WWE Raw का एपिसोड काफी बढ़िया रहा। WWE ने रेड ब्रांड के इस एपिसोड द्वारा प्रभावित किया। रॉ (Raw) में कई धमाकेदार मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। WWE ने उम्मीदों के अनुसार काम किया। खैर, इस आर्टिकल में हम Raw में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों पर नजर डालेंगे।- WWE Raw में रिडल का सैगमेंटरिडल ने प्रोमो कट करते हुए रैंडी ऑर्टन के बारे में बात की। बाद में उन्होंने अपनी हार के बारे में चर्चा की और बताया कि रेंस का इंटरफेयर करना एक खराब चीज़ थी। रिडल ने कहा कि वो अपने करियर के अंत से पहले रोमन रेंस और द उसोज़ से बदला लेंगे। रिडल ने ऑर्टन को धन्यवाद कहा और बताया कि अब शायद ही RK-Bro साथ दिखाई देंगे। बाद में फैंस ने RK-Bro की चैंट्स लगाई।WWE@WWE"@RandyOrton's been having a really hard time with his back lately. Before our Tag Team Title Match, he could barely walk. I knew Randy wouldn't let me down because he knew how much it went to me. And he knew how much it meant to you."@SuperKingofBros #WWERaw2910336"@RandyOrton's been having a really hard time with his back lately. Before our Tag Team Title Match, he could barely walk. I knew Randy wouldn't let me down because he knew how much it went to me. And he knew how much it meant to you."@SuperKingofBros #WWERaw https://t.co/GyWKpThw7A- रिडल और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स vs सैमी जेन और द उसोज़रिडल और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने मैच के पहले स्टेज एरिया पर सैमी जेन और द उसोज़ पर हमला किया। हालांकि, बाद में यह मैच शुरू हुआ। यह मुकाबला धमाकेदार रहा और काफी लंबा चला। अंत में सैमी जेन और रिडल रिंग में लड़ रहे थे। इसी बीच द उसोज़ मैच छोड़कर जाने लगे और यह देखकर जेन का ध्यान भटक गया। रिडल ने इस चीज़ का फायदा उठाकर उनपर RKO लगाया और जीत हासिल की।नतीजा: रिडल और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स की जीत हुईWWE@WWEThis one's for you, @RandyOrton!#WWERaw1309201This one's for you, @RandyOrton!#WWERaw https://t.co/Zmh4rq5idD- बॉबी लैश्ले का सैगमेंटबॉबी लैश्ले ने प्रोमो कट किया और पिछले हफ्ते स्टील केज मैच में अपनी जीत के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि Hell in a Cell में उनका मैच होगा लेकिन अभी वो ओमोस को चैलेंज देना जाते हैं। MVP और ओमोस वहां आए। MVP ने लैश्ले की बेइज्जती की और इसके जवाब में लैश्ले ने कहा कि उनका और MVP का आज एक मैच होगा। इस मैच में विजेता Hell in a Cell में होने वाले मैच के लिए शर्त चुन सकता है। MVP ने चुनौती को स्वीकार किया और अपनी तारीफ की। लैश्ले ने MVP की बेइज्जती करते हुए मैच को हाइप किया। ओमोस ने रिंगसाइड पर आकर बॉबी का ध्यान भटकाने की कोशिश की वहीं पीछे से MVP ने उनपर हमला करने का प्लान बनाया। हालांकि, ऑल माइटी ने उनकी बुरी हालत की।WWE@WWETONIGHT on #WWERaw @fightbobby wants @The305MVP one-on-one with the winner picking the stipulation for the match at #HIAC!@TheGiantOmos31385TONIGHT on #WWERaw @fightbobby wants @The305MVP one-on-one with the winner picking the stipulation for the match at #HIAC!@TheGiantOmos https://t.co/0COTITu3yUबैकस्टेज डैना ब्रुक ने एडम पीयर्स से कहा कि उन्हें कार्मेला से बदला लेना है। बाद में बैकी लिंच ने इंटेफेयर किया और असुका के बारे में बात की। पीयर्स ने लिंच को बताया कि असुका के खिलाफ उन्हें रीमैच मिलेगा और अगर उनकी जीत हुई तो उन्हें Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में जोड़ा जाएगा। - जजमेंट डे का प्रोमो सैगमेंटडेमियन प्रीस्ट ने प्रोमो कट करते हुए बताया कि उन्हें और रिया रिप्ली को ऐज ने आगे लाने में मदद की। बाद में रिया रिप्ली ने लिव मॉर्गन को उनके साथ जुड़ने का ऑफर दिया। ऐज ने प्रोमो कट करते हुए बताया कि जजमेंट डे सुपरस्टार्स को मौका देना चाहता है जिससे वो अपने करियर को आगे बढ़ा सकते हैं। ऐज ने सीना पर निशाना साधा और बताया कि उन्हें सीना की तरह चुना नहीं गया था, वो मेहनत करके आगे आए हैं। ऐज ने बताया कि सिएम्पा, कोरी ग्रेव्स, एलेक्सा ब्लिस, लिव मॉर्गन, ड्रू मैकइंटायर, फिन बैलर और एजे स्टाइल्स सभी को उनके फैक्शन में आने का न्योता है। लिव मॉर्गन ने एंट्री की और मिक्स्ड टैग टीम मैच शुरू हुआ।WWE@WWE"THE TRUTH WILL SET YOU FREE."@EdgeRatedR #WWERaw770147"THE TRUTH WILL SET YOU FREE."@EdgeRatedR #WWERaw https://t.co/0PxRXHqCTb- एजे स्टाइल्स और लिव मॉर्गन vs डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्लीयह मिक्स्ड टैग टीम मैच जबरदस्त साबित हुआ। दोनों टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया। मैच में ऐज ने कुछ मौकों पर इंटरफेरेंस की। अंत में एजे स्टाइल्स ने ऐज और डेमियन प्रीस्ट पर हमला किया। बाद में ऐज की इंटरफेरेंस के कारण रिया का पलड़ा लिव पर भारी रहा। उन्होंने मॉर्गन को पिन करते हुए जीत हासिल की। मैच के बाद जजमेंट डे ने स्टाइल्स और मॉर्गन दोनों पर हमला किया।नतीजा: डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली की जीत हुईWWE@WWE#TheJudgmentDay stands tall on #WWERaw.@EdgeRatedR @RheaRipley_WWE @ArcherofInfamy32299#TheJudgmentDay stands tall on #WWERaw.@EdgeRatedR @RheaRipley_WWE @ArcherofInfamy https://t.co/OGdA8dTilUबैकस्टेज द मिज़ ने कोडी रोड्स पर निशाना साधा और अपनी तारीफ की। अंत में उन्होंने रोड्स पर जीत का दावा किया। - जैरी 'द किंग' लॉलर का सैगमेंटजैरी 'द किंग' लॉलर ने वीर महान से सवाल लिए और इनपर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। बाद में लॉलर ने महान का मजाक बनाने की कोशिश की और फिर महान ने बताया कि रे मिस्टीरियो लैजेंड हैं और डॉमिनिक के कारण वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। इसी वजह से उन्होंने दोनों पर हमला किया। लॉलर ने फिर एक बार महान का मजाक बनाने की कोशिश की और फिर महान ने दिग्गज पर हमला करने का निर्णय लिया। इसी बीच रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक ने एंट्री की। उन्होंने मिलकर वीर पर हमला किया और ब्रॉल देखने को मिला। अंत में मिस्टीरियोस का पलड़ा भारी रहा।WWE@WWE"Is that fear I smell on you, Jerry?"@VeerMahaan #WWERaw39276"Is that fear I smell on you, Jerry?"@VeerMahaan #WWERaw https://t.co/O0WNwcIgEXबैकस्टेज एलेक्सा ब्लिस से सोन्या डेविल के बारे में पूछा गया और उन्होंने डेविल को थेरेपी करने की राय दी। बाद में ब्लिस ने निकी A.S.H के खिलाफ अपने मैच को हाइप किया। - एलेक्सा ब्लिस vs निकी A.S.Hयह मुकाबला ज्यादा लंबा नहीं चला। शुरुआत में निकी का पलड़ा भारी रहा लेकिन फिर ब्लिस ने वापसी की। ब्लिस ने अंत में अपना फिनिशर ट्विस्टेड ब्लिस लगाकर मैच में बड़ी जीत दर्ज की।नतीजा: एलेक्सा ब्लिस की जीत हुईWWE@WWEReady for action.@AlexaBliss_WWE feeling more rejuvenated than ever! #WWERaw821179Ready for action.