आज का मंडे नाइट रॉ कैनन सिटी के स्प्रिंट सैंटर एरिना में हुआ। आज के रॉ की शुरुआत स्टैफनी, मिक फोली और केविन ओवंस ने की। केविन चैंपियनशिप जीतन के बाद फैंस का अभिवादन कर रहे थे। ओवंस ने कहा कि वो उन्हें पता था कि वो जबसे रिंग में आए थे, तब से टाइटल डिजर्व करते हैं। उसके बाद रिंग में सैथ रॉलिंस आ गए औऱ वो स्टैफनी मैकमैहन पर आग बबूला होकर कहने लगे कि तुम मेरे साथ ऐसा कैसे कर सकती हो। उसके बाद केविन ने कहा कि अब ये उनका शो है। स्टैफनी ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि ट्रिपल एच मैच में आकर खलल डालेंगे। उसके बाद सैथ रॉलिंस ने केविन ओवंस पर हमला कर दिया। तभी स्टैफनी ने कहा कि सैथ मैं तुम्हें सस्पेंड करती हूं। स्टैफनी की बात को काटते हुए मिक फोली ने कहा कि नहीं ऐसा नहीं होगा। मिक फोली ने कहा कि क्लैश ऑफ चैंपियंस में सैथ और केविन ओवंस के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रीमैच होगा।
इसके अलावा WWE रॉ में न्यू डे और द क्लब के बीच भी सैगमेंट हुआ। रॉ में हुए सभी मैचों के नतीजों पर एक नजर:
# बेली Vs शार्लेट
हाल ही में मेन रोस्टर में एंट्री करने वाली बेली का सामना विमेंस चैंपियन शार्लेट के साथ हुआ। फैंस की ओर से बेली को शानदार स्वागत मिला। इस मैच के दौरान डैना ब्रूक रिंग के बाहर मौजूद थी। डैना ने मैच में दखल देकर शार्लेट की मदद करने की कोशिश की, लेकिन वो नाकाम रहीं। बेली ने अपना सिग्नेचर मूव बेली टू बैली इस्तेमाल कर शार्लेट को पिन कर हराया।
# बो डैलस Vs काइल रोबर्ट्स
हाल में ही नशे में होने की वजह से पुलिस के हत्थे चढ़े बो डैलस ने रॉ में वापसी की। वापसी पर उनका सामना लोकल रैसलर काइल रॉबर्ट्स के साथ हुआ। अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाने वाले बो डैलस काफी आक्रामक नजर आए और उन्हें अपने विरोधी को बड़ी ही आसानी से मात दी।
# क्रिस जैरिको Vs सैथ रॉलिंस
रॉ के दो सबसे बड़े स्टार्स क्रिस जैरिको और सैथ रॉलिंस का आमना सामना हुआ। दोनों ही रैसलर कंपनी के बड़े हील हैं। शुरुआत में सैथ रॉलिंस ने अच्छी शुरुआत की और रिंग के कॉर्नर में ले जाकर जैरिको को कई किक मारी। उसके बाद जैरिको रिंग के बाहर चले गए, सैथ ने रिंग के अंदर से ही दूसरी रोप के ऊपर से जैरिको के ऊपर कूदे। जैरिको ने रोप पर चढ़कर सुपरप्लैक्स की कोशिश की, लेकिन सैथ ने उन्हें नीचे गिरा दिया। आखिर में सैथ रॉलिंस ने जैरिको को पैडीग्री देकर जीत हासिल की।
# शेमस Vs सिजेरो
शेमस और सिजेरो के बीच जारी बैस्ट ऑफ 7 सीरीज के तीसरे मैच में दोनों ही स्टार्स की नजर जीत पर थी। शेमस शुरुआती 2 मैचों को जीतकर 2-0 से आगे चल रहे थे। इस सीरीज को जीतने वाले रैसलर को चैंपियनशिप में लडने का मौका मिलेगा। पहले दोनों मैचों की तरह ही इस मैच में भी शेमस का जलवा देखने को मिला। शेमस ने ब्रॉक किक मारकर सिजेरो पर लगातार तीसरी जीत हासिल की। इसके साथ ही वो 7 मैचों की सीरीज़ में 3-0 से आगे हो चुके हैं।
# शाइनिंग स्टार्स Vs एंजो, कैस
शाइनिंग स्टार्स प्रीमो और एपिको का मुकाबला एंजो और कैस के साथ हुआ। शाइनिंग स्टार्स के दोनों ही रैसलरों ने शुरुआत में एंजो की जमकर पिटाई की। बाद में कैस को टैग मिलने के बाद उन्होंने दोनों की पिटाई कर बदला लिया। एंजो ने प्रीमो को क्रॉस बॉडी दिया, तभी रिंग में ही मौजूद एपिको ने फायदा उठाकर एंजो को हरा दिया।
# नाया जैक्स Vs एन एस्पोसिटो
WWE ड्राफ्ट के बाद से ही नाया जैक्स का सामना नौसिखिया रैसलरों से हुआ है, आज भी उनका सामना एक ऐसी ही रैसलर एन एस्पोसिटो के साथ हुआ। नाया ने बड़ी ही आसानी से मैच में जीत हासिल की। WWE लगातार उन्हें विमेंस डीविजन के मैचों की बजाय एकतरफा मैचों में लड़ा रही है।
# डैरेन यंग Vs जिंदर महल
मंडे नाइट रॉ में भारतीय मूल के रैसलर जिंदर महल का मैच डैरेन यंग के साथ था। मैच के दौरान डैरेन यंग ही हावी नजर आए। मैच के दौरान टाइटस ओ नील ने रिंग में आने की कोशिश की, जिंदर महल ने दखल का फायदा उठाना चाहा, लेकिन वो नाकाम करे औऱ जीत डैरेन यंग के हाथ लगी। मैच खत्म होने के बाद डैरेन यंग ने टाइटस पर हमला कर दिया।
# सिन कारा Vs ब्रॉन स्ट्रोमैन
WWE ड्राफ्ट के बाद लगातार ब्रॉन स्ट्रोमैन अंजान औऱ अपने से हल्के रैसलरों से लड़े हैं। लेकिन आज उनका सामना रोस्टर के जाने माने चेहरे सिनकारा के साथ हुआ। मैच के शुरु में जिस नतीजे की उम्मीद फैंस को थी, हुआ भी वैसा ही। इस मैच में काउंट आउट के जरिए ब्रॉन की जीत हुई।
# साशा बैंक्स की वापसी
पूर्व WWE विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स ने रॉ में वापसी की, इससे पहले उन्होंने ट्विटर पर बताया था कि वो रॉ में आएंगी औऱ उनके पास फेंस के लिए बुरी खबर है। साशा ने रिंग में आकर प्रोमो देना शुरु किया और नम आंखों से वो विमेंस रिवोल्यूशन के बारे में बात कर रही थी। साशा के प्रोमो के दौरान डैना ब्रूक का म्यूजिक बजा और वो रिंग में आ गई। साशा बैंक्स ने डैना को बैंक्स स्टेटमेंट दी और कहा कि बुरी खबर शार्लेट के लिए है औऱ वो क्लैश ऑफ चैंपियनशिप में टाइटल वापिस पाकर रहेंगी।
# केविन ओवंस Vs सैमी जेन
मंडे नाइट रॉ के मेन इवेंट में पुराने जिगरी दोस्त से दुश्मन बने केविन ओवंस का सामना सैमी जेन के साथ हुआ। मैच की शुरुआत में केविन ओवंस ने सैमी जेन को थप्पड़ लगाते हुए कहा कि वो WWE यूनिवर्सल चैंपियन है। इसका जवाब देते हुए सैमी ने केविन को जोरदार थप्पड जडा। उसके बाद केविन रिंग के बाहर गिर गए। उसके बाद सैमी जेन 2 बार रिंग के बाहर खड़े केविन के ऊपर कूदे। सैमी ने केविन को कवर कर जीत हासिल करने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे।
सैमी जेन ने केविन को हैलुवा किक मारने की कोशिश की, लेकिन चोट की वजह से वो रुक गए। तब केविन ने उन्हें सुपरकिक मारकर पावरबॉम्ब दिया औऱ मैच को अपने नाम कर लिया। मैच खत्म होने के बाद एरिना में रोमन रेंस औऱ क्रिस जैरिको आ गए। बाद में रोमन रेंस ने क्रिस जैरिको को स्पीयर दिया।