TLC पीपीवी के बाद का पहला रॉ विस्कॉन्सिन के ग्रीन बे में देखने को मिला। WWE का अगला पीपीवी सर्वाइवर सीरीज़ है, जोकि रॉ vs स्मैकडाउन का पीपीवी होगा। उम्मीद थी कि आज रॉ में टीएलसी को लेकर कुछ बड़े एलान देखने को मिलेंगे और ऐसा ही हुआ। कर्ट एंगल ने रॉ के ओपनिंग सैगमेंट की शुरुआत करते हुए कहा कि सर्वाइवर सीरीज़ में रॉ के सभी चैंपियंस का सामना स्मैकडाउन के चैंपियंस के साथ होगा। मेन इवेंट के दौरान कर्ट एंगल एलिमिनेशन मैच के लिए रॉ की टीम का एलान करने वाले थे, तभी शेन मैकमैहन स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स के साथ रिंग में आ गए और सभी स्टार्स ने शेन मैकमैहन के आदेश पर बैकस्टेज जाकर रॉ के सुपरस्टार्स को बहुत बुरी तरह से मारा। WWE रॉ में हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स: कर्ट एंगल ने रॉ की शुरुआत करते हुए सर्वाइवर सीरीज़ के लिए रॉ vs स्मैकडाउन के चैंपियंस vs चैंपियन मैचों की घोषणा की