WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 25 जून, 2018

Ankit

इस हफ्ते की रॉ काफी शानदार हुई। ओपनिंग सैगमेंट में कर्ट एंगल और कॉर्बिन मिलकर कुछ बड़ा एलान करने वाले थे कि रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले वहां आ गए। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को खुद से बेहतर बताया और कर्ट से लैसनर के खिलाफ मैच की मांग की। जिसके बाद द रिवाइवल ने आकर एक बार फिर से लैश्ले और रोमन रेंस को चैलेंज किया। ब्रॉन स्ट्रोमैन और केविन ओवंस ने टीम बनाकर बैरन कॉर्बिन और फिन बैलर के खिलाफ मैच लड़ा। मैच के बाद ओवंस और स्ट्रोमैन का फनी सैगमेंट देखने को मिला। स्ट्रोमैन ने अपने खौफ से केविन ओवंस को भागने पर मजूबर कर दिया था। बेली और साशा बैंक्स की आखिरकार दोस्ती टूट गई और बेली ने बैंक्स पर अपना सारा गुस्सा निकाला। मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और डॉल्फ जिगलर के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। करीब 30 मिनट तक चलने वाले इस मैच को फैंस द्वारा काफी पंसद किया गया जबकि मैच के बाद रोमन रेंस ने सैथ रॉलिंस को पिटाई से बचाया। चलिए नजर डालते है रॉ के सैगमेंट्स और मैच की हाइलाइट्स पर-

Ad

द रिवाइवल और रोमन रेंस- बॉबी लैश्ले का रॉ में पहला मैच हुआ। इसमें रोमन रेंस को पिन किया गया।

youtube-cover
Ad


मैट हार्डी को कर्टिस एक्सल ने मात दी।

youtube-cover
Ad


ऑथर्स ऑफ पेन ने लोकल रैसलर्स गिब्सन ब्रदर्स को मात दी।

youtube-cover
Ad


रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस को नटालिया ने सबमिशन के जरिए हराया।

youtube-cover
Ad


रॉयट स्क्वॉड ने एबंर मून, साशा बैंक्स और बेली को एक जबरदस्त मैच में हराया। इस मैच के बाद बेली ने साशा बैंक्स पर जबरदस्त अटैक किया।

youtube-cover
Ad


ब्रॉन स्ट्रोमैन और केविन ओवंस ने बैरन कॉर्बिन और फिन बैलर को हराया। मैच के बाद केविन ओवंस बैकस्टेज स्ट्रोमैन से डर कर भागे। जबकि स्ट्रोमैन ने पार्किंग एरिया में ओवंस की कार पलटा दी।

youtube-cover
Ad
youtube-cover
Ad


मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और डॉल्फ जिगलर का इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के लिए रीमैच हुआ ,हालांकि डिसक्वालिफिकेश से सैथ की जीत हुई लेकिन खिताब डॉल्फ के पास है। मैच के बाद रोमन रेंस अपने दोस्त सैथ को बचाने के लिए आए।

youtube-cover

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications