WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी बढ़िया रहा। Royal Rumble 2023 के सफल समापन के बाद फैंस की उम्मीद रेड ब्रांड से काफी ज्यादा थी। उन्होंने निराश नहीं किया। शो की शुरुआत में एक जबरदस्त प्रोमो सैगमेंट देखने को मिला। Elimination Chamber 2023 के लिए स्टोरीलाइंस शुरू हुई। मेन इवेंट मैच ने फैंस का दिल जीता। खैर, इस आर्टिकल में हम WWE Raw के एपिसोड के नतीजों को लेकर बात करेंगे।- WWE Raw में कोडी रोड्स का सैगमेंटकोडी रोड्स ने प्रोमो कट किया और अपने सफर को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने 19 साल की उम्र में OVW में कदम रखा था, तब उन्होंने सोचा था कि वो 2 साल में चैंपियन बनेंगे। वो अगला जॉन सीना बनना चाहते थे। रोड्स ने कहा कि अगर वो जवान कोडी से मिलें, तो उन्हें उनके सफर के बारे में बताना पसंद करेंगे। रोड्स उन्हें Royal Rumble 2023 मैच में जीत के बारे में भी बताएंगे। उन्होंने कहा कि WWE में एक से ज्यादा रॉयल परिवार है और उन्हें उसके खिलाफ खड़ा होना पड़ेगा। कोडी ने बताया कि उन्हें अब ब्लडलाइन और रोमन रेंस के खिलाफ खड़ा होना पड़ेगा। पूर्व AEW स्टार ने बताया कि 62 दिनों बाद वो रोमन रेंस को WrestleMania में हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे। रोमन को बड़े इवेंट के लिए विरोधी मिल गया है। उनका प्रोमो सैगमेंट खत्म हुआ और फिर अचानक द जजमेंट डे ने एंट्री की। फिन बैलर ने बताया कि कोडी खुद कुछ नहीं कर सकते और उन्होंने जजमेंट डे के प्लान्स खराब किए। डॉमिनिक मिस्टीरियो ने कहा कि वो Royal Rumble मैच जीतने वाले थे। फिन ने यहां रे की एंट्री नहीं होने को लेकर बात की। डॉमिनिक ने बताया कि कोडी ने उनका मोमेंट खराब किया है और फिर उन्होंने जेल में अपने सफर को लेकर बात की। डेमियन प्रीस्ट ने कहा कि डॉमिनिक जीतना डिजर्व करते थे। उन्होंने बताया कि रिया रिप्ली ने पहले स्थान पर एंट्री करके रंबल मैच जीता, वहीं रोड्स आखिरी स्थान पर आए। डॉमिनिक ने कोडी को चेतावनी दी और फिर अमेरिकन नाईटमेयर ने उनका मजाक बनाया। रोड्स ने कहा कि उनके मन में रे मिस्टीरियो के लिए सम्मान है और फिर डॉमिनिक ने बताया कि उनके मन में रोड्स के पिता के लिए सम्मान नहीं है। पूर्व आईसी चैंपियन कोडी ने जजमेंट डे के किसी एक सदस्य को लड़ने के लिए चैलेंज किया। सैगमेंट का अंत हुआ और फिर अचानक ऐज ने एंट्री की। उन्होंने आकर जजमेंट डे पर हमला किया और कोडी ने दिग्गज की मदद की।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_- Career retrospective.- Mission statement.- Emotions.@CodyRhodes's promo to kick off #WWERaw was AMAZING. #WWE419- Career retrospective.- Mission statement.- Emotions.@CodyRhodes's promo to kick off #WWERaw was AMAZING. #WWE https://t.co/LWLryiqPpcऑस्टिन थ्योरी एरीना में एंट्री करते हुए नज़र आए। - सैथ रॉलिंस vs चैड गेबल (Elimination Chamber के लिए क्वालिफाइंग मैच)इस मैच के विजेता को Elimination Chamber में यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल मैच मिलता। गेबल और रॉलिंस ने मिलकर इस मैच को शानदार बनाया और कई तगड़े मूव्स देखने को मिले। घुटने में चोट लगने के बावजूद सैथ ने अंत में शानदार प्रदर्शन किया और पेडिग्री मूव लगाकर पिनफॉल द्वारा जीत हासिल की।नतीजा: सैथ रॉलिंस की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Your Winner: @WWERollins.#WWERaw #WWE9219Your Winner: @WWERollins.#WWERaw #WWE https://t.co/AJLd3uElFp- इयो स्काई vs कैंडिस लेरेयह मुकाबला जबरदस्त था और दोनों ने मिलकर शानदार काम किया। कैंडिस का साथ रिंगसाइड पर मीचीन ने दिया और डैमेज कंट्रोल का सपोर्ट स्काई को मिला। कैंडिस ने इयो के जीनियस ऑफ स्काई मूव को काउंटर किया और पिन किया। हालांकि, डैमेज कंट्रोल की सदस्यों ने इंटरफेयर किया और रेफरी सही समय पर पिन नहीं कर पाए। मैच जारी रहा और कैंडिस ने फिर दबदबा बनाया। बेली रिंग एप्रोन पर आ गईं। कैंडिस का ध्यान उनपर चला गया और फिर स्काई ने सनसेट फ्लिप मूव लगाकर जीत हासिल की।नतीजा: इयो स्काई की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@Iyo_SkyWWE picks up the W! #WWERaw #WWE4012.@Iyo_SkyWWE picks up the W! #WWERaw #WWE https://t.co/eGVUsa3fH4- रिया रिप्ली का सैगमेंटरिया रिप्ली ने प्रोमो कट करते हुए बताया कि वो बहुत समय बाद डॉमिनिक मिस्टीरियो के बिना आई हैं। रिप्ली ने बताया कि दो दिनों पहले उन्होंने विमेंस Royal Rumble मैच जीता था और अब उन्हें WrestleMania के लिए किसी एक चैंपियन को चुनना है। रिप्ली ने कहा कि 3 साल पहले, जब वो 24 साल की थीं, तब उन्होंने बतौर NXT विमेंस चैंपियन, शार्लेट फ्लेयर को चैलेंज किया था लेकिन बाद में उनकी हार हुई थी। रिप्ली ने माना कि फ्लेयर खुद को टाइटल स्टोरीलाइन में बनाए रखना पसंद करती हैं। रिया ने SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर को WrestleMania 39 के लिए चुना।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"At #WrestleMania, I put you in your place!"@RheaRipley_WWE picks @MsCharlotteWWE as her #WrestleMania opponent! #WWERaw #WWE5125"At #WrestleMania, I put you in your place!"@RheaRipley_WWE picks @MsCharlotteWWE as her #WrestleMania opponent! #WWERaw #WWE https://t.co/Jp1egl4qXbबैकस्टेज इंटरव्यू में सैथ ने चैड गेबल पर जीत के बारे में बात की और फिर Elimination Chamber में यूएस चैंपियन बनने का दावा किया। उनसे लोगन पॉल द्वारा एलिमिनेट किए जाने को लेकर सवाल किया गया। रॉलिंस कोई जवाब दिए बिना चले गए। - बैरन कॉर्बिन vs जॉनी गार्गानो (Elimination Chamber के लिए दूसरा क्वालिफाइंग मैच)कॉर्बिन और गार्गानो में साइज का काफी फर्क था और इसी कारण उन्हें आमने-सामने देखना खास रहा। यह मैच तगड़े मूव्स से भरा था और कॉर्बिन ने अपना डॉमिनेशन दिखाया। जॉनी ने भी समय-समय पर बढ़िया काम किया। डेक्सटर लूमिस ने JBL को इंटरफेयर करने से रोका। अंत में कॉर्बिन ने जॉनी के मूव को काउंटर किया। गार्गानो ने रोलअप की मदद से जीत दर्ज की।नतीजा: जॉनी गार्गानो की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@JohnnyGargano qualifies for Elimination Chamber! LFG!! #WWERaw #WWE5113.@JohnnyGargano qualifies for Elimination Chamber! LFG!! #WWERaw #WWE https://t.co/wejKsi5Gkn- MVP का VIP लाउंज सैगमेंटMVP ने अपने गेस्ट ऑस्टिन थ्योरी को इंट्रोड्यूस किया। थ्योरी ने प्रोमो कट करके MVP की बेइज्जती की और उनके शो का नाम बदलने के लिए कहा। साथ ही फैंस की बेइज्जती की। MVP ने इस शो का नाम 'Austin Theory Live' रख दिया। दिग्गज ने थ्योरी से Elimination Chamber 2023 मैच को लेकर बात की। थ्योरी ने बताया कि MVP उन्हें और बॉबी दोनों को चैंप बोलते हैं। बाद में थ्योरी ने अपने टाइटल रन को लेकर बात की और सभी की हालत खराब करने का दावा किया। MVP ने उनकी तारीफ की और बताया कि वो भी जवानी में ऐसा ही सोचते थे। MVP ने फिर लैश्ले को लेकर बात करना शुरू किया और थ्योरी ने बताया वो दो बार लैश्ले को हरा चुके हैं। दिग्गज का मानना था कि थ्योरी को लैश्ले से खुद को बचाना चाहिए। यूएस चैंपियन ने बताया कि MVP और बॉबी को उनसे दूर रहना चाहिए। लैश्ले ने एंट्री की और MVP ने उन्हें रोका। बाद में दिग्गज ने उन्हें मौका दिया और फिर लैश्ले ने चैंपियन का बुरा हाल किया। लैश्ले ने गलती से MVP को स्पीयर दे दिया। थ्योरी रिंग के बाहर हो गए।