WWE Raw रिजल्ट्स: गोल्डबर्ग के खतरनाक मैच का हुआ ऐलान, मेन इवेंट में मचा बहुत ही जबरदस्त बवाल 

WWE Raw में गोल्डबर्ग ने वापसी करते हुए मचाया धमाल, ड्राफ्ट में भी लिए गए कई चौंकाने वाले फैसले
WWE Raw में गोल्डबर्ग ने वापसी करते हुए मचाया धमाल, ड्राफ्ट में भी लिए गए कई चौंकाने वाले फैसले

WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड खत्म हो गया है। Raw के एपिसोड में ड्राफ्ट का दूसरा पार्ट देखने को मिला और इसके अलावा दिग्गज गोल्डबर्ग (Goldberg) की वापसी हुई, तो दो जबरदस्त चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिले। ड्राफ्ट के बाद रोमन रेंस (Roman Reigns) को भी राहत मिली और उनके कजिन द उसोज को SmackDown में ही ड्राफ्ट किया गया। आइए नजर डालते हैं Raw के एपिसोड में क्या-क्या हुआ।

WWE Raw की शुरुआत बैकी लिंच ने की

SmackDown विमेंस चैंपियन बैकी लिंच ने Raw की शुरुआत की। बैकी लिंच को फैंस की तरफ से जबरदस्त सपोर्ट मिला और उन्होंने ऐलान किया कि वो अब Raw में ड्राफ्ट हो गई हैं। बैकी लिंच ने कहा कि वो इस समय SmackDown विमेंस चैंपियन हैं और वो कभी भी Raw विमेंस चैंपियनशिप को हारी नहीं थीं। इसी वजह से एक बार फिर डबल चैंपियन बनने का मौका आ गया है। शार्लेट फ्लेयर का म्यूजिक बजा और रिंग में एंट्री करते हुए उन्होंने बैकी लिंच के ऊपर निशाना साधते हुए खुद को सर्वश्रेष्ठ बताया। तभी बियांका ब्लेयर ने एंट्री की और उन्होंने भी दोनों सुपरस्टार्स के ऊपर निशाना साधा। शार्लेट फ्लेयर ने बियांका ब्लेयर की बेइज्जती कर दी और इसी मौके का फायदा उठाते हुए बैकी लिंच ने ब्लेयर को भड़काने की भी कोशिश की। WWE ऑफिशियल्स एडम पीयर्स और सोन्या डेविल ने आकर Raw के लिए बड़ा ऐलान किया। Raw के मेन इवेंट में शार्लेट फ्लेयर vs बियांका ब्लेयर और साथ ही में यूएस चैंपियनशिप के लिए डेमियन प्रीस्ट और जैफ हार्डी के मैच का ऐलान किया।

WWE Draft के दूसरे पार्ट का पहला राउंड:

Raw - बैकी लिंच

SmackDown - द उसोज

Raw - बॉबी लैश्ले

SmackDown - साशा बैंक्स

#) जैफ हार्डी vs डेमियन प्रीस्ट (यूएस चैंपियनशिप मैच)

यूएस चैंपियनशिप के लिए जैफ हार्डी और डेमियन प्रीस्ट के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिला। यह मैच वैसे तो ज्यादा लंबा नहीं चला, लेकिन इसमें कई अच्छे मूव्स के साथ शानदार मोमेंट्स भी देखने को मिले। मैच के अंत में जैफ हार्डी ने स्वॉन्टन बॉम्ब हिट किया, लेकिन वो प्रीस्ट को कवर नहीं कर पाए। इसके बाद प्रीस्ट ने हार्डी को रोलअप करते हुए पिन किया और अपनी चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया। मैच के बाद प्रीस्ट ने हार्डी के प्रति इज्जत दिखाई और फिर वो रिंग से चले गए। जैफ हार्डी का इंटरव्यू हुआ और उन्होंने सभी का शुक्रिया भी कहा। इसके बाद जैफ हार्डी ने कहा कि वो SmackDown में जाने के लिए उत्साहित हैं और वहां पर उनका नया रूप भी देखने को मिल सकता है। ऑस्टिन थ्योरी अपना फोन लेकर रिंग में आए और उन्होंने जैफ हार्डी से फोटो की मांग की। हालांकि थ्योरी ने यहां पर चालाकी दिखाते हुए जैफ हार्डी पर हमला कर दिया और इसके बाद उनके साथ सेल्फी क्लिक की।

विजेता: डेमियन प्रीस्ट

बैकस्टेज रैंडी ऑर्टन और रिडल का इंटरव्यू हुआ और उनसे Crown Jewel में होने वाले Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच के बारे में पूछा गया। इसी वक्त रैंडी ऑर्टन ने ओमोस को सिंगल्स मैच के लिए चैलेंज कर दिया। रिडल अपने पार्टनर के चैलेंज को देखकर काफी हैरान नजर आ रहे थे।

WWE Draft का दूसरा राउंड:

Raw - सैथ रॉलिंस

SmackDown - शिंस्के नाकामुरा और रिक बूग्स

Raw - डेमियन प्रीस्ट

SmackDown - शेमस

#) शायना बैजलर vs डैना ब्रुक

डैना ब्रुक ने Raw में काफी समय बाद कोई मैच लड़ा। हालांकि उन्होंने शायना बैजलर को टक्कर देने का पूरा प्रयास किया, लेकिन उन्हें ज्यादा कामयाबी नहीं मिली। अंत में बैजलर ने ब्रुक को किरिफुदा क्लच मूव में जकड़ लिया और सबमिशन के जरिए इस मैच को जीत लिया। मैच के बाद बैजलर ने ब्रुक के ऊपर अटैक जारी रखना चाहा, लेकिन डूड्रॉप ने आकर सेव किया। बैजलर ने डूड्रॉप पर पीछे से अटैक किया, लेकिन तुरंत वो वहां से चली गईं।

विजेता: शायना बैजलर

#) मंसूर और अली vs हम्बर्टो कारिलो और एंजल गार्जा

एंजल गार्जा ने शुरुआत में बढ़त बनाई, लेकिन जल्द ही अली ने भी अपनी टीम की वापसी कराई। उन्होंने सुपलेक्स लगाया, लेकिन इससे पहले वो पिन कर पाते हम्बर्टो कारिलो ने दखल दिया। कारिलो ने इसके बाद मंसूर को रिंग के बाहर भेजा और फिर रेफरी का ध्यान नहीं होने का फायदा उठाते हुए अली को रिंग पोस्ट पर दे मारा। गार्जा ने मौके का फायदा उठाते हुए अली को पिन किया और इस मैच को जीत लिया।

विजेता: हम्बर्टो कारिलो और एंजल गार्जा

WWE Draft का तीसरा राउंड

Raw - एजे स्टाइल्स और ओमोस

SmackDown - शायना बैजलर

Raw - केविन ओवेंस

SmackDown - जाया ली

#) WWE चैंपियन बिग ई का सैगमेंट

बिग ई ने आकर कहा कि ड्राफ्ट में न्यू डे को एक बार फिर अलग कर दिया गया है। इसके बाद उन्होंने बताया कि वो क्यों सही WWE चैंपियन हैं। इसके बाद ड्रू मैकइंटायर ने रिंग में एंट्री की और बिग ई के प्रति इज्जत दिखाई। मैकइंटायर ने Crown Jewel के लिए बिग ई को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर दिया। इसी वक्त डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड ने रिंग में एंट्री की। डॉल्फ जिगलर ने बिग ई और ड्रू मैकइंटायर की सफलता का श्रेय खुद लेने का प्रयास किया। यह दोनों ही सुपरस्टार्स पहले जिगलर के साथ रह चुके हैं। बाद में इन दोनों टीमों के बीच टैग टीम मैच को बुक किया गया।

#) बिग ई और ड्रू मैकइंटायर vs डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड

दोनों टैग टीम्स के बीच जबरदस्त मैच हुआ। जिगलर- रूड और मैकइंटायर - बिग ई के पास जीतने के काफी मौके आए, लेकिन कई मौकों पर किकआउट भी देखने को मिला। मैच के अंत में बिग ई जब रॉबर्ट रूड को बिग एंडिंग देने वाले तभी मैकइंटायर ने खुद टैग ले लिया। मैकइंटायर ने जिगलर को क्लेमोर किक हिट किया और इस मैच को अपनी टीम के लिए जीत लिया। मैच के बाद रूड ने अटैक करना चाहा, लेकिन बिग ई ने उन्हें बिग एंडिंग दे दी। आखिरकार बिग ई ने ड्रू मैकइंटायर के चैलेंज को स्वीकार भी कर लिया।

विजेता: बिग ई और ड्रू मैकइंटायर

WWE Draft का चौथा राउंड

Raw - स्ट्रीट प्रॉफिट्स

SmackDown - द वाइकिंग रेडर्स

Raw - फिन बैलर

SmackDown - रिकोशे

24*7 चैंपियनशिप के लिए बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला, लेकिन एक बार फिर रेजी सभी को चकमा देते हुए वहां से भाग गए। इस बीच वहां पर अपोलो क्रूज और कमांडर अजीज भी नजर आए।

#) केविन ओवेंस का सैगमेंट

केविन ओवेंस इसस पहले कुछ बोलते अकीरा टोजावा रिंग में आ गए और कहा कि वो रेजी के खिलाफ मैच चाहते हैं। हालांकि ओवेंस को यह बात अच्छी नहीं लगी और उन्होंने टोजावा को स्टनर दे दिया।

#) रिया रिप्ली और निकी A.S.H vs नटालिया और टमीना (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

टमीना ने शुरुआत में निकी A.S.H पर दबदबा बनाया और नटालिया ने भी पूरी तरह से निकी को कॉर्नर करने का पूरा प्रयास किया। हालांकि रिया रिप्ली ने टैग लिया और मैच का रुख बदल दिया। उन्होंने शानदार मूव्स लगाए और साथ ही में हेडबट भी दिया। दूसरी तरफ निकी A.S.H ने रिंग के बाहर क्रॉसबॉडी मूव लगा दिया। रिंग में रिप्ली ने टमीना को रिपटाइड मूव लगाया और फिर निकी ने रिया के कंधों के ऊपर से स्पलैश लगाते हुए अपनी टीम के लिए जीत दर्ज की।

विजेता: रिया रिप्ली और निकी A.S.H

WWE Draft का 5वां राउंड

Raw - कैरियन क्रॉस

SmackDown - एंजल गार्जा और हम्बर्टो कारिलो

Raw - एलेक्सा ब्लिस

SmackDown - सिजेरो

#) गोल्डबर्ग का सैगमेंट

Raw में आकर गोल्डबर्ग ने बॉबी लैश्ले को बाहर बुलाया और फिर उन्होंने इस बात का जिक्र किया जो लैश्ले ने उनके बेटे के साथ किया था। लैश्ले बाहर आए और उन्होंने गोल्डबर्ग के ऊपर निशाना भी साधा। इस बीच लैश्ले ने गोल्डबर्ग को Crown Jewel में नो होल्ड्स बार्ड मैच के लिए चैलेंज कर दिया। गोल्डबर्ग इस शर्त से काफी ज्यादा खुश नजर आए । उन्होंने कहा कि अब वो लैश्ले के साथ रिंग में कुछ भी कर सकते हैं। इस बीच सेड्रिक एलेक्जेंडर और शेल्टन बेंजामिन ने रिंग में गोल्डबर्ग पर अटैक करना चाहा। हालांकि गोल्डबर्ग ने दोनों को ही धराशाई कर दिया।

#) द न्यू डे vs द हर्ट बिजनेस (सेड्रिक एलेक्जेंडर और शेल्टन बेंजामिन)

दोनों टैग टीम्स के बीच मुकाबला ज्यादा लंबा नहीं चला और ज्यादातर मौके पर न्यू डे का ही पलड़ा भारी देखने को मिला। अंत में जेवियर वुड्स ने टॉप रोप से बिग एल्बो हिट करते हुए सेड्रिक एलेक्जेंडर को पिन किया और इस मैच को जीत लिया। मैच के बाद स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने रिंग में एंट्री की और न्यू डे के साथ सेलिब्रेट भी किया।

विजेता: द न्यू डे

#) रैंडी ऑर्टन का चैलेंज

रैंडी ऑर्टन और रिडल सबसे पहले रिंग में आए। रैंडी ऑर्टन ने कहा कि ओमोस ने अभी तक उनके चैलेंज को स्वीकार नहीं किया है और ऐसा लग रहा है कि वो उनसे डर गए हैं। एजे स्टाइल्स और ओमोस ने भी रिंग में एंट्री की। स्टाइल्स ने पहले रिडल पर निशाना साधा और जिससे पहले ओमोस चैलेंज का जवाब देते रैंडी-रिडल ने स्टाइल्स-ओमोस पर अटैक कर दिया। अंत में रैंडी ऑर्टन ने स्टाइल्स को चकमा देते हुए RKO दे दिया।

WWE Draft का आखिरी राउंड

Raw - कार्मेला

SmackDown - रिज हॉलैंड

Raw - गेबल स्टीवसन

SmackDown - सैमी जेन

#) शार्लेट फ्लेयर vs बियांका ब्लेयर

Raw के मेन इवेंट में शार्लेट फ्लेयर और बियांका ब्लेयर के बीच सिंगल्स मैच हुआ। इस मैच के दौरान बैकी लिंच भी कमेंट्री टेबल पर नजर आईं। बियांका ब्लेयर और शार्लेट फ्लेयर ने मैच के दौरान एक से बढ़कर एक शानदार मूव्स का इस्तेमाल किया। इस बीच दोनों सुपरस्टार्स ने कई जबरदस्त मूव्स से बचते हुए किकआउट भी किया। ब्लेयर ने जहां KOD देना चाहा, लेकिन शार्लेट ने खुद को बचाते हुए स्पीयर लगाया। हालांकि ब्लेयर ने किकआउट कर दिया। मुकाबले के अंत में ब्लेयर ने शार्लेट को KOD मूव लगाया और जब वो पिन कर गई तभी बैकी लिंच ने ब्लेयर पर बुरी तरह अटैक कर दिया और रिंग में उन्हें स्लैम भी लगाया। हालांकि इस बीच साशा बैंक्स ने भी एंट्री करते हुए बैकी लिंच और फिर बियांका ब्लेयर पर अटैक किया Raw का अंत बेहतरीन तरीके से किया।

विजेता: DQ से बियांका ब्लेयर की जीत