नंबर वन कंटेंडर मैच(विमेंस चैंपियनशिप)
सबसे पहले बेली ने शानदार एंट्री कर ली है। विशालकाय शरीर वाली नाया जैक्स भी आ चुकी है। दोनों के बीच मुकाबला हो चुका है। बेली ने शुरूआत में ही नाया को गिराने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हो पाई। नाया ने उन्हें उठाकर नीचे पटक दिया। टाप रोप से बेली ने नाया को एल्बो देकर कवर किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया। नाया ने इसके बाद उठकर बेली को अपना फिनिशिंग मूव दिया और बेली को एलिमिनेट कर दिया है। अब मिकी जेम्स रिंग में आ चुकी है।
अब नाया और मिकी जेम्स के बीच मैच हो रहा है। नाया ने मिकी पर भी अटैक कर दिया है। नाया ने मिकी को भी एलिमिनेट कर दिया है। अब डाना ब्रूक रिंग में आ चुकी है। नाया जैक्स रिंग में खड़ी है। आते ही नाया ने डाना को धक्का देकर नीचे गिराया और उन्हें भी हरा दिया है। अब एमा आ चुकी है। नाया जैक्स अपनी पावर का पूरा इस्तमाल कर रही है। एमा ने आकर दो ड्राप किक नाया को मारकर कवर किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया है। नाया ने उठकर फिर से फिनिशिंग मूव एमा को देकर उन्हें एलिनिमिनेट कर दिया है। अब साशा बैंक्स आ चुकी है। साशा ने नाया को रिंग के बाहर कर दिया है। साशा ने सुसाइड ़़डाइव मारी लेकिन नाया ने उन्हें पकड़ लिया। लेकिन साशा ने नाया को धक्का दे दिया है। और रिंग के ऊपर से डबल नी उनको मार दिया है। नाया पूरी तरह साशा पर भारी पड़ रही है। वो लगातार साशा को रिंग के नीचे फेंक दे रही है। हालांकि साशा भी हार नहीं मान रही है। साशा ने अंत में बिना हार मानते हुए नाया को अपना लॉक लगाकर हरा दिया है। कर्ट एंगल अब चुके है। उन्होंने साशो को गले लगाया। अब एलेक्सा ब्लिस भी रिंग में आ चुकी है लेकिन साशा ने उन्हें जोरदार किक मार दी है।
SHE'S DONE IT! @NiaJaxWWE TAPS OUT to the modified #BankStatement! @SashaBanksWWE is the NEW #1Contender! #RAW #GauntletMatch pic.twitter.com/OKVUTBtdlD
— WWE Universe (@WWEUniverse) June 27, 2017
SHE'S DONE IT! @NiaJaxWWE TAPS OUT to the modified #BankStatement! @SashaBanksWWE is the NEW #1Contender! #RAW #GauntletMatch pic.twitter.com/OKVUTBtdlD — WWE Universe (@WWEUniverse) June 27, 2017
The RESILIENCE of @itsBayleyWWE is on display early in this #GauntletMatch! #RAW @NiaJaxWWE pic.twitter.com/L9zo09LSNb
— WWE Universe (@WWEUniverse) June 27, 2017
Another 1️⃣2️⃣3️⃣ for @NiaJaxWWE as she just BULLDOZES through @MickieJames! #RAW #GauntletMatch pic.twitter.com/YFiQy1eVUR — WWE (@WWE) June 27, 2017
Thanks for comin', @DanaBrookeWWE...
That's three up and THREE DOWN for @NiaJaxWWE! #RAW #GauntletMatch pic.twitter.com/3mrhgA9LpD
— WWE (@WWE) June 27, 2017
A HUGE opportunity for @EmmaWWE here! Can she be the one to eliminate @NiaJaxWWE from this #GauntletMatch?! #RAW pic.twitter.com/Wh6COFn4KC — WWE Universe (@WWEUniverse) June 27, 2017
लैसनर का सैगमैंट पॉल हेमेन रिंग में आ चुके है। उन्होंने समोआ जो के बारे में बहुत कुछ कहा। उन्हें डरकोप बताया। इसके बाद उन्होंने अपने क्लाइंट ब्रॉक लैसनर को बुलाया। ब्रॉक का एंट्रेस म्यूजिक बज चुका है। और वो आ चुके है। लेकिन ये क्या पीछे से समोआ जो ने उन पर अटैक कर दिया है। समोआ ने कोकिना क्लच लगाने की पूरी कोशिश की है। लैसनर लगाने नहीं दे रहे है। लैसनर ने दो बार उन्हें दीवार पर पटका लेकिन समोआ ने अपना हाथ नहीं छोड़ा। कोकिना क्लच समोआ ने लैसनर पर लगा दिया है। लैसनर नीचे की तरफ गिर गए है। लॉकर रूम से कुछ सुपरस्टार्स ने आकर समोआ जो को पकड़ा।
He warned, @HeymanHustle... @SamoaJoe AMBUSHES @BrockLesnar and locks the #UniversalChampion in the COQUINA CLUTCH!!! #RAW pic.twitter.com/sbmxa69p63
— WWE (@WWE) June 27, 2017
"I DID THIS TO YOU! I RUN THIS!" - @SamoaJoe to #UniversalChampion @BrockLesnar #RAW pic.twitter.com/jJTwq2o4t0 — WWE Universe (@WWEUniverse) June 27, 2017
The challenger @SamoaJoe is proving that he has NO FEAR of #UniversalChampion @BrockLesnar on #RAW! pic.twitter.com/k8uElJQywU — WWE Universe (@WWEUniverse) June 27, 2017
FROM BEHIND! @SamoaJoe has the #CoquinaClutch LOCKED IN on #UniversalChampion @BrockLesnar! #RAW pic.twitter.com/kKpowdwWBK — WWE (@WWE) June 27, 2017
सैथ रॉलिंस VS कर्ट हकिंस दोनों रिंग में आ चुके है। दोनों के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। कर्ट ने हकिंस ने अटैक करना शुरू कर दिया है। सुपलैक्स मारकर कर्ट ने सैथ को कवर किया लेकिन उन्होंने किक आउट कर लिया। रॉलिंस ने जबरदस्त किक मारकर कर्ट को रिंग के बाहर कर दिया है और फिर सुसाइड डाइव मार दी है। रिंग के अंदर ले जाकर सैथ रॉलिंस ने दो किक और एक नी मारकर कर्ट हकिंस को हरा दिया। इतने में ब्रे वायट अब बड़े स्क्रीन पर आ चुके है। एरीना में अंधेरा हो चुका है। ब्रे वायट ने सैथ रॉलिंस को ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी के लिए धमकी दी।
#SlingBlade #RAW @WWERollins pic.twitter.com/fr2gE6GWh6 — WWE Universe (@WWEUniverse) June 27, 2017
"You walk around wearing this filth of vanity like a suit of armor..." - @WWEBrayWyatt has a message for @WWERollins on #RAW! pic.twitter.com/XMkFBYlmkl — WWE Universe (@WWEUniverse) June 27, 2017
एंजो अमोरे का सैगमैंट एंजो रिंग में आ चुके है। एंजो: आप ये जानना चाहते है कि मैं कैसा हूं तो मैं ठीक हूं। कैस से मैं सिर्फ कुछ नहीं कहना चाहता हूं। बस ये ही कहता हूं कि अगर हिम्मत है तो अभी आकर सामने बात करो। बिग कैस आ चुके है। एंजो: तुम्हें ये कर के कुछ नहीं मिलेगा। फैंस की प्रतिक्रिया तुम्हें हर्ट करेगी। तुमने मुझे भी हर्ट किया है। हमने साथ किया। तुम मेरेे भाई जैसे हो। लेकिन पिछले हफ्ते तुमने बहुत कुछ कर दिया। सारे रिश्ते तुमने तोड़ दिए। सब भूल जाओ। सब की बातें भूल जाओ। एक बार फिर मिलकर टैग टीम चैंपियनशिप के लिए लड़ेंगे। तुम मेरे भाई हो और फिमिली हो। बिग कैस: भाई होने के नाते मुझे माफ कर दो। जो भी मैंने कहा और किया उसके लिए मैं तुमसे क्षमा मांगता हूं। दोनों ने एक बार फिर हाथ मिलाया और गले मिले। दोनों जश्न मनाते हुए एंट्री वाली जगह तक पहुंचे ही थे कि बिग कैस ने एंजो पर अटैक कर दिया और उन्हें उठाकर नीचे फेंक दिया।
"In front of the world. I want to say to my brother... I'M SORRY!" - @BigCassWWE is apologizing to @real1 on #RAW?! pic.twitter.com/UeQabs8AJL — WWE Universe (@WWEUniverse) June 27, 2017
"Please accept my apology." - @BigCassWWE has never been more ASHAMED of himself after his actions last week! #RAW @real1 pic.twitter.com/5rJU0Ps85o — WWE (@WWE) June 27, 2017
BROTHERS no more. #RAW @real1 @BigCassWWE pic.twitter.com/nHi5TPVJt2 — WWE (@WWE) June 27, 2017
डीन एंब्रोज, हीथ स्लेटर,रायनो VS मिज, बो डलास, कर्टिस एक्सल मैच शुरू हो चुका है। रायनो और एक्सल रिंग में मौजूद है। रायनो लगातार एक्सल को पंच मार रहे है। लेकिन एक्सल ने मिज को टैग दे दिया है। रायनो को लगातार सभी सुपरस्टार टैग देकर मार रहे है। लेकिन अंत में रायनो ने डीन को टैग दे ही दिया है। डीन ने आते ही सभी को अपने भी अंदाज में मारकर रिंग के बाहर फेंक दिया है। मिज और स्लेटर रिंग में मौजूद है। स्लेटर ने डीन को पंच मारकर रिंग के बाहर कर दिया है। लेकिन स्लेटर ने मिज को किक मार दी है। रायनो रिंग में आ गए है। उन्होंने बो डलास को बस्टर दे दिया है। रिंग के बाहर डीन अब मिज को मारने दौड़ रहे है। एक्सल ने रायनो की आंख में रिंग के बाहर से मार दी है। इतन में अंदर मौजूद बो डलास ने सबमिशन के जरिए ये मैच जीत लिया है।
Celebration is in order as @mikethemiz @RealCurtisAxel and @TheBoDallas pick up the #6ManTag victory! #RAW @MaryseMizanin pic.twitter.com/0uPMF0YDoC — WWE (@WWE) June 27, 2017
WOW! @HeathSlaterOMRB may have just rendered @RealCurtisAxel an OUTCAST from the #Miztourage! #RAW pic.twitter.com/9qZdWsaeBe — WWE Universe (@WWEUniverse) June 27, 2017
The #Miztourage @mikethemiz @RealCurtisAxel & @TheBoDallas is taking it to @Rhyno313 right about now... #RAW pic.twitter.com/1s7XjTmUMg — WWE (@WWE) June 27, 2017
The leader of the #Miztourage@mikethemiz wants NO PART of the #LunaticFringe@TheDeanAmbrose! #RAWpic.twitter.com/rRdZPIXgdG — WWE Universe (@WWEUniverse) June 27, 2017मिज, बो डलास, कर्टिस एक्सल ने डीन एंब्रोज, हीथ स्लेटर,रायनो को हराया
मिज, मरीस सैगमेंट दोनों ने रिंग में एंट्री कर ली है। मिज: मैं डीन एंब्रोज को बताना चाहूंगा की मिज और मरीस में काफी खुश हैं। इस हफ्त के मेरे गेस्ट लेबर बिग बैलर, ला मेलो बॉल, लेकर है। तीनों रिंग में आ चुके है। मिज: आपके सामने खड़े होना मेरे लिए सपना है। बिग बैलर: नहीं नहीं ऐसा कुछ नहीं है। ये मेरे लिए नया नहीं है। मिज: लेकिन तुम पहली बार WWE में आए हो और पहली बार किसी चैंपियन के सामने खड़े हों। दोनों में बात लड़ाई तक पहुंच चुकी है। दोनों ने अपने कपड़े उतार दिए है। इतने में डीन एंब्रोज आ चुके है। उन्होंने ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में मैच को लेकर बात कही।
"Lavar & the Balls wanted somebody to represent the #BigBallerBrand going into Great Balls of Fire pay-per-view..." - @TheDeanAmbrose #RAW pic.twitter.com/OSfEf2GVp3 — WWE (@WWE) June 27, 2017
गोलडस्ट vs आर ट्रूथ गोलडस्ट ने एंट्री कर ली है। आर ट्रूथ भी रिंग में आ चुके है। शुरूआत में ही गोलडस्ट ने ट्रूथ पर हमला कर दिया है। गोलडस्ट ने उन्हें बकल पर मार दिया है। लगता है कोई सीरियस इंजरी उन्हें आ गई है। जिस कारण ये मैच आगे नहीं हो पाया है।
Consider the truth SHATTERED as @Goldust may have just seriously injured @RonKillings before their match could even start! #RAW pic.twitter.com/R4A4yk2j86 — WWE (@WWE) June 27, 2017
The film operator is not leaving the ring...but that won't stop @Goldust from making the #ShatterTruth come to life! #RAW pic.twitter.com/0vGU4TbBI5 — WWE Universe (@WWEUniverse) June 27, 2017
हार्डी बॉयज, फिन बैलर vs एलियास सैमसन, शेमस, सिजेरो एलियास,शेमस और सिजेरो पहले से रिंग में मौजूद है। अब हार्डी बॉयज और फिन बैलर भी आ गए है। शेमस और मैट हार्डी के बीच मैच शुरु हो चुका है। मैट और जैफ ने मिलकर सिजेरो और शेमस को डबल सुपलैक्स मार दिया है। उधर बैलर ने भी एलियाज को रिंग से बाहर कर दिया है। बैलर रिंग के अंदर सिजेरो पर लगातार हमला कर रहे है। एलियाज सैमसन रिंग में आ चुके है। फिन बैलर ने पलटवार करते हुए एलियाज को किक मार दी है। रिंग के बाहर सिजेरो और शेमस पर जैफ ने रोप वे के ऊपर से कूद मार दी है। लेकिन शेमस ने जैफ को जबरदस्त किक मारकर कवर किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया है। फिन बैलर ने टैग मिलते ही रिंग के अंदर धमाल मचा दिया है। उन्होंने तीनों सुपरस्टार को रिंग के बाहर फेंक दिया है। शेमस और सिजेरो के ऊपर बैलर फ्लाइंग उन्हें कर दिया है। रिंग के अंदर सिजेरो के ऊपर अपना फिनिशिंग मूव मारकर ये मैच जीत लिया है।
The #CoupDeGrace to @WWECesaro seals the deal as @FinnBalor @JEFFHARDYBRAND & @MATTHARDYBRAND pick up the victory! #RAW pic.twitter.com/5G9QLVTOnG — WWE (@WWE) June 27, 2017
#RAW #TagTeamChampions @WWECesaro and @WWESheamus NEVER tire of taking it to the #HardyBoyz... #6ManTag pic.twitter.com/7Jc1ZlusjW — WWE (@WWE) June 27, 2017
Never afraid to take a cheap shot is @IAmSamsonWWE... #RAW @FinnBalor pic.twitter.com/PZYODMHf5M — WWE Universe (@WWEUniverse) June 27, 2017
हार्डी बॉयज, फिन बैलर ने एलियास सैमसन, शेमस, सिजेरो को हराया
Here's what you might call... VINTAGE @JEFFHARDYBRAND! #RAW#6ManTagpic.twitter.com/pGV3H7w7yJ — WWE Universe (@WWEUniverse) June 27, 2017
रोमन रेंस का सैगमेंट शुरूआत में ही आज रोमन रेंस आ चुके है।रोमन रेंस ने शानदार एंट्री कर ली है। रोमन: मुझे अाप चांस देंगे तो मैं भी स्ट्रोमैन को बुलाउंगा। पिछले हफ्ते समोआ ने मुझ पर आखिर कोकिना क्लच लगा दिया। इसके बाद स्ट्रोमैन ने वापसी की। ब्रॉन ने एक डरकोप की तरह वापसी की और मुझे चैलेंंज किया एंबुलेंस मैच के लिए। मैं इस चैलेंज को स्वीकारता हूं। मैं तुम्हें बताऊंगा की मैं क्या कर सकता हूं। इतने में एंबुलेंस की आवाज आती है। एंबुलेंस रिंग साइड के बाहर है। रोमन रेंस एंबुलेंस के पास जाकर उसका दरवाजा खोलते है लेकिन वहां कोई नहीं रहते है। इतने में पीछे से आकर स्ट्रोमैन ने रोमन पर हमला कर दिया है। स्ट्रोमैन ने रोमन को ऊपर फेंक दिया है। रोमन उठकर दो पंच मारते है। जैसे ही वो सुपरमैन पंच मारते है तो स्ट्रोमैन उन्हें एंबुलेंस के ऊपर फेंक देते है। स्ट्रोमैन ने इसके बाद रोमन को एंबुलेंस के अंदर डालकर उसे भेज दिया है।
Believe it or not, The #MonsterAmongMen @BraunStrowman is NOT finished with @WWERomanReigns... #RAW pic.twitter.com/83su91kMuz — WWE (@WWE) June 27, 2017
A familiar sight to @WWERomanReigns as an ambulance backs its way into the @STAPLESCenter... #RAW pic.twitter.com/HlBGCmA0O5 — WWE Universe (@WWEUniverse) June 27, 2017
What kind of DESTRUCTION is @BraunStrowman capable of at #WWEGBOF...if he just did THIS to @WWERomanReigns?! #RAW pic.twitter.com/4ph2OiIm5y — WWE Universe (@WWEUniverse) June 27, 2017
Mind games... #RAW @WWERomanReigns pic.twitter.com/7SMD4McroP — WWE Universe (@WWEUniverse) June 27, 2017
नमस्कार रॉ की लाइव कमेंट्री में आपका बहुत बहुत स्वागत है। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी को देखते हुए ये रॉ काफी खास होने वाली है। पिछले हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन ने चोट के बाद वापसी की और रोमन रेंस को चुनौती दी। बिग कैस ने एंजे अमोरे के ऊपर अटैक करने की बात कबूली और उसके अलावा ब्रॉक लैसनर vs समोआ जो की फिउड इस हफते लैसनर के आने से आगे बढ़ सकती है। पीपीवी में अब बस दो हफ्तों का समय बाकि है और उससे पहले इस हफ्ते का एपिसोड काफी अहम होने वाला है। क्या कर्ट एंगल इन दोनों को भिड़ने देंगे? एंजो इस हफ्ते बिग कैस के लिए अपनी राय रखना चाहेंगे, इसके अलावा रोमन रेंस भी पलटवार के मूड से इस हफ्ते आएंगे।
TONIGHT ... MY client @BrockLesnar will call out @SamoaJoe ... Los Angeles @STAPLESCenter enjoy the anticipation. Brock's looking 4 a fight! pic.twitter.com/O9IS1Z3Dhs — Paul Heyman (@HeymanHustle) June 26, 2017
#UniversalChampion @BrockLesnar and #1Contender @SamoaJoe will be under the same roof once again TONIGHT on #RAW! https://t.co/m7ymnVEty5 — WWE (@WWE) June 26, 2017Published 27 Jun 2017, 05:42 IST