WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी शानदार रहा। यह रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के पहले Raw का आखिरी एपिसोड था और WWE ने कई मैचों को हाइप किया। इस एपिसोड में बेहतरीन मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। शो की शुरुआत अच्छे सैगमेंट से हुई और मेन इवेंट चर्चा का विषय बना। ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) शो में नज़र आए। खैर, इस आर्टिकल में हम Raw के नतीजों को लेकर बात करेंगे।- WWE Raw में मिज़ टीवी सैगमेंटमिज़ ने प्रोमो कट करते हुए WrestleMania 39 को हाइप किया और फिर बैकी लिंच, ट्रिश स्ट्रेटस और लीटा को बुलाया। मिज़ ने बैकी पर निशाना साधा और कहा कि डैमेज कंट्रोल के खिलाफ मदद लेने के लिए उन्हें ट्रिश और लीटा का मजबूरन साथ लेना पड़ रहा है। लीटा से इस बारे में पूछा और उन्होंने यहां बैकी का पक्ष लिया। डैमेज कंट्रोल ने एंट्री की और बेली ने कहा कि लीटा और ट्रिश ने पिछले 20 सालों में कुछ नहीं किया है। बेली ने कहा कि वो WrestleMania में तीनों विरोधियों को मात देंगी। बैकी ने बेली पर निशाना साधते हुए अपनी टीम की जीत का दावा किया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_It's gonna be a WAR at #WrestleMania! #WWERaw #WWE4623It's gonna be a WAR at #WrestleMania! #WWERaw #WWE https://t.co/kXkv7hIx8H- बैकी लिंच vs इयो स्काईयह मुकाबला तगड़ा रहा और दोनों ही विमेंस रेसलर्स ने मिलकर शानदार प्रदर्शन किया। स्काई ने विमेंस डिवीजन की टॉप सुपरस्टार को टक्कर देकर साबित कर दिया कि वो काफी सफलता हासिल कर सकती हैं। हालांकि, अंत में बैकी ने इयो पर मैनहैंडल स्लैम लगाया और पिन करके जीत हासिल की।नतीजा: बैकी लिंच ने मैच जीताSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@BeckyLynchWWE gets the W! #WWERaw #WWE5622.@BeckyLynchWWE gets the W! 💪#WWERaw #WWE https://t.co/kumIC5CW3xब्लडलाइन के सदस्यों की बैकस्टेज एंट्री हुई। बैकस्टेज सैथ रॉलिंस का इंटरव्यू हुआ और मुस्तफा अली ने उन्हें इंटरफेयर किया। उनके बीच बहस हुई और यहां से मैच तय हो गया। - सैथ रॉलिंस vs मुस्तफा अलीमैच ज्यादा लंबा नहीं चला और सैथ रॉलिंस ने मैच में एकतरफा डॉमिनेशन दिखाया। उन्होंने अली पर स्टॉम्प लगाया और पिन करके जीत हासिल की। मैच के बाद रॉलिंस ने माइक लेकर बताया कि 5 दिन बाद वो लोगन पॉल का सामना करेंगे और वो खुद पर हुए हमले का बदला लेंगे। उन्होंने पॉल को WrestleMania में हराने का दावा किया।नतीजा: सैथ रॉलिंस की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_"If I can't beat @LoganPaul at #WrestleMania, he's not the joke.. I am!"@WWERollins raises the stakes.#WWERaw #WWE4713"If I can't beat @LoganPaul at #WrestleMania, he's not the joke.. I am!"@WWERollins raises the stakes.#WWERaw #WWE https://t.co/r2iOwrNM9aबैरन कॉर्बिन बैकस्टेज एडम पीयर्स से WrestleMania में मैच नहीं होने को लेकर निराश थे और उन्होंने ऑफिशियल से शिकायत की। पीयर्स ने बैरन को आंद्रे द जायंट मैच में स्पॉट दिया। चेल्सी ग्रीन वहां आईं और WrestleMania शोकेस मैच में स्पॉट की मांग की। एडम ने बताया कि चेल्सी के पास पार्टनर नहीं है और फिर सोन्या डेविल आईं। पीयर्स ने उन्हें क्वालीफायर मैच में डाला। कॉर्बिन ने फिर पीयर्स से बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने नज़रअंदाज़ किया। - ब्रॉक लैसनर और ओमोस का सैगमेंटWWE ऑफिशियल एडम पीयर्स, कमेंटेटर कोरी ग्रेव्स और रेफरी ने रिंग में थे। MVP और ओमोस आए। MVP ने प्रोमो कट करके बताया कि ब्रॉक लैसनर, ओमोस को नहीं हरा पाएंगे। ओमोस वजन की मशीन पर चढ़े और उनका वजन 410 पाउंड्स आया। ब्रॉक लैसनर ने आकर ओमोस पर हमला किया लेकिन अंत में नाइजीरियन जायंट ने स्केल का उपयोग करके लैसनर पर हमला करने की कोशिश की। द बीस्ट रिंग के बाहर हो गए। लैसनर डरकर भाग गए।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Omos weathers the storm.#WWERaw #WWE207Omos weathers the storm.#WWERaw #WWE https://t.co/zsc8L7fGjcरिया रिप्ली का बैकस्टेज इंटरव्यू हुआ और उन्होंने शार्लेट फ्लेयर को टॉप रेसलर बताया। साथ ही कहा कि उन्हें SmackDown विमेंस चैंपियन बनने की जरूरत है। फिन बैलर का वीडियो सैगमेंट देखने को मिला। उन्होंने ऐज के खिलाफ डीमन कैरेक्टर को लाने की बात की। - अल्फा अकादमी और वाइकिंग रेडर्स vs स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और ब्रॉन स्ट्रोमैन & रिकोशे (8 मैन टैग टीम मैच)यह मैच काफी मनोरंजक रहा और लगातार तगड़ा एक्शन देखने को मिला। यह उम्मीद से काफी बेहतर रहा। मैच को मैक्सिन डूप्री बैकस्टेज देख रही थीं। खैर, अंत में वाइकिंग रेडर्स के एरिक पर रिकोशे ने स्प्लैश लगाया और मोंटेज़ फोर्ड ने उन्हें फ्रॉगस्प्लैश देकर पिन किया।नतीजा: स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और ब्रॉन स्ट्रोमैन & रिकोशे की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_That ending sequence was CRAZY! 🌪️#WWERaw #WWE7916That ending sequence was CRAZY! 🌪️#WWERaw #WWE https://t.co/wgLjDgYVyGबैकस्टेज कोडी रोड्स ने सोलो सिकोआ को लेकर बात की और फिर उन्हें हराने का दावा किया। ऑस्टिन थ्योरी का एक वीडियो दिखाया गया, जहां वो खाली एरीना में प्रोमो कट कर रहे थे। उन्होंने जॉन सीना को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि सीना इस स्टोरीलाइन को पर्सनल ले गए और वो अब इसका बदला लेंगे। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"The one thing that @JohnCena can't see is the future right in front of his eyes!" - @_Theory1#WWERaw #WWE235"The one thing that @JohnCena can't see is the future right in front of his eyes!" - @_Theory1#WWERaw #WWE https://t.co/ueza0sR2pS- चेल्सी ग्रीन और सोन्या डेविल vs कैंडिस लेरे और मिया यिमयह मैच ज्यादा लंबा नहीं रहा और लेरे-यिम ने थोड़े समय तक ग्रीन पर दबदबा बनाया। अंत में सोन्या ने मिया यिम पर हमला किया और रेफरी ने यह चीज़ नहीं देखी। इतनी देर में चेल्सी ग्रीन ने मिया पर अपना फिनिशर लगाया और पिन करके जीत हासिल की।नतीजा: चेल्सी ग्रीन और सोन्या डेविल की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_KarenMania is upon us! #WWERaw #WWE198KarenMania is upon us! #WWERaw #WWE https://t.co/pI4WRWiYzEबैकस्टेज पॉल हेमन ने कोडी रोड्स को लेकर बात की और कहा कि अमेरिकन नाईटमेयर अगला टॉप स्टार बनने, अपना पिता की जगह लेने या रोमन रेंस को हराने के लिए तैयार नहीं हैं। - डॉमिनिक मिस्टीरियो का प्रोमो सैगमेंटडॉमिनिक मिस्टीरियो ने प्रोमो कट करके अपने पिता की बेइज्जती की और बताया कि उनका अपने पिता के प्रति सम्मान कम हो गया है। डॉमिनिक ने मैक्सिकन भाषा में कुछ कहा और फिर रे द्वारा हुए हमले को लेकर निराशा जताई। डॉमिनिक ने कहा कि काश एडी गुरेरो उनके पिता होते। डॉमिनिक ने बताया कि रे ने मिस्टीरियो परिवार का नाम खराब किया है और वो इस चीज़ को सही करके रहेंगे।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"I wish Eddie was my real father & you never existed!" 🤐#WWERaw #WWE173"I wish Eddie was my real father & you never existed!" 🤐#WWERaw #WWE https://t.co/MZwZYsuUbw- डेमियन प्रीस्ट vs रे मिस्टीरियोयह मैच फैंस को बहुत पसंद आया और डेमियन प्रीस्ट ने अपनी ताकत का इस्तेमाल किया। हालांकि, रे मिस्टीरियो के पास अच्छा मोमेंटम था। अंत में मिस्टीरियो ने 619 लगाया और स्प्लैश देने गए। डॉमिनिक ने आकर रे पर हमला किया और रेफरी ने मैच को DQ द्वारा खत्म किया। मैच के बाद डॉमिनिक और डेमियन प्रीस्ट ने मिलकर रे मिस्टीरियो पर अटैक किया। लिगाडो डेल फैंटासमा ने आकर दिग्गज को बचाया।नतीजा: रे मिस्टीरियो की DQ से जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_LDF makes the save for Rey Mysterio! #WWERaw #WWE71LDF makes the save for Rey Mysterio! #WWERaw #WWE https://t.co/29d5HeYwzDल्यूक गैलोज़, कार्ल एंडरसन और जॉनी गार्गानो ने आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल मैच की लिस्ट में अपना नाम देखा। इलायस और रिक बूग्स ने भी अपना नाम कंफर्म किया। इलायस की रास्ते में डेक्सटर लूमिस, ब्रॉन्सन रीड और बॉबी लैश्ले के साथ मुलाकात हुई। सैमी ज़ेन ने बताया कि लॉस एंजेलिस उनके लिए अहम है क्योंकि केविन के साथ उन्होंने भले ही मॉन्ट्रियल में करियर की शुरुआत की हो लेकिन उन्हें LA में आकर सफलता मिलना शुरू हुई। केविन ने द उसोज़ को हराकर चैंपियंस बनने का दावा किया। - गुंथर vs डॉल्फ ज़िगलरमैच में पूरी तरह से गुंथर ने अपना दबदबा बनाया और उन्होंने कई तगड़े मूव्स का इस्तेमाल किया। अंत में गुंथर ने डॉल्फ पर जबरस्दत पावरबॉम्ब लगाया और फिर साइड स्लैम देकर पिन करते हुए जीत हासिल की। मैच के बाद गुंथर ने शेमस और ड्रू मैकइंटायर को चेतावनी दी और WrestleMania में अपनी जीत का दावा किया।नतीजा: गुंथर की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_"This is the fate that awaits you at #WrestleMania!"@Gunther_AUT sends a message to @WWESheamus & @DMcIntyreWWE. #WWERaw #WWE107"This is the fate that awaits you at #WrestleMania!"@Gunther_AUT sends a message to @WWESheamus & @DMcIntyreWWE. #WWERaw #WWE https://t.co/24ykkNCLa1- कोडी रोड्स vs सोलो सिकोआसोलो सिकोआ ने मैच में अपना जबरदस्त डॉमिनेशन दिखाया। रोड्स ने भी यहां बेहतरीन काम किया और लगातार सिकोआ को टक्कर दी। रोड्स ने सोलो पर क्रॉस रोड्स लगाकर पिन किया लेकिन सोलो ने रोप्स पर पैर रखकर पिनफॉल को रोका। रोड्स टॉप रोप से मूव लगाने में असफल रहे क्योंकि उनका ध्यान पॉल हेमन पर चला गया। मैच जारी रहा और द उसोज़ ने एंट्री की। उन्हें संभालने के लिए केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन आए। चारों लड़ते-लड़ते बैकस्टेज चले गए। रोड्स ने कोडी कटर लगाया और सोलो ने बाद में समोअन स्पाइक देने की कोशिश की। रोड्स ने काउंटर करके क्रॉस रोड्स मूव दिया। साथ ही पिन करके चौंकाने वाली जीत दर्ज की। रोमन रेंस के भाई सोलो सिकोआ की मेन रोस्टर डेब्यू के बाद पिन नहीं होने की स्ट्रीक का अंत होना शॉकिंग रहा।नतीजा: कोडी रोड्स की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_This main event is fire. #WWERaw #WWE53This main event is fire. 🔥🔥#WWERaw #WWE https://t.co/p9uOMeAcYaइस तरह से WWE Raw के एपिसोड का अंत हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।