बॉबी लैश्ले और लाना की शादीरिंग इस एपिक शादी के लिए अच्छा से सजा हुआ है। सबसे पहले बॉबी लैश्ले आए हैं और लाना भी आ गई हैं। इनकी रस्म चल रही थी और क्राउड रुसेव डे चैंट कर रहा है, जिससे लाना को काफी गुस्सा आ रहा है। लाना ने कहा कि ग्रेटेस्ट WWE सुपरस्टार के साथ शादी कर रही हैं। दोनों एक दूसरे से गले मिले। लैश्ले अब लाना द्वारा लिखे गए लेटर को पढ़ रहे हैं और अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं। लाना के पहले पति ने आकर इस शादी पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि लाना ने रुसेव के लिए छोड़ दिया। अब उन्होंने रुसेव को लैश्ले के लिए छोड़ दिया। लैश्ले ने लाना के पहले पति को पटक दिया। बॉबी लैश्ले की पहली पत्नी ने आकर शादी को रोक दिया है। लाना ने उन्हें गिरा दिया है और वो गुस्से में नजर आ रही हैं। अब लिव मॉर्गन आ गई हैं और वो लाना के ऊपर उनको धोखा देने का आरोप लगा रही हैं। दोनों के बीच झड़प हो गी हैं। रेफरी ने आकर उन्हें अलग किया। रुसेव भी आ गए हैं वो केक से बाहर निकले और उन्होंने लैश्ले को मारना शुरू कर दिया है। रुसेव बुरी तरह से लैश्ले को मार रहे हैं और उन्हें किक देदी है। लिव मॉर्गन ने लाना को मारना शुरू कर दिया है। लाना और लैश्ले की शादी बुरी तरीके से खराब हुई😍😍😍😍😍#RAW #LanaLashleyWedding @LanaWWE @fightbobby pic.twitter.com/MCcdMH74e2— WWE Universe (@WWEUniverse) December 31, 2019And they haven't even been pronounced man and wife yet...#RAW #LanaLashleyWedding @fightbobby pic.twitter.com/l85MWjFNN4— WWE (@WWE) December 31, 2019एंड्राडे vs रिकोशेयूएस चैंपियन एंड्राडे का मैच पहले लोकल रेसलर के खिलाफ शुरू हुआ, लेकिन उन्होंने उस रेसलर को चोटिल करने का प्रयास किया। इसके बाद रिकोशे ने आकर रेसलर को बचाया और एंड्राडे को मैच के लिए चैलेंज किया। एक तरफ जहां एंड्राडे और रिकोशे के बीच अच्छा मैच चल रहा, तो दूसरी तरफ रिंग के बाहर जेलिना वेगा ने सेफटी मैट्स को हटा दिया है। एंड्राडे ने रिकोशे को वहां पटक भी दिया। मैच एक बार फिर रिंग के अंदर पहुंचा और रिकोशे ने पलटवार करते हुए जबरदस्त वापसी की और वो मजबूत स्थिति में पहुंच गए थे। रिकोशे टॉप रोप से अपना मूव लगाने वाले थे, लेकिन जेलिना वेगा ने चालाकी दिखाई और उन्हें गिरा दिया। इसके बाद एंड्राडे ने अपना फिनिशर लगाया और मुकाबले को जीत लिया।विजेता: एंड्राडेNEXT WEEK on the FIRST #RAW of 2020:🔴 #WWEChampion @BrockLesnar & @HeymanHustle RETURN 🔴 @reymysterio challenges @AndradeCienWWE for the #USTitle 🔴 #VikingRaiders vs. #StreetProfits vs. #TheOC for the #RAW #TagTeamTitles pic.twitter.com/3mXMQmPPBu— WWE (@WWE) December 31, 2019NEXT WEEK on the FIRST #RAW of 2020:🔴 #WWEChampion @BrockLesnar & @HeymanHustle RETURN 🔴 @reymysterio challenges @AndradeCienWWE for the #USTitle 🔴 #VikingRaiders vs. #StreetProfits vs. #TheOC for the #RAW #TagTeamTitles pic.twitter.com/3mXMQmPPBu— WWE (@WWE) December 31, 2019रैंडी ऑर्टन का सैगमेंट13 बार WWE चैंपियन रह चुके रैंडी ऑर्टन बैसाखियों के सहारे रिंग में आए हैं। उन्हें लाइव इवेंट के दौरान चोट लगी थी और वो उसी के ऊपर अपडेट देने के लिए आए हैं। क्राउड उन्हें काफी चीयर कर रहा है और रैंडी काफी भावुक हो गए हैं। ऑर्टन ने क्राउड को बताया कि वो लंबे समय के लिए बाहर हो गए हैं और शायद वो कभी वापस नहीं आ पाएंगे। एजे स्टाइल्स का म्यूजिक बजा और वो रिंग में आ गए हैं। स्टाइल्स आकर उनका मजाक बना रहे हैं। एजे स्टाइल्स ने कहा कि रेसलमेनिया में मिलते हैं, जहां वो ऑर्टन को टैपआउट कराएंगे। एजे ने रैंडी की एक बैसाखी को गिरा दिया। रैंडी ऑर्टन ने सभी को हैरान करते हुए एजे स्टाइल्स को अचानक से RKO दे दिया है और इसके बाद अपीनी बैसाखी को फेंक दिया। ऑर्टन पूरी तरह से ठीक हैं।*AND SCENE*#RKOOuttaNowhere #RAW @RandyOrton pic.twitter.com/x5mmCyAzaC— WWE (@WWE) December 31, 2019.@AJStylesOrg is enjoying every minute of this. #RAW pic.twitter.com/iSWCr4WtpL— WWE Universe (@WWEUniverse) December 31, 2019You hate to see this. @RandyOrton is on his way to the ring. #RAW pic.twitter.com/oDGm71dVR3— WWE (@WWE) December 31, 2019ड्रू मैकइंटायर vs कर्ट हॉकिंस और जैक रायडर (2 ऑन 1 हैंडीकैप मैच)मैच शुरू होने से पहले ड्रू मैकइंटायर ने जबरदस्त प्रोमो दिया। इसके बाद रिंग बजने से पहले ही रायडर और हॉकिंस ने मैकइंटायर पर हमला करने का प्रयास किया। हालांकि ड्रू ने दोनों सुपरस्टार्स को बुरी तरह मारा। इसके बाद मैच के आधिकारिक तौर पर शुरू होने के बाद मैकइंटायर ने पहले हॉकिंस ने क्लेमोर किक मारी और फिर रायडर को डीडीटी दिया। इसके साथ ही दोनों को साथ में पिन करते हुए इस मैच को जीता।विजेता: ड्रू मैकइंटायरPurely unstoppable.@DMcIntyreWWE just LAID OUT @ZackRyder & @TheCurtHawkins in a #HandicapMatch on #RAW! pic.twitter.com/9ufZrhcwIR— WWE (@WWE) December 31, 2019Looks like @TheCurtHawkins & @ZackRyder could have used some coaching from their mentor @EdgeRatedR in this 2-on-1 battle against @DMcIntyreWWE on #RAW! pic.twitter.com/h6aovCmrru— WWE (@WWE) December 31, 2019द ओसी vs स्ट्रीट प्रोफिट्सएजे स्टाइल्स, ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन ने अपना प्रोमो दिया और द ओसी ने खुद को रोस्टर की बेस्ट टैग टीम बताया। हालांकि स्ट्रीट प्रोफिट्स ने प्रोमो को रोका और खुद को बेस्ट बताया। इसके बाद इन दोनों टैग टीम के बीच मैच शुरू होगा। दोनों टीम्स के बीच मैच चल ही रहा था, लेकिन रेफरी ने एजे स्टाइल्स को रिंगसाइड से बैन कर दिया। इससे स्ट्रीट प्रोफिट्स को फायदा हुआ और उन्होंनैे अंत में ओसी को फ्रॉग स्पलैश देकर शानदार जीत दर्ज की।विजेता: स्ट्रीट प्रोफिट्सTHEY DID IT AGAIN.The #StreetProfits @AngeloDawkins & @MontezFordWWE pick up the HUGE win over #TheOC...so let the WARRIOR celebration begin! #RAW pic.twitter.com/hSldWTNQqq— WWE (@WWE) December 31, 2019Bringing that #NBAJam life to the ring. Gotta love it.#RAW @AngeloDawkins pic.twitter.com/3zPYYxMWHR— WWE Universe (@WWEUniverse) December 31, 2019बैकस्टेज बैकी लिंच ने कहा कि वो रॉ विमेंस चैंपियनशिप को असुका के खिलाफ रॉयल रंबल मैच में डिफेंड करना चाहती हैं। लिंच ने साफ किया कि वो अपने कॉन्ट्रैक्ट को आगे लेकर जाने के लिए इस मैच की मांग कर रही हैं। WWE ने भी इस मैच को कंफर्म कर दिया है। #TheMan always gets what she wants.@BeckyLynchWWE wants to defend her #RAW #WomensTitle against @WWEAsuka at @WWE #RoyalRumble! pic.twitter.com/K8TuePVub8— WWE (@WWE) December 31, 2019शार्लेट फ्लेयर vs नटालियापूर्व विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर ने इस बात का एलान किया कि वो विमेंस रॉयल रंबल मैच में हिस्सा लेने वाली हैं। शार्लेट ने अपनी तारीफ की और लॉकर रूम को मैच के लिए ओपन चैलेंज किया। नटालिया मैच के लिए आ गई हैं। दोनों सुपरस्टार्स के बीच बेहतरीन मैच चल रह, जिसमें नटालिया भी शार्लेट को कड़ी टक्कर दे रही हैं। वो पिन करने के करीब आई, लेकिन शार्लेट ने किकआउट किया। शार्लेट ने पलटवार करते हुए नटालिया को स्पीयर लगाया, लेकिन नटालिया ने किकआउट किया। शार्लेट अब टॉप फ्लोर पर हैं और मूनसोल्ट का प्रयास, लेकिन वो चूक गईं। हालांकि फ्लेयर ने नटालिया को फिगर 8 सबमिशन मूव दे दिया है और नटालिया ने टैपआउट कर दिया।जीत: शार्लेट फ्लेयरHow do you like your German Suplexes?WELL DONE. #RAW @NatbyNature pic.twitter.com/ZoLx2AUyzR— WWE Universe (@WWEUniverse) December 31, 2019🚨 RUMBLE ALERT 🚨@MsCharlotteWWE is officially entered into the 2020 Women's #RoyalRumble Match...but you already knew that. #RAW pic.twitter.com/AI9Wa7qUak— WWE (@WWE) December 31, 2019एरिक रोवन vs लोकल रेसलररोवन अपने पिंजरे के साथ रिंग में आ गए हैं। लोकल रेसलर भागते हुए नजर आ रहे हैं, वो रोवन से डर रहे हैं। हालांकि रिंग के बाहर रोवन ने रेसलर को बिग बूट दिया और अब उन्हें बुरी तरह मार रहे हैं। रोवन ने जबरदस्त मूव लगाते हुए रेसलर को पिन किया और इस मैच को आसानी से जीत लिया।विजेता: एरिक रोवन .@ERICKROWAN...WHAT. IS. IN. THAT. CAGE. pic.twitter.com/jLUOlbZgd5— WWE (@WWE) December 31, 2019Alright, time to go to work.#RAW @ERICKROWAN pic.twitter.com/ADaRjIFetV— WWE (@WWE) December 31, 2019बैकस्टेज गार्ड्स सैथ रॉलिंस और AOP को एरिना से बाहर निकालने गए। हालांकि रॉलिंस खुद ही अपने साथियों के साथ चले गए। आपको बता दें कि रॉलिंस से पहले समोआ जो और केविन ओवेंस भी बिल्डिंग को छोड़कर चले गए थे। First @FightOwensFight and @SamoaJoe...Now @WWERollins @Akam_WWE & @Rezar_WWE are LEAVING the building "voluntarily." #RAW pic.twitter.com/mKY38RsDHX— WWE (@WWE) December 31, 2019एलिस्टर ब्लैक vs बडी मर्फीदोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच की शुरुआत हो गई है। ब्लैक और मर्फी के बीच शानदार तालमेल देखने को मिल रहा है, इसी वजह से इनके बीच होने वाले मैच जबरदस्त रहते हैं। ब्लैक मैच में अपनी पकड़ बनाते हुए और रिंग कॉर्नर पर उन्हें मारते हुए। मर्फी ने ब्लैक को रिंग के बाहर फेंका और खुद को थोड़ा समय दिलाया। मर्फी ने काफी कुछ ट्राई किया और वो पिन करने के करीब आए, लेकिन ब्लैक ने लगातार किकआउट किया। मर्फी ने ब्लैक का मूव लगाने का प्रयास किया, लेकिन ब्लैक ने वापसी की और उन्हें जबरदस्त मूव लगाया। ब्लैक ने मर्फी को ब्रेनबस्टर दिया, लेकिन मर्फी किकआउट कर गए। क्राउड को इस मैच में काफी मजा आ रहा है। ब्लैक ने अपना फिनिशर लगाया और मर्फी को पिन करके बेहतरीन जीत दर्ज की।