WWE Raw रिजल्ट्स: Roman Reigns के भाई ने दोस्त को दिया धोखा, John Cena के ड्रीम मैच का हुआ ऐलान

WWE Raw का एपिसोड काफी रोचक रहा
WWE Raw का एपिसोड काफी रोचक रहा

WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी शानदार रहा। इस शो में कुछ जबरदस्त मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। WWE ने हर तरह से इस शो को खास बनाया। Raw की शुरुआत शानदार रही और बीच में कई स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया। इसके अलावा जॉन सीना (John Cena) की वापसी हुई और उनका रेसलमेनिया (WrestleMania) मैच तय हो गया। मेन इवेंट भी बेहतरीन रहा और एक चौंकाने वाली चीज़ देखने को मिली। खैर, इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड के नतीजों पर नज़र डालेंगे।

पॉल हेमन, जिमी उसो और सोलो सिकोआ ने एरीना में एंट्री की। हेमन ने सोलो और जिमी को उनके टास्क बताए। उन्होंने जिमी को सोलो सिकोआ की समस्या को हल करने और सोलो सिकोआ को केविन को सबक सिखाने के लिए कहा। उन्होंने रोमन को कॉल लगाया और सैगमेंट खत्म हुआ।

Bloodline impromptu meeting recap to kick off #WWERaw. https://t.co/wLh0zQyaQs

- WWE Raw में केविन ओवेंस vs सोलो सिकोआ

मैच से पहले ही केविन ने सोलो पर हमला किया और उनके बीच ब्रॉल हुआ। बाद में दोनों के बीच आधिकारिक तौर पर मैच शुरू हुआ। यह मैच काफी शानदार रहा और जिमी उसो ने यहां इंटरफेयर करने की कोशिश की। अंत में केविन टॉप रोप से अपना मूव लगाने वाले थे लेकिन जिमी उसो ने ऐसा नहीं होने दिया। मैच का अंत DQ द्वारा हो गया। मैच के बाद ब्लडलाइन के सदस्यों ने मिलकर केविन पर हमला किया और सैमी ज़ेन ने आकर उन्हें बचाया। सैमी ने रिंग में जाकर केविन के सामने दोस्ती का हाथ बढ़ाया लेकिन वो बैकस्टेज चले गए।

नतीजा: केविन ओवेंस की DQ से जीत हुई

बॉबी लैश्ले ने बैकस्टेज ब्रे वायट के बारे में बात की और कहा कि उन्हें Uncle Howdy के पीछे छुपना नहीं चाहिए। उन्होंने वायट को आमने-सामने आने के लिए कहा। इसी बीच पीछे स्क्रीन पर वायट के लोगो बार-बार नज़र आ रहे थे।

बैकस्टेज कार्मेला ने इंटरव्यू में बताया कि वो बियांका ब्लेयर को हराकर WrestleMania में जगह पक्की करेंगी। चेल्सी ग्रीन ने एंट्री की और कार्मेला की तारीफ की। साथ ही दोनों ने एडम पीयर्स पर निशाना साधा, जबकि वो उनके पीछे ही थे। कार्मेला ने उन्हें ब्लेयर के खिलाफ मैच के लिए रिंगसाइड पर साथ चलने के लिए कहा। ग्रीन ने हाँ बोल दिया।

- बियांका ब्लेयर vs कार्मेला

यह मैच काफी अच्छा रहा और कार्मेला ने कुछ समय तक अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। बाद में बियांका ब्लेयर ने दबदबा बनाया और कई अच्छे मूव्स का इस्तेमाल किया। अंत में उन्होंने कार्मेला के मूव को काउंटर करके KOD लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। मैच के बाद ग्रीन और कार्मेला ने ब्लेयर पर हमला किया। ओस्का ने एंट्री की और चेल्सी पर मिस्ट फेंक दिया। वो और कार्मेला चली गईं। ओस्का और ब्लेयर का स्टेयरडाउन हुआ।

नतीजा: बियांका ब्लेयर की जीत हुई

You've gotta file a complaint against her, @ImChelseaGreen ‼️#WWERaw #WWE https://t.co/vV7vwYJX4G

बैकस्टेज सैमी ज़ेन की मुलाकात केविन ओवेंस से हुई। सैमी ने बताया कि केविन को उनके साथ हमेशा के लिए रहने की जरूरत नहीं है, वो सिर्फ ब्लडलाइन का सामना करने के लिए साथ आ सकते हैं। केविन ने बताया कि सैमी पहले ब्लडलाइन में थे और वो ब्लडलाइन को खत्म करने के लिए सही चीज़ बता रहे हैं। हालांकि, केविन का मानना है कि वो सैमी के साथ काम नहीं करना चाहते हैं और सैमी को रोमन से जाकर माफी मांगनी चाहिए।

"The only way we can take down The Bloodline is if we do it together!" - @SamiZayn#WWERaw #WWE https://t.co/q6eAu6P3rp

- सैथ रॉलिंस और लोगन पॉल का सैगमेंट

द मिज़ ने बताया कि वो WrestleMania में अच्छे होस्ट के तौर पर काम करेंगे। उन्होंने लोगन पॉल को बुलाया और तुरंत बाद में सैथ रॉलिंस ने एंट्री की। फैंस ने सैथ का थीम सॉन्ग गाया और इसी कारण लोगन पॉल ने गुस्से में कहा कि उनके पास टाइम लिमिट है। प्रशंसकों ने लोगन के खिलाफ चैंट्स लगाना शुरू कर दिया। पॉल ने बताया कि उन्होंने एक साल में इतनी सफलता हासिल कर ली है, जितनी सैथ 20 साल में नहीं कर पाए। लोगन ने दावा किया कि वो सैथ से बेहतर हैं और अगर वो सैथ की जगह होते, तो उन्हें भी अच्छा नहीं लगता। मिज़ ने इसी बीच कहा कि लोगन की बातों में दम है। सैथ ने कहा कि पॉल को इसी कारण पसंद नहीं किया जाता, क्योंकि वो ट्रोल और फ्रॉड हैं। रॉलिंस ने बताया कि फैंस उन्हें और लोगन को लड़ते हुए देखना चाहते हैं। लोगन ने कहा कि वो बोस्टन में मुफ्त नहीं लड़ना चाहते हैं क्योंकि वो प्रीमियम सुपरस्टार हैं। द मिज़ ने कहा कि वो लोगन और सैथ के बीच WrestleMania में मैच बुक करा सकते हैं। सैथ ने उन्हें मैच बुक करने के लिए कहा और रिंग के बाहर किया। लोगन ने रॉलिंस पर हमला किया और मिज़ ने आकर भी सैथ को निशाना बनाया। सैथ ने मिज़ पर सुपरकिक लगाई और इतने में पॉल ने रॉलिंस को नॉकआउट कर दिया।

Thoughts on this segment? #WWERaw #WWE https://t.co/fYfqXnV7mi

- ओमोस vs डॉल्फ ज़िगलर

यह मैच ज्यादा लंबा नहीं चला और मुस्तफा अली ने फैंस के बीच से डॉल्फ को चीयर करते हुए उनका मजाक बनाने का प्रयास किया। ओमोस ने पूरी तरह से मैच में दबदबा बनाया और फिर दोनों हाथ से ज़िगलर को चोकस्लैम देते हुए पिन किया। मैच के बाद MVP ने प्रोमो कट करते हुए ओमोस की ओर से ब्रॉक लैसनर को धमकी दी।

नतीजा: ओमोस की जीत हुई

"I give you my word.. The Nigerian Giant TAMES The Beast at #WrestleMania!" - @The305MVP#WWERaw #WWE https://t.co/MZgqcqqpCp

बैकस्टेज मैक्सिमम मेल मॉडल्स का सैगमेंट देखने को मिला और इसी बीच बैरन कॉर्बिन वहां आए। मैक्सिन डूप्री ने कॉर्बिन को कहा कि अगर वो चैड गेबल को संभाल लेंगे, तो वो कॉर्बिन को अपने साथ जोड़ने के बारे में सोचेंगी।

पॉल हेमन ने बैकस्टेज जिमी उसो से कहा कि वो जरूर सैमी ज़ेन की हालत खराब करेंगे। साथ ही हेमन ने कहा कि अगर जिमी, जे उसो को ब्लडलाइन में वापस नहीं ला पाए, तो रोमन रेंस उन्हें दोषी ठहराएंगे।

- फिन बैलर vs जॉनी गार्गानो

यह मैच रेसलिंग के हिसाब से शानदार रहा। दोनों ही रेसलर्स ने जोरदार मूव्स का प्रदर्शन करके इस मैच को खास बनाया। अंत में रिया रिप्ली ने इंटरफेयर किया और जॉनी गार्गानो ने डॉमिनिक पर शानदार मूव लगाया। फिन ने फायदा उठाने की कोशिश की और अचानक से ऐज का थीम सॉन्ग बजा। डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली स्टेज एरिया पर गए लेकिन ऐज फैंस के बीच से आए। उन्होंने फिन को टॉप रोप से फेंका और रेफरी ने यह नहीं देखा। गार्गानो ने फायदा उठाकर फिन पर वन फाइनल बीट लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। मैच के बाद डेक्सटर लूमिस ने रिंगसाइड पर डेमियन प्रीस्ट पर हमला किया और ऐज ने रिंग में बैलर को स्पीयर दिया।

नतीजा: जॉनी गार्गानो की जीत हुई

बैकस्टेज ऐज का इंटरव्यू हुआ। उन्होंने बताया कि दो हफ्ते पहले फिन के कारण वो मैच हारे थे और उन्होंने बदला लिया। साथ ही उन्होंने अगले हफ्ते बैलर को चीज़ें सुलझाने के लिए कहा।

- निकी क्रॉस vs पाइपर निवेन

मैच से पहले ही निकी ने निवेन पर हमला किया। बाद में मैच शुरू हुआ और निकी ने अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश की। पाइपर ने जबरदस्त स्लैम लगाकर पिन किया और जीत हासिल की।

नतीजा: पाइपर निवेन की जीत हुई

बैकस्टेज रिक बूग्स मौजूद थे और इलायस आए। इलायस ने रिक को उनके पीछे मौजूद ब्रॉन्सन रीड से लड़ने के लिए बोला। रिक गए और उन्होंने कह दिया कि इलायस, रीड से लड़ना चाहते हैं। रीड ने अगले हफ्ते इलायस को रिंग में आने के लिए कहा।

- जॉन सीना का सैगमेंट

जॉन सीना ने एंट्री की और तुरंत ऑस्टिन थ्योरी भी वहां आ गए। फैंस ने सीना की चैंट्स लगाई और ऑस्टिन थ्योरी ने बताया कि उनके मन में जॉन के लिए काफी सम्मान है। थ्योरी ने बताया कि वो उन्हें देखकर ही WWE सुपरस्टार बने हैं। थ्योरी ने कहा कि वो जॉन के लिए गिफ्ट लेकर आए हैं और असल में यह जॉन सीना vs ऑस्टिन थ्योरी के बीच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच के रूप में रहेगा। सीना ने मना कर दिया। उन्होंने कहा कि वो यह गिफ्ट नहीं चाहते हैं क्योंकि वो यह देने के हकदार नहीं है। जॉन ने कहा कि वो और फैंस, थ्योरी की परवाह नहीं करते हैं। सीना ने फैन द्वारा बनाए गए साइन के बारे में बात की और कहा कि प्रशंसकों को थ्योरी पर यकीन नहीं है। जॉन सीना ने कहा कि ऑस्टिन थ्योरी का नाम सबसे अच्छा है। उन्होंने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, द रॉक और अंडरटेकर से बेहतर थ्योरी के नाम को बताया। उन्होंने कहा कि ऑस्टिन के मन में खुद को लेकर थ्योरी ही है और कहा कि मैनेजमेंट को यही पसंद आता है। जॉन ने थ्योरी की बेइज्जती करते हुए उन्हें बैकस्टेज जाने के लिए कहा। थ्योरी ने इंकार किया और फिर कहा कि जॉन मैच के लिए मना करके फैंस का अपमान कर रहे हैं। थ्योरी ने बताया कि कोई अपने हीरो से नहीं मिलना चाहता क्योंकि वो उन्हें निराश करते हैं। सीना ने फिर थ्योरी की बेइज्जती की और बताया कि उन्होंने इंकार किया क्योंकि इससे थ्योरी को नुकसान होगा। अगर थ्योरी हारेंगे, तो उनका करियर खत्म हो जाएगा और अगर जीतेंगे, तो फैंस का गुस्सा फूटेगा। सीना ने कहा कि ऑस्टिन ने उनके सामने कोई विकल्प नहीं छोड़ा है। सीना ने फैंस से मैच को लेकर पूछा और सभी ने हाँ बोला। पूर्व WWE चैंपियन ने कहा कि थ्योरी ने उनके करियर की सबसे बड़ी गलती कर दी है और फिर उन्होंने चैलेंज को स्वीकारा। वो अंत में थ्योरी की बेइज्जती करके चले गए। सीना ने स्टेज एरिया पर जाकर कोडी रोड्स को इंट्रोड्यूस किया।

सैमी ज़ेन ने बैकस्टेज इंटरव्यू में कहा कि केविन ओवेंस का गुस्सा होना बनता है। सैमी ने जिमी उसो को चेतावनी दी।

- चैड गेबल vs बैरन कॉर्बिन

यह मैच काफी अच्छा रहा। गेबल ने टेक्निकल स्किल्स दिखाई और बैरन ने ताकत का प्रदर्शन किया। अंत में चैड ने कॉर्बिन को अपने सबमिशन एंकल लॉक में फंसाया और इसपर उन्होंने टैपआउट कर दिया।

नतीजा: चैड गेबल की जीत हुई

Finally, a W for Gable! #WWERaw #WWE https://t.co/s1N0XffSkS

- बैकी लिंच और लीटा का सैगमेंट

बैकी लिंच और लीटा ने अपनी जीत के बारे में बात की। बैकी ने बताया कि उनका सपना पूरा हो गया। साथ ही लीटा ने लिंच को धन्यवाद कहा क्योंकि उनके कारण ही वो चैंपियन बनी हैं। लीटा ने बताया कि उन्हें एक और व्यक्ति को धन्यवाद कहना है। ट्रिश स्ट्रेटस ने एंट्री की और बताया कि वो लीटा के लिए खुश हैं। उन्होंने बेली को लेकर बात की और इतनी देर में डैमेज कंट्रोल ने एंट्री की। बेली ने उनकी बेइज्जती की। ट्रिश ने बताया कि वो बेली को कुछ महीनों पहले बोलने वाली थीं कि वो रिटायर हैं लेकिन वो रिंग में आ सकती हैं। ट्रिश ने डैमेज कंट्रोल को WrestleMania में 6 विमेन टैग टीम मैच के लिए चैलेंज किया। बेली ने चुनौती को स्वीकार किया और फिर उनके बीच ब्रॉल हुआ। बेबीफेस स्टार्स का पलड़ा भारी रहा।

- सैमी ज़ेन vs जिमी उसो

मैच की शुरुआत शानदार तरीके से हुई और दोनों ने मिलकर इस मुकाबले को खास बनाया। कई शानदार मूव्स और फिनिशर्स देखने को मिले। सोलो सिकोआ ने बीच में दखल देने की कोशिश की और रेफरी ने यह चीज़ देख ली। उन्होंने सिकोआ को बैकस्टेज जाने का ऑर्डर दिया। मैच जारी रहा और जे उसो फैंस के बीच से आए। उन्होंने जिमी को चीयरअप किया। हालांकि, सैमी ज़ेन ने शानदार तरीके से पिन करके बड़ी जीत दर्ज की। मैच के बाद जे ने जिमी उसो को कंफ्रंट किया। जे बहुत भावुक हो गए और चले गए। रिंगसाइड पर सैमी ज़ेन को जे ने कंफ्रंट किया और उन्हें गले लगाया। सैमी ने जिमी से कहा कि अभी भी देरी नहीं हुई है। जे उसो ने सैमी को धोखा देते हुए उनपर अचानक सुपरकिक लगाई और फिर रिंग में आकर बुरी तरह हमला किया। सोलो सिकोआ और द उसोज़ ने मिलकर ज़ेन की हालत खराब की। कोडी रोड्स ने आकर सैमी को बचाया और ब्लडलाइन के सदस्य रिंग के बाहर हुए।

नतीजा: सैमी ज़ेन की जीत हुई

Sami steals the win!! #WWERaw #WWE https://t.co/B8EC3j2Cxo

इस तरह से WWE Raw के एपिसोड का अंत हुआ।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Be the first one to comment