हैल इन ए सैल पीपीवी से पहले हुए रॉ का आखिरी एपिसो़ड काफी धमाकेदार रहा। शील्ड ने पिछले हफ्ते हुई पिटाई का जबरदस्त तरीके से बदला लिया, तो साथ ही में हैल इन ए सैल के लिए डीन एंब्रोज और सैथ रॉलिंस vs डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर के मैच का भी एलान हुआ। शो के मेन इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस को ललकारा और अंत में रेंस ने अनाउंसर्स टेबल पर मॉन्स्टर अमंग मैन को समोअन ड्रