WWE रॉ का इस बार का एपिसोड का शानदार रहा, बड़े दिग्गजों ने वापसी की तो कई बिल्ड अप देखने को मिले। जबकि दो चैंपियनशिप मैच भी हुए। वहीं इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए नया चैलेंजर देखा गया। जबकि विमेंस चैंपियनशिप में पुरानी स्टोरीलाइन दिखी। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने वापसी करते हुए मिजटूराज पर अटैक किया। इसके अलवा केन का कहर भी इस एपिसोड में नजर आया, बिग रेड मशीन ने पूर्व चैंपियंस पर अटैक किया और उन्हें बुरी तरह घायल किया। जबकि स्टेफनी मैकमैहन की वापसी से सभी फैंस हैरान हो गए। स्टेफनी ने रैसलमेनिया 33 के बाद रॉ में कदम रखा है। WWE रॉ में हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स:
Ad
कर्ट एंगल ने ओपनिंग सैगमेंट किया जिसमें उन्होंने अपने सुपरस्टार्स पिछले हफ्ते हुए अटैक के लिए माफी मांगी ,इस दौरान स्टेफनी मैकमैहन ने कदम रखा और उन्हें सर्वाइवर सीरीज के लिए कप्तान बनाया।
Ad
नाया जैक्स ने वापसी करते हुए बेली के खिलाफ मैच लड़ा।
Ad
समोआ जो की वापसी और फिर अपोलो क्रूज के साथ मैच
Ad
मिज का इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच मैट हार्डी के खिलाफ हुआ
Ad
स्टेसी कोलिन vs असुका
फिन बैलर ने अपने मुकाबले में सिजेरो को हराया।
Ad
सैथ रॉलिंस और केन का मैच इस बार के एपिसोड में देखने को मिला। केन इस बार भी रॉ में काफी हावी दिखे।
Ad
एलेक्सा ब्लिस vs मिक्की जेम्स(चैंपियनशिप मैच)
Ad
लास्ट सैगमेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने वापसी करते हुए मिज, बो डालस और कर्टिस एक्सेल पर अटैक किया और पावरबॉम्ब का स्वाद चखाया।
Edited by Staff Editor