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@fightbobby accidentally SPEARS @The305MVP. 🤕#WWERaw #WWE13.@fightbobby accidentally SPEARS @The305MVP. 🤕#WWERaw #WWE https://t.co/bPubIwEaWZबैकस्टेज फिन बैलर ने कोडी रोड्स को हराने का दावा करते हुए ऐज को चेतावनी दी। - द मिज़ का सैगमेंटद मिज़ ने प्रोमो कट किया और बताया कि वो Royal Rumble 2023 मैच में सबसे पहले एलिमिनेट हुए थे। उन्हें इसी कारण एयरपोर्ट पर चिढ़ाया जा रहा था। मिज़ ने बताया कि उन्हें यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल के लिए मैच नहीं मिला। उनके साथ सबकुछ गलत हुआ है। एडम पीयर्स आए और उन्होंने मिज़ के लिए विरोधी के रूप में रिक बूग्स को चुना। मिज़ ने बताया कि वो सूट में हैं और इसी कारण लड़ नहीं पाएंगे। हालांकि, पीयर्स ने बताया कि यह मैच आधिकारिक तौर पर शुरू होगा।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_When @mikethemiz's hand goes up, your mouth goes shut! 🤐 #WWERaw #WWE102When @mikethemiz's hand goes up, your mouth goes shut! 🤐 #WWERaw #WWE https://t.co/uztIHmQuAR- द मिज़ vs रिक बूग्सयह मैच ज्यादा लंबा नहीं चला। मिज़ ने सिर्फ एक पंच लगाया बूग्स ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मिज़ को उठाकर पटक दिया और पिन करके बड़ी जीत हासिल की।नतीजा: रिक बूग्स की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Easy W for @rickboogswwe. #WWERaw #WWE1Easy W for @rickboogswwe. 💪#WWERaw #WWE https://t.co/m982PuK9CR- बेली का सैगमेंटबेली ने प्रोमो कट करके पिछले हफ्ते बैकी लिंच की हालत खराब करने को लेकर बात की। साथ ही बताया कि Royal Rumble 2023 में डैमेज कंट्रोल ने डॉमिनेट किया और उनके लिए सबसे शानदार एलिमिनेशन बैकी लिंच का रहा। बेली ने कहा कि उनकी कहानी लिंच के साथ खत्म हो गई है। बैकी ने एंट्री की और बताया कि उनकी स्टोरीलाइन खत्म नहीं हुई है। दोनों के बीच बहस हुई और उन्होंने बेली को डरपोक बताया। बेली ने बैकी की बेइज्जती करने का प्रयास किया। लिंच ने बताया कि आज उनका जन्मदिन है लेकिन बेली ने कहा कि उन्हें इसकी परवाह नहीं है। बेली ने कहा कि बैकी उनसे बेहतर नहीं हैं और ओवररेटेड हैं। उन्होंने लिंच को उनके असली नाम से बुलाया और फिर कहा कि सैथ ने मजबूरी में बैकी से शादी की है। बैकी ने अगले हफ्ते स्टील केज मैच के लिए बेली को चैलेंज किया और उन्होंने इंकार किया। द मैन बैकस्टेज गईं और चोटिल डकोटा काई को लेकर आईं। उन्होंने काई को बुरी तरह चोटिल करने की धमकी दी और मजबूरन बेली को चुनौती स्वीकारनी पड़ी।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Happy Birthday, @BeckyLynchWWE! #WWERaw #WWE2712Happy Birthday, @BeckyLynchWWE! 