जीत: एलिस्टर ब्लैकAaaaaaand just like THIS...Advantage: @WWEAleister. #RAW pic.twitter.com/p4cAKZX1U7— WWE (@WWE) December 31, 2019.@WWE_Murphy is NOT @WWEAleister's buddy...judging by the kicks and strikes in this hard-hitting rematch on #RAW! pic.twitter.com/XzZv0Ri3bC— WWE (@WWE) December 31, 2019केविन ओवेंस का सैगमेंटकेविन ओवेंस का गुस्से में रिंग में आ गए हैं। ओवेंस ने कहा कि सैथ रॉलिंस ने जिस तरह से रे मिस्टीरियो के ऊपर रॉ में हमला किया, उसी वजह से वो अपने यूएस चैंपिनयशिप को गंवा बैठे। उन्होंने गुस्से में रॉलिंस और AoP को रिंग में बुलाया। सैथ रॉलिंस का म्यूजिक बजा और वो AoP के साथ आ गए हैं। केविन ओवेंस रिंग के बाहर जाकर मारने लगे, लेकिन नंबर्स गेम में वो फंस गए। ऑथर्स ऑफ पेन अब ओवेंंस को मार रहे हैं। समोआ जो की एंट्री हो गई है और उन्होंने आते ही AOP को मार गिराया और फिर रॉलिंस पर अटैक किया। जो ने रॉलिंस को कोकिना क्लच दे दिया, लेकिन ऑथर्स ऑफ पेन ने उन्हें बचाया। हालांकि ओवेंस ने आकर स्टील चेयर से हमला कर दिया। गार्ड्स को इन सभी को अलग करने के आना पड़ा, लेकिन कोई भी रुकने को तैयार नहीं। ओवेंस ने टॉप रोप से अपने दुश्मनों के ऊपर छलांग लगा दी है।#AOP... @WWERollins... You've awoken something wicked.#RAW @SamoaJoe pic.twitter.com/LxCx2uT5n3— WWE (@WWE) December 31, 2019🎶 When you are with me, I'm freeI'm careless, I believeAbove all the others we'll flyThis brings tears to my eyesMy sacrifice 🎶THIS is @WWERollins' sacrifice. #RAW pic.twitter.com/Wibb8QSp5A— WWE Universe (@WWEUniverse) December 31, 2019नमस्कार, रॉ की लाइव कमेंट्री में आपका हार्दिक स्वागत है। 2019 का आखिरी रॉ अपने साथ काफी सारे बदलाव और शानदार सैगमेंट लाएगा ऐसा इसलिए है क्योंकि इसकी वजह से ही 2020 के पहले रॉ की दिशा निर्धारित होगी। इस हफ्ते रॉ में कई चौंकाने वाले पल होंगे जिनमें फैंस को अद्भुत एंटरटेनमेंट प्राप्त होगा। ये बात ध्यान देने वाली है कि हर एक रेसलर इस साल का अंत एक बड़े अच्छे प्रदर्शन और प्रभाव के साथ करना चाहेगा। रॉ कंपनी का प्रमुख शो है, और इसकी वजह से काफी अच्छे एक्शन की उम्मीद की जा सकती है। लाइव इवेंट में रैंडी ऑर्टन को चोट लगी थी और वो रॉ में अपनी चोट के ऊपर अपडेट देने वाले हैं।इसके अलावा देखना होगा कि केविन ओवेंस क्या सैथ रॉलिंस और ऑथर्स ऑफ पेन से बदला ले पाते हैं और किस तरह से इस स्टोरीलाइन में समोआ जो शामिल होते हैं। 2019 के आखिरी एपिसोड में काफी कुछ होने वाला है और इसका जवाब सिर्फ रॉ में ही मिलेगा।Wedding bells are in the air for the FINAL #RAW of 2019, and that's ONLY the beginning! pic.twitter.com/YOwbfFyeoH— WWE (@WWE) December 30, 2019