स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स बनाम ओसी और एजे स्टाइल्सस्ट्रीट प्रॉफ़िट्स रिंग में आ गए हैं। एजे स्टाइल्स कह रहे हैं कि टीम ने झूठ बोला और उनके पास कोई पार्टनर नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि उनपर हुए अटैक के बाद कोई भी उनका साथ और ओसी से दुश्मनी नहीं करना चाहता है।रिंग में मैच शुरू हो गया है और इस समय ये एक 3 बनाम 2 का एक हैंडीकैप मैच है। मैच की शुरुआत में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने बढ़त बनाई हुई है। ओसी ने वापसी करते हुए मैच में पकड़ बना ली है। किंग टेज ने मैच में वापसी करने की कोशिश की है और वो उसमें नाकाम रहे हैं। अब भी ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का पार्टनर कौन सा रेसलर होगा और वो कब एंट्री करेगा।कार्ल एंडरसन और एंजेलो डॉकिन्स टैग के कारण रिंग में आ गए हैं। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स एक टॉप रोप अटैक करने वाले थे लेकिन ओसी ने ऐसा होने से रोक लिया है। एजे स्टाइल्स ने स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को हराने में मदद की है और रैफरी ने उन्हें रिंग से दूर रहने के लिए कहा है।उनके विरोध करने पर केविन ओवेंस का थीम सांग बज गया है। उन्होंने एजे स्टाइल्स को रिंगसाइड पर स्टनर दे दिया है। इस मौके का फायदा उठाकर मॉन्टेज फोर्ड ने कार्ल एंडरसन और अपने विरोधियों पर जीत दर्ज कर ली है।विजेता - स्ट्रीट प्रॉफ़िट्सPARTY TIME in Cleveland as The #StreetProfits @AngeloDawkins & @MontezFordWWE celebrate their first win on #RAW! pic.twitter.com/h7s1Pp2fXh— WWE (@WWE) October 22, 2019सैथ रॉलिंस बनाम हम्बर्टो कारिलोदोनों रेसलर्स रिंग में आ चुके हैं। हम्बर्टो काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। यूनिवर्सल चैंपियन ने अपने विरोधी पर अटैक किया है और वो उसमें कामयाब रहे हैं। हम्बर्टो काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने एक सुपरकिक से किकआउट कर दिया है। सैथ इस समय अपने अटैक को और बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन हम्बर्टो ने किक्स के साथ सैथ पर अटैक कर दिया है। ये मैच हम्बर्टो के लिए काफी अच्छा साबित हो रहा है। उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियन को मुश्किल में ड़ाल दिया है। उनके मूनसॉल्ट को यूनिवर्सल चैंपियन ने होने से रोक दिया है। एक सुपरकिक और स्टॉम्प की मदद से सैथ रॉलिंस ने मैच जीत लिया है।विजेता - सैथ रॉलिंससैथ मैच के बाद चैलेंजर को एक बेहतरीन कॉम्पिटिशन के लिए धन्यवाद कह रहे हैं।Nothing but RESPECT for @humberto_wwe from #UniversalChampion @WWERollins after that battle! 🤝 #RAW pic.twitter.com/AGGMBXFAnL— WWE (@WWE) October 22, 2019बैकस्टेजसैथ रॉलिंस पिछले हफ्ते फायरफ्लाई फनहाउस के अपने सैगमेंट को लेकर बात कर रहे हैं। हम्बर्टो कारिलो ने उन्हें शो के दौरान भविष्य में एक मैच के लिए चैलेंज किया था और चैंपियन ने उसे स्वीकार करते हुए एक मैच लड़ने की इच्छा जताई है।"As the #UniversalChampion, let me say welcome to Monday Night #RAW. How about you have your first match on #RAW AGAINST the #UniversalChampion TONIGHT...RIGHT NOW?"Are we about to see @WWERollins vs. @Humberto_wwe?! pic.twitter.com/Xmq72tRyCc— WWE (@WWE) October 22, 2019रे मिस्टीरियो का सैगमेंटरे रिंग में आ गए हैं। वो कह रहे हैं कि केन और अपने परिवार की तरफ से वो फैंस का शुक्रिया अदा करते हैं। पॉल हेमन स्क्रीन पर आ गए हैं और वो कह रहे हैं कि वो शो में सिर्फ इसलिए आए हैं क्योंकि ब्रॉक स्मैकडाउन का हिस्सा हैं। पॉल आगे कह रहे हैं कि पिछले 9 सालों में ब्रॉक को केन के हाथों मिली हार परेशान करती रही है।इससे पहले वो कुछ कहते शैल्टन बैंजामिन आकर कह रहे हैं कि वो ब्रॉक के दोस्त हैं। वो रे को धक्का दे रहे हैं। रे कुछ कहते उससे पहले केन वैलासकेज रिंग में आ गए हैं। उन्होंने आते ही शैल्टन पर अटैक कर दिया है।Well, @Sheltyb803, we see you've met @cainmma. #RAW pic.twitter.com/cEaeoLQvnx— WWE Universe (@WWEUniverse) October 22, 2019रुसेव, बॉबी लैश्ले और लाना का सैगमेंटरुसेव ने होटल में एंट्री करके बॉबी पर अटैक कर दिया है।DINNER'S OVER.#RAW @RusevBUL @fightbobby @LanaWWE pic.twitter.com/AC8vFLy5nn— WWE (@WWE) October 22, 2019वाइकिंग रेडर्स बनाम जैक राइडर और कर्ट हॉकिंसरॉ टैग टीम चैंपियंस रिंग में जबकि उनके विरोधी बैकस्टेज इंटरव्यू के बाद रिंग की तरफ बढ़ रहे हैं। इस मैच में चैंपियंस ने मैच शुरू होने के तुरंत बाद वाइकिंग एक्सपीरिएंस की मदद से जीत दर्ज कर ली है।विजेता - वाइकिंग रेडर्सJOIN. THE. RAID.The #VikingRaiders @Erik_WWE & @Ivar_WWE just CONQUERED former #RAW #TagTeamChampions @ZackRyder & @TheCurtHawkins! pic.twitter.com/dryk47jSbS— WWE (@WWE) October 22, 2019आर-ट्रुथ का सैगमेंटआर-ट्रुथ को पिन करके बॉलीवुड बॉयज़ के सदस्य सुनील सिंह बने नए 24/7 चैंपियन।विजेता - सुनील सिंहSUNILLLLLLLL @SinghBrosWWE just won the #247Championship from @RonKillings?! #RAW pic.twitter.com/RInmbt6moZ— WWE (@WWE) October 22, 2019एंड्राडे (जैलिना वेगा के साथ) बनाम सिनकारासिनकारा और एंड्राडे रिंग में आ गए हैं। दोनों रेसलर्स काफी हाई फ़्लाइंग एक्शन कर रहे हैं। सिनकारा ने एक सेंटन हिट करने की कोशिश की, जिसे एंड्राडे ने पलट दिया है। उन्होंने सिनकारा को दूसरे टर्नबकल पर पटक दिया है। एंड्राडे ने एक डबल नी स्ट्राइक की मदद से जीतने की नाकाम कोशिश की है। सिनकारा ने एक्शन को अब रिंग से बाहर शिफ्ट कर दिया है। जैलीना ने सिनकारा पर हरिकाना हिट कर दिया है जबकि एंड्राडे ने एक हैमरलॉक डीडीटी की मदद से मैच जीत लिया है।विजेता - एंड्राडे¡@AndradeCienWWE ganó!STATEMENT victory for Andrade on #RAW... pic.twitter.com/ip2ehU1zLI— WWE (@WWE) October 22, 2019जैरी लॉलर का 'किंग कोर्ट' सैगमेंटजैरी लॉलर कह रहे हैं कि रुसेव, लाना और बॉबी लैश्ले के बीच एक कहानी चल रही है। इस कहानी ने सबको हैरान कर रखा है। रुसेव रिंग में आ गए हैं और वो कह रहे हैं कि बॉबी लैश्ले को क्राउन ज्वेल में अपने काम के लिए पिटाई का सामना करना पड़ेगा। बॉबी स्क्रीन पर आकर कह रहे हैं कि वो लाना को खुश रखेंगे और लाना भी बॉबी का समर्थन कर रही हैं। जैरी के पूछने पर रुसेव कह रहे हैं कि वो अपना जवाब बॉबी को उसी रेस्ट्रॉन्ट में देंगे जहाँ ये दोनों खाना खा रहे हैं।.@LanaWWE & @fightbobby take time to enjoy fine dining and look to ruin @RusevBUL's night once again on #RAW! pic.twitter.com/ddalHFuUeP— WWE (@WWE) October 22, 2019एओपी का सैगमेंटएओपी ने सभी रॉ टैग टीम को बड़ी चेतावनी देते हुए अपना प्रोमो किया।#AOP @Akam_WWE & @Rezar_WWE issued a challenge to all tag teams on #RAW. Which tag team will be the first to step up and accept the challenge? pic.twitter.com/NMwXkYeD7w— WWE (@WWE) October 22, 2019एलिस्टर ब्लैक बनाम लोकल रेसलर जेसन रेंल्ड्सब्लैक की एंट्री हो गई है जबकि लोकल रेसलर रिंग में खड़ा है। आते ही ब्लैक ने लोकल रेसलर को अपने मूव लगाए और आसनी से मैच को अपने नाम किया।विजेता - एलिस्टर ब्लैकTo be fair, Jason Reynolds probably didn't pick that fight.A QUICK win for @WWEAleister on #RAW... pic.twitter.com/eAiCmlPCyY— WWE (@WWE) October 22, 2019ड्रू मैकइंटायर बनाम रिकोशेड्रू रिंग में हैं जबकि रिकोशे रिंग में आ चुके हैं। मैच की शुरुआत में ही ड्रू ने एक्शन को रिंग से दूर पहुँचा दिया है। वो रिकोशे पर लगातार अटैक कर रहे हैं। रिंग में रिकोशे किसी भी तरह से ड्रू के अटैक का जवाब नहीं दे पा रहे हैं। रिकोशे ने वापसी करने की कोशिश की जिसे ड्रू ने रोक दिया है।ड्रू ने रिंग के बीचोबीच रिकोशे पर पकड़ बनाई हुई है। मैकइंटायर ने टॉप रोप से रिकोशे पर अटैक करना चाहा है जिसे इस हाई फ्लायर ने एक किक की मदद से रोक दिया है। रिकोशे ने वापसी करने और ड्रू पर जीत दर्ज करने की नाकाम कोशिश की है। ड्रू ने रिकोशे को एक बकलबॉम्ब दे दिया है।रिकोशे ने वापसी करते हुए ड्रू पर शूटिंग स्टार प्रेस हिट कर दिया है। उन्होंने दूसरी बार इसकी एक नाकाम कोशिश की है। ड्रू ने क्लेमोर किक की मदद से मैच जीत लिया है।विजेता - ड्रू मैकइंटायरमैच के बाद ड्रू ने रिकोशे पर रिंग और रिंग के बाहर अटैक जारी रखा है। कंपनी के ऑफिशियल्स आकर इस अटैक को होने से रोक रहे हैं।Before the #Claymore. After the #Claymore.@DMcIntyreWWE is VICTORIOUS over @KingRicochet on #RAW! pic.twitter.com/tcUKAnUvsM— WWE (@WWE) October 22, 2019रिक फ्लेयर का सैगमेंटरिक फ्लेयर रिंग में आ चुके हैं। वो कह रहे हैं कि क्राउन ज्वेल में टीम फ्लेयर अपने विरोधी टीम होगन के खिलाफ जीत दर्ज करेगी और उनका आखिरी पिक ये सुनिश्चित करेगा। ड्रू मैकइंटायर का थीम सांग बज गया है और वो टीम फ्लेयर का हिस्सा हैं। ड्रू कह रहे हैं कि रिकोशे के साथ अपने मैच में वो खुद को साबित कर देंगे।✅ @RandyOrton✅ @fightbobby✅ @ShinsukeN✅ @BaronCorbinWWE✅ @DMcIntyreWWE is officially TEAM FLAIR! #RAW pic.twitter.com/waS00FKVrW— WWE (@WWE) October 22, 2019नमस्कार, रॉ की लाइव कमंट्री में आपका स्वागत है। सैथ रॉलिंस ने पिछले हफ्ते के शो का अंत फायतफ्लाई फनहाउस को जलाकर किया था। इस एपिसोड और सैगमेंट को काफी पसंद किया गया था। रॉ हमेशा ही धमाल मचाता आया है और इस हफ्ते भी ऐसा ही होने की उम्मीद है। एक तरफ जहाँ शो में एक्शन होगा तो वहीँ रोमांच भी कुछ कम नहीं होगा। अबतक हम सिर्फ एक्शन को रिंग में ही देख पा रहे थे लेकिन उसमें कई रेसलर्स को मौका नहीं मिला था। इस हफ्ते कई टीम्स को मौका मिलेगा और उसकी वजह से एक्शन में फायदा होना चाहिए।जिस तरह से पिछले हफ्ते का शो खत्म हुआ था और सैथ तथा ब्रे के किरदार फीन्ड के बीच क्राउन ज्वेल में एक मैच की घोषणा हुई है उससे ये माना जा सकता है कि इस सैगमेंट में रोमांच होगा। अब इस दौरान फीन्ड अटैक करते हैं या सैथ सिर्फ प्रोमो ही कट करते हैं ये देखना होगा।The first #Raw following the #WWEDraft goes down TONIGHT, and everyone on the red brand is ready to kick things off right!Here's everything you need to know before #Raw goes LIVE tonight at 8/7c on @USA_Network. #WWENow pic.twitter.com/LqDgVxWE8B— WWE (@WWE) October 21, 2019