🎂#WWERaw #WWE https://t.co/Hd6W4rCWvcबैकस्टेज एडम पीयर्स ने ऐलान किया कि अगले हफ्ते बैकी लिंच और बेली के बीच स्टील केज मैच होगा। साथ ही उन्होंने बियांका ब्लेयर का WrestleMania विरोधी पाने के लिए विमेंस Elimination Chamber मैच होगा। पीयर्स ने बताया कि राकेल रॉड्रिगेज़, ओस्का, लिव मॉर्गन और निकी क्रॉस इस मैच का हिस्सा रहेंगी। साथ ही बचे हुए स्पॉट्स भरने के लिए अगले हफ्ते एक कैंडिस लेरे, मीचीन, पाइपर निवेन और कार्मेला के बीच फैटल 4 वे मैच होगा। इस मैच द्वारा एक स्पॉट और भर जाएगा। बाद में चेल्सी ग्रीन ने आकर एडम से मुलाकात करने की कोशिश की। - ब्रॉन्सन रीड vs डॉल्फ ज़िगलर (Elimination Chamber के लिए तीसरा क्वालिफाइंग मैच)ब्रॉन्सन रीड ने आते ही डॉमिनेट किया और लगातार तगड़े मूव्स का इस्तेमाल किया। ज़िगलर ने भी दबदबा बनाने की कोशिश की और ज़िग-ज़ैग मूव द्वारा वो जीत के करीब आ गए। रीड ने डॉल्फ को पावरबॉम्ब दिया और टॉप रोप से स्प्लैश लगाकर पिनफॉल द्वारा जीत दर्ज की।नतीजा: ब्रॉन्सन रीड की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_TSSSUNAAAMIIIII!! @BRONSONISHERE qualifies for Elimination Chamber! #WWERaw #WWE165TSSSUNAAAMIIIII!! 🌊@BRONSONISHERE qualifies for Elimination Chamber! #WWERaw #WWE https://t.co/DLRpMn0e1tबैकस्टेज कार्मेला ने अपनी वापसी को लेकर बात की और फिर ओस्का अपने नए लुक के साथ आईं। कार्मेला बाद में वहां से चली गईं। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@CarmellaWWE, you've been missed! #WWERaw #WWE278.@CarmellaWWE, you've been missed! #WWERaw #WWE https://t.co/miQrKE7Q5lबैकस्टेज रिक बूग्स का इंटरव्यू हुआ और वो वापसी पर खुश थे। बाद में बायरन सेक्सटन ने बताया कि एंजेलो डॉकिंस का डेमियन प्रीस्ट और मोंटेज़ फोर्ड का इलायस के खिलाफ मैच होगा और इनके विजेताओं को यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए होने वाले Elimination Chamber मैच में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। - कोडी रोड्स vs फिन बैलरमैच शुरू होते ही रोड्स ने फिन को उठाकर पटक दिया और बाद में बैलर ने दबदबा बनाने की कोशिश की। लगातार तगड़े मूव्स और फिनिशर्स देखने को मिले। पूर्व AEW ने अपना मूव कोडी कटर लगाया और फिन ने फिर वापसी की। हालांकि, कोडी ने सुपरकिक लगाई और पिन किया। बैलर ने किकआउट किया। मैच जारी रहा और रिंगसाइड पर जजमेंट डे ने कोडी रोड्स को निशाना बनाने का निर्णय लिया। फैंस के बीच से ऐज आए और डेमियन प्रीस्ट की हालत खराब की। उन्होंने डॉमिनिक पर भी अटैक किया। साथ ही स्पीयर लगाया। रिया रिप्ली ने आकर ऐज पर अटैक किया और बेथ फीनिक्स ने आते ही रिप्ली पर स्पीयर लगाया। कोडी ने रिंग में एंट्री की और बैलर ने ड्रॉपकिक लगाई। साथ ही कू डी ग्रा मूव देने की तैयारी की। ऐज की इंटरफेरेंस के कारण बैलर का ध्यान भटक गया। वो सही तरह से मूव नहीं लगा पाए। रोड्स ने लगातार तीन क्रॉस रोड्स लगाए और पिन करके जीत हासिल की। मेन इवेंट में दिग्गजों ने आकर बवाल मचा दिया, वहीं रोड्स को बड़ी जीत मिली।नतीजा: कोडी रोड्स की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_SPEAR!!!@TheBethPhoenix neutralizes @RheaRipley_WWE#WWERaw #WWE73SPEAR!!!@TheBethPhoenix neutralizes @RheaRipley_WWE#WWERaw #WWE https://t.co/tJsB5zp5EvSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Welcome back to #WWERaw, @CodyRhodes.#WWE4Welcome back to #WWERaw, @CodyRhodes.#WWE https://t.co/jmWdVJD4Guइस तरह से WWE Raw के एपिसोड का अंत हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।