WWE का एक और अहम दिन और एक और अहम रॉ। कल की बैटलग्राउंड कई लोगों के लिए अच्छी तो कई लोगों के लिए नॉर्मल रही। सब यही सोच रहे है की अब समरस्लैम के लिए WWE किस दिशा में जाएगी। इन्ही सब बातों के साथ शुरू हुई इस बार की रॉ और सबसे पहले अरेना में आए स्टेफनी मैकमैहन और मिक फॉली, और पूरा रॉ रॉस्टर अरेना में मौजूद था।
स्टेफनी ने कहा की रोमन की वजह से चैंपियनशिप स्मैकडाउन में है। WWE ने एक नई चैंपियनशिप की घोषणा की और इसका नाम WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप होगा। उसके बाद की रॉ इस प्रकार है:
*फिन बैलर ने सिज़ेरो, केविन ओवन्स, और रुसेव को हराया
ये नई बैल्ट WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए एक क्वालिफायर मैच था। लड़ाई काफी अच्छी थी। फिन यहाँ काफी अच्छे दिखे। लेकिन बाकी सभी स्टार्स भी बेहतरीन दिखे। फिन ने फिर मैच में अपना कंट्रोल करना शुरू किया। अंत में फिन ने रुसेव को हराकर मैच जीता।
*नाया जैक्स ने ब्रिट बेकर को हराया
[caption id="attachment_48463" align="alignnone" width="1125"] फोटो सौजन्य: WWE[/caption] रॉक फॅमिली की एक और सदस्य। ब्रिट एक लोकल प्रतिद्वंदी थी। लड़ाई में नाया ही हावी रही। नाया की यहाँ जीत हुई।
*रोमन रेन्स ने सेमी ज़ेन, शेमस, और क्रिस जैरीको को हराया
ये भी एक क्वालिफायर मैच था। लड़ाई में चारों बेहतरीन स्टार्स थे। एक के बाद एक यहाँ सभी मुव्स खेल रहे थे। रेन्स ने फिर मैच पर अपनी पकड़ बनानी शुरू की। ऐसा लग रहा था की यहाँ कोई भी जीत जाएगा, पर अंत में रेन्स की जीत हुई।
*नेविल ने कर्टिस एक्सल को हराया
[caption id="attachment_48464" align="alignnone" width="960"] फोटो सौजन्य: WWE[/caption] वापसी के बाद नेविल काफी अच्छे दिख रहे हैं। यहाँ मैच में नेविल ही हावी रहे। कभी भी कर्टिस ज़्यादा कुछ खास नहीं कर पाए, और अंत में नेविल की रैड एरो से जीत हुई।
*साशा बैंक्स ने शार्लेट को हराया
ये एक चैंपियनशिप मैच था। लोगों का साशा को अच्छा समर्थन मिला। एक बार साशा ने एक बार बेल्ट को डेना के हाथों में दिया जिसे रेफ्री ने देख लिया। और तभी डेना को बैकस्टेज भेज दिया गया। शार्लेट ने भी अच्छे मुव्स खेले। पर अंत में साशा ने बैंकस्टेट्समेंट से हराया, आपको नई चैम्पियन साशा। साशा ने बताया की ये उनका बचपन से सपना था। और अब यहाँ बदलाव आएगा।
*ब्रॉन स्ट्रोमन ने लोकल प्रतिद्वंदी को हराया
[caption id="attachment_48465" align="alignnone" width="1125"] फोटो सौजन्य: WWE[/caption] लड़ाई एक तरफा ही रही। और ब्रॉन ने मैच को थोड़ी ही देर में खत्म कर दिया। लोकल प्रतिद्वंदी को ब्रॉन ने खिलौने की तरह पीटा, और अंत में ब्रॉन की जीत हुई।
*एंजो और कैस ने शाइनिंग स्टार्स को हराया
[caption id="attachment_48466" align="alignnone" width="1125"] फोटो सौजन्य: WWE[/caption] लड़ाई में एंजो और कैस ने बेहतरीन लड़ाई का प्रदर्शन किया, और अंत में पोकिमोन गो खेलते हुए आर-ट्रुथ रिंग में आ गए, और तभी एंजो और कैस की जीत हुई।
*मेन इवैंट: रोमन रेन्स vs फिन बैलर
दो बेहतरीन लोगों की बेहतरीन लड़ाई। ये भी एक WWE यूनिवर्सल टाइटल के लिए क्वालिफायर मैच था। और जो भी जीतेगा वो सीधे समरस्लैम में सैथ रॉलिन्स से लड़ेगा। रोमन को यहाँ लोगों का मिला जुला समर्थन ही मिला। लेकिन फिन यहाँ काफी अच्छे दिखे। एक बार रोमन ने सुपरमैन पंच मिस कर दिया, और तभी फिन ने भी वापसी की। एक बार रेन्स फिन को स्पीयर मारने वाले थे पर फिन ने इसका जवाब स्लिंगब्लेड से दिया। बैलर ने फिर अंत में रेन्स को कोप दे ग्रेस से हराया, और बैलर अब समरस्लैम के मेन इवैंट में सैथ रॉलिन्स से लड़ेंगे।