इस हफ्ते समरस्लैम से पहले रॉ का आखिरी एपिसोड था। इस हफ्ते एक्शन और ड्रामा देखने को मिला। रोमन रेंस को पॉल हेमन ने अपने क्लाइंट बनने का मौका दिया जबकि थोड़ी देर बाद रेंस को बड़े धोखे का शिकार होना बड़ा। ब्रॉक लैसनर पहले नहीं आने वाले थे लेकिन इस हफ्ते एंट्री करते हुए रेंस को मारा। इसके अलावा "शील्ड" के अहम मेंबर डीन एम्ब्रोज ने वापसी की और सैथ रॉलिंस का साथ दिया। डीन एम्ब्रोज अब समरस्लैम में सैथ रॉलिंस के रिंग साइड पर होंगे। रॉ के एपिसोड में अच्छे मैच देखने को मिले जबकि रॉ टैग टीम के लिए चैंपियनशिप मैच हुआ। एलेक्सा ब्लिस और एंबर मून की भिड़ंत भी हुईं। जबकि सुपरस्टार नटालिया के पिता अनविल " नीदहार्ट" अब इस दुनिया में नहीं रहे जिसके लिए रोंडा ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
चलिए नजर डालते हैं रॉ के सभी सैगमेंट्स पर-
रोंडा राउजी ने अनविल " नीदहार्ट" को श्रद्धांजलि दी।
एलेक्सा ब्लिस और एंबर मून का मैच हुआ। इससे पहले ब्लिस अपने साथ सिक्योरिटी गार्ड्स लेकर आई थीं।
बैरन कॉर्बिन ने टायलर ब्रीज को मात दी।
फिन बैलर और ब्रॉन स्ट्रोमैन की जोड़ी ने जिंदर महल और केविन ओवंस को हराया। जीत के बाद स्ट्रोमैन, ओवंस के पीछे बैकस्टेज भागे।
बॉबी लैश्ले ने रिकी रॉबर्ट्स को मारा ।
बी-टीम (बौ-डैलास और कर्टिस एक्सल ) ने द रिवाइवल और डिलीटर ऑफ वर्ल्ड (मैट हार्डी -ब्रे वायट) को रॉ के टैग टीम चैंपियनशिप मैच में हराकर टाइटल डिफेंड किया।
रोमन रेंस ने अपना प्रोमो किया, तभी पॉल हेमन आए और रोमन रेंस को अपना क्लाइंट बनने के लिए ऑफर दिया, रेंस ने इससे इंकार कर दिया। इस दौरान हेमन ने रेंस की आंखों में स्प्रे मार दिया और फिर ब्रॉक लैसनर आए और रेंस पर अटैक किया।
टाइटस वर्ल्डवाइट और बॉबी रुड ने द ऑथर्स ऑफ पेन और मोजो राउली को मात दी।
रुबी रायट ने साशा बैंक्स को सिंग्लस मैच में हराया।
मेन इवेंट में इंटरकॉन्टिनेंटल के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन होना था। डॉल्फ ने बोला कि सैथ नहीं आने वाले हैं और इस मैच को रद्द किया जाए। तभी रॉलिंस बाहर आए और उन्होंने कहा कि समरस्लैम में उनके साइड में डीन एम्ब्रोज खड़े होंगे। डीन एम्ब्रोज ने 8 महीनों बाद जबरदस्त वापसी की और ड्रू और डॉल्फ को मारा।
Edited by Staff Editor