WWE Raw रिजल्ट्स: Roman Reigns को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, Royal Rumble मैच में दिग्गज एंट्री लेकर करेगा धमाल

WWE Raw का एपिसोड बहुत जबरदस्त था
WWE Raw का एपिसोड बहुत जबरदस्त था

WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी अच्छा रहा। इस एपिसोड में कुछ जबरदस्त मैच देखने को मिले और सैगमेंट्स द्वारा स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया गया। WWE ने शो की शुरुआत शानदार तरीके से की और मेन इवेंट भी तगड़ा साबित हुआ। खैर, इस आर्टिकल में हम WWE Raw के एपिसोड के नतीजों को लेकर बात करेंगे।

Ad

- WWE Raw में द ब्लडलाइन का सैगमेंट

WWE Raw की शुरुआत द ब्लडलाइन के प्रोमो सैगमेंट से हुई। उसोज़ ने केविन ओवेंस पर अटैक करने को लेकर बात की और बाद में बताया कि Raw की 30वीं सालगिरह पर ब्लडलाइन के हर जनरेशन के सुपरस्टार्स आएंगे। बाद में द उसोज़ ने जजमेंट डे को लेकर बात की और फिर इस हील फैक्शन ने आकर उन्हें कंफ्रंट किया। जजमेंट डे ने दावा किया कि वो Raw टैग टीम टाइटल्स को ब्रांड में वापस लेकर आएंगे। डॉमिनिक मिस्टीरियो ने प्रोमो कट करते हुए सोलो सिकोआ की बेइज्जती की। सोलो उन्हें घूरने लगे और इतनी देर में रिया रिप्ली ने उन्हें कंफ्रंट किया। डॉमिनिक ने उनपर हमला किया और फिर ब्रॉल हुआ। यहां सोलो और रिया का फिर कंफ्रंटेशन हुआ। मुस्तफा अली ने आकर सिकोआ पर हमला किया। बाद में दोनों के बीच सिंगल्स मैच की शुरुआत हुई। रोमन रेंस का अगले हफ्ते का सैगमेंट शानदार रह सकता है।

Ad

- सोलो सिकोआ vs मुस्तफा अली

यह मैच उतना खास नहीं रहा। मैच में सिकोआ ने लगातार डॉमिनेट किया और तगड़े मूव्स का उपयोग किया। बीच में मुस्तफा ने अच्छा काम करने की कोशिश की। द उसोज़ ने एंट्री की और उन्हें संभालने के लिए केविन ओवेंस आए। उसोज़ और ओवेंस के बीच रिंगसाइड पर ब्रॉल हुआ और सोलो का ध्यान भटक गया। अली ने सिकोआ पर टोर्नेडो डीडीटी मूव लगाया और पिन किया। हालांकि, पूर्व NXT स्टार ने किकआउट किया और फिर समोअन स्पाइक मूव लगाया। साथ ही पिन करके जीत दर्ज की। मैच के बाद केविन ने आकर सोलो पर स्टनर लगाया और उसोज़ के साथ फिर ब्रॉल हुआ। ओवेंस उनपर चेयर्स फेंकने लगे और ऑफिशियल्स ने आकर केविन को रोका।

नतीजा: सोलो सिकोआ की जीत हुई

Ad

बॉबी लैश्ले ने बैकस्टेज सैगमेंट में दावा किया कि वो 5 अन्य सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करके यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल के लिए मैच हासिल कर लेंगे।

कोडी रोड्स की चोट से ठीक होने की जर्नी का वीडियो पैकेज देखने को मिला। यहां रोड्स ने ऐलान किया कि वो Royal Rumble इवेंट में वापसी करने वाले हैं। वो एंट्री करके जरूर धमाल मचाएंगे।

Ad

एडम पीयर्स के रूम के बाहर इलायस का इंटरव्यू चल रहा था और MVP ने पीयर्स के रूम में से एंट्री की। MVP ने कहा कि वो इलायस को भविष्य के Royal Rumble विजेता से लड़ने का मौका देंगे। वो पीयर्स के पास मैच को ऑफिशियल करने गए।

- स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स vs सेड्रिक एलेक्जेंडर और शेल्टन बेंजामिन

मैच शुरू होते ही सेड्रिक ने मोंटेज़ फोर्ड पर अटैक कर दिया और बाद में डॉकिंस ने अकेले दोनों हील स्टार्स की हालत खराब की। मोंटेज़ फोर्ड ने टैग लेकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। अचानक MVP ने एंट्री की। हालांकि, मैच जारी रहा। अंत में MVP ने इंटरफेयर किया और दोनों स्टार्स ने एंजेलो डॉकिंस पर अपना मूव लगाया। उन्होंने पिन किया लेकिन डॉकिंस ने इसे रिवर्स करके उन्हें ही पिन किया और जीत हासिल कर ली। सेड्रिक और शेल्टन असल में MVP से निराश थे। इंटरफेरेंस के बाद भी वो जीत नहीं पाए।

नतीजा: स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स की जीत हुई

Ad

बैकस्टेज जजमेंट डे का इंटरव्यू चल रहा था और यहां अल्फा अकादमी ने दखल दिया। दोनों के बीच बहस हुई और फिर उन्होंने रिंग में इसे सुलझाने के बारे में बात की।

- बैकी लिंच का सैगमेंट

बैकी लिंच ने प्रोमो कट किया और बेली को बुलाया। डैमेज कंट्रोल फैक्शन ने एंट्री की। बेली ने बैकी को लेकर बात की और बताया कि वो द मैन को हरा चुकी हैं। दोनों के बीच 2015 को लेकर बहस हुई। बेली ने बताया कि बैकी ने हर चीज़ में उनकी जगह ली है। बाद में बहस जारी रही और लिंच ने रोल मॉडल को अगले हफ्ते स्टील केज मैच लड़ने के लिए चैलेंज किया। बेली ने इसे स्वीकारा।

Ad

बैकस्टेज डॉल्फ ज़िगलर और मुस्तफा अली के बीच बहस देखने को मिली। बाद में अली ने ज़िगलर पर हमला कर दिया।

- इलायस vs ओमोस

इलायस ने एंट्री की और MVP ने उनके विरोधी के रूप में ओमोस को बुलाया। लंबे समय बाद ओमोस ने वापसी की। उन्होंने आकर इलायस के खिलाफ मैच में डॉमिनेट किया। रिंगसाइड पर MVP ने इंटरफेयर किया और फिर ओमोस ने पूर्व NXT स्टार का गिटार तोड़ दिया। रिंग में एक्शन जारी रहा और ओमोस ने जबरदस्त पावरबॉम्ब द्वारा जीत हासिल की।

नतीजा: ओमोस की जीत हुई

Ad

बैकस्टेज एडम पीयर्स ने 6 पैक एलिमिनेशन मैच को लेकर बात की और फिर अकीरा टोज़ावा आए। उन्होंने Royal Rumble मैच में एंट्री को लेकर बात की और पीयर्स ने बताया कि उन्हें मैच लड़ना होगा।

- अल्फा अकादमी vs जजमेंट डे

यह मैच जबरदस्त रहा और दोनों टीमों ने कई शानदार मूव्स का प्रदर्शन किया। मैच का अंत काफी रोचक रहा। रिया रिप्ली ने इंटरफेयर किया और रेफरी का ध्यान उनपर था। इतनी देर में डेमियन प्रीस्ट ने चैड गेबल पर चोकस्लैम लगाया। डॉमिनिक मिस्टीरियो ने पिन किया और मैच में जीत हासिल की।

नतीजा: जजमेंट डे की जीत हुई

Ad

- मीचीन vs इयो स्काई

यह मैच ज्यादा लंबा नहीं चला। मैच में कम समय में अच्छा एक्शन देखने को मिला। दोनों ने मिलकर प्रभावित किया और फिर रिंगसाइड पर डकोटा काई और कैंडिस लेरे के बीच ब्रॉल हुआ। रिंग में इयो का ध्यान भटका। मीचीन ने फायदा उठाकर अपना फिनिशर लगाया और पिन करके जीत हासिल की। मैच के बाद डकोटा ने मीचीन पर हमला किया और कैंडिस ने आकर अपनी दोस्त को बचाया।

नतीजा: मीचीन की जीत हुई

Ad

बियांका ब्लेयर रिंग में एंट्री करने के लिए तैयार होते हुए नज़र आईं।

- बियांका ब्लेयर का सैगमेंट

बियांका ब्लेयर ने प्रोमो कट किया और बताया कि उन्हें वापस आकर अच्छा लगा। उन्होंने एलेक्सा ब्लिस को लेकर बात की और फिर उन्हें बुलाया। एलेक्सा ने एंट्री की और फिर ब्लेयर ने उन्हें Royal Rumble में टाइटल मैच लड़ने का प्रस्ताव दिया। ब्लिस ने चुनौती को स्वीकारा। दोनों के बीच रिंगसाइड पर ब्रॉल हुआ और फिर वो फैंस के बीच चले गए। बियांका चेयर्स पर ब्लिस को KOD देने वाली थीं। इतनी देर में एंट्रेंस एरिया में Uncle Howdy नज़र आए। ब्लेयर का ध्यान भटक गया और ब्लिस ने चैंपियन पर अपना फिनिशर लगाकर उन्हें धराशाई किया।

Ad

- ब्रॉन्सन रिड vs अकीरा टोज़ावा

मैच में पूरी तरह से ब्रॉन्सन रिड ने डॉमिनेट किया और अपनी ताकत का प्रदर्शन करके फैंस का दिल जीता। अकीरा ने बीच में फाइट देने की पूरी कोशिश की। हालांकि, रिड ने एक जबरदस्त पावरबॉम्ब द्वारा वापसी की। उन्होंने टॉप रोप से अकीरा पर स्प्लैश लगाया और पिन करके जीत हासिल की।

नतीजा: ब्रॉन्सन रिड की जीत हुई

Ad

बैकस्टेज सैथ रॉलिंस ने मेन इवेंट में बड़ी जीत दर्ज करने, यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बनने और Royal Rumble मैच जीतने का दावा किया। उन्होंने कहा कि वो रोमन रेंस को बड़े शो में हराएंगे।

- सैथ रॉलिंस vs बॉबी लैश्ले vs फिन बैलर vs डॉल्फ ज़िगलर vs द मिज़ vs बैरन कॉर्बिन (यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच पाने के लिए एलिमिनेशन मुकाबला)

मैच में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। बॉबी लैश्ले ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया और सभी फैंस का दिल जीता। मिज़ ने डॉल्फ को अपने सबमिशन में फंसाया था और सैथ ने आकर मिज़ पर स्टॉम्प लगाया। साथ ही पिन करके मिज़ को एलिमिनेट किया। मैच जारी रहा और डॉल्फ ज़िगलर ने बॉबी लैश्ले पर ज़िगज़ैग और फिन बैलर पर सुपरकिक लगाई। सैथ ने आकर डॉल्फ को पेडिग्री मूव दिया और पिन करके एलिमिनेट कर दिया। ओमोस आए और इससे लैश्ले का ध्यान भटक गया। फिन बैलर ने लैश्ले पर कू डी ग्रा मूव लगाया और सैथ ने फिर उन्हें स्टॉम्प द्वारा धराशाई किया। उन्होंने बैलर को पिन करके एलिमिनेट किया। ओमोस ने सैथ पर अटैक किया और फिर कॉर्बिन रिंग में गए। लैश्ले ने उनपर स्पीयर लगाया और पिन करके एलिमिनेट कर दिया। ऑस्टिन थ्योरी ने लैश्ले पर टाइटल से हमला किया। ओमोस ने उनपर अटैक करने का निर्णय लिया और सैथ ने जायंट को अनाउंसर्स टेबल पर स्टॉम्प दिया। रिंगसाइड पर रॉलिंस और थ्योरी के बीच ब्रॉल हुआ। जैसे ही पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन रिंग में आए, बॉबी ने उनपर स्पीयर लगाकर पिन किया और जीत हासिल कर ली।

नतीजा: बॉबी लैश्ले की जीत हुई

Ad

इस तरह Raw के एपिसोड का अंत हुआ।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications