका को टॉप रोप से रिप्टाइड देते हुए बवाल मचा दिया।