@AlexaBliss_WWE feeling more rejuvenated than ever! #WWERaw https://t.co/vydDB2KRgZबैकस्टेज सैथ रॉलिंस ने इंटरव्यू में कोडी रोड्स के बारे में बात की। सैथ खुश नहीं थे क्योंकि पहले फैंस उन्हें सपोर्ट करते थे लेकिन अब हर कोई कोडी रोड्स की चैंट्स लगाता है। असुका ने अपने इंटरव्यू सैगमेंट में बैकी लिंच के खिलाफ जीत दर्ज करने का दावा किया। - कोडी रोड्स vs द मिज़रोड्स और मिज़ का यह मुकाबला अच्छा रहा। कई जबरदस्त मूव्स और फिनिशर्स देखने को देखने को मिले। मैच के दौरान सैथ रॉलिंस ने इंटरफेयर करते हुए रिंगसाइड पर कोडी रोड्स पर हमला किया। इसी वजह से मैच का अंत DQ द्वारा हो गया। बाद में द मिज़ और सैथ रॉलिंस दोनों ने मिलकर अमेरिकन नाईटमेयर पर हमला किया। रॉलिंस ने रोड्स के बेल्ट से उनपर ही हमला किया।नतीजा: कोडी रोड्स की DQ द्वारा जीत हुईWWE@WWEThe A-Lister @mikethemiz vs. The American Nightmare @CodyRhodes HERE WE GO. Who ya got?!#WWERaw59099The A-Lister @mikethemiz vs. The American Nightmare @CodyRhodes HERE WE GO. Who ya got?!#WWERaw https://t.co/U1sjvyqyAM- इजेक्यूल vs चैड गेबलयह मुकाबला बढ़िया रहा और कुछ शानदार स्पॉट्स देखने को मिले। मैच के दौरान ओटिस ने इंटरफेयर करने की कोशिश की और रेफरी ने यह चीज़ देख ली। उन्हें बैकस्टेज भेजा गया और फिर केविन ओवेंस ने इंटरफेयर किया। रेफरी ने उन्हें भी बैकस्टेज भेजा और इस चीज़ ने गेबल का ध्यान खींचा। इजेक्यूल ने फायदा उठाकर चैड को पिन किया और जीत हासिल की। मैच के बाद ओवेंस ने इलायस के भाई को Hell in a Cell 2022 में मैच के लिए चैलेंज किया। इस चुनौती को इजेक्यूल ने स्वीकारा।नतीजा: इजेक्यूल की जीत हुईWWE@WWEChallenge issued.@FightOwensFight wants @IAmNotEliasWWE at #HIAC!16235Challenge issued.@FightOwensFight wants @IAmNotEliasWWE at #HIAC! https://t.co/ieIUMmP3Un- बॉबी लैश्ले vs MVP (मुकाबले का विजेता Hell in a Cell 2022 में मैच के लिए शर्त चुनेगा)यह मैच ज्यादा लंबा नहीं चल पाया और यहां ज्यादातर समय बॉबी लैश्ले का पलड़ा भारी रहा। बीच में ओमोस ने इंटरफेयर करते हुए अपना दबदबा दिखाया। अंत में लैश्ले का ध्यान ओमोस से लड़ने पर था और वो 10 काउंट से पहले रिंग में नहीं आ पाए। इसी कारण काउंटआउट के चलते MVP की जीत हुई। मैच के बाद लैश्ले ने अपने पूर्व साथी को हर्ट लॉक में फंसाया। MVP के पास अब शर्त चुनने का मौका रहेगा।नतीजा: MVP की जीत हुईWWE@WWEThanks to @TheGiantOmos, @fightbobby gets counted out and @The305MVP pays the price!#WWERaw30385Thanks to @TheGiantOmos, @fightbobby gets counted out and @The305MVP pays the price!#WWERaw https://t.co/zZ6sK3fhKp- बैकी लिंच vs असुका (बैकी की जीत हुई तो उन्हें Hell in a Cell में टाइटल मैच के अंदर जोड़ा जाएगा)इस मैच में शर्त थी कि अगर बैकी लिंच की जीत हुई तो उन्हें असुका और बियांका ब्लेयर के विमेंस टाइटल मैच में जोड़ा जाएगा। अगर लिंच की हार हुई तो उनके हाथ से मौका चला जाएगा। दोनों दिग्गज विमेंस सुपरस्टार्स का यह मैच रेसलिंग के हिसाब से शानदार रहा। अंत में बियांका ब्लेयर की चेयर पर बैकी बैठ गईं। असुका ने किक लगाई लेकिन यह ब्लेयर को लग गई। बैकी ने बाद में असुका पर हमला किया लेकिन उन्होंने 10 काउंट से पहले रिंग में एंट्री की। बैकी ने उन्हें इसी दौरान पिन करते हुए जीत हासिल की।नतीजा: बैकी लिंच की जीत हुईWWE@WWEUH. OH.@WWEAsuka @BiancaBelairWWE #WWERaw13936UH. OH.@WWEAsuka @BiancaBelairWWE #WWERaw https://t.co/NfGbqGSu5eइस तरह से Raw के धमाकेदार एपिसोड का अंत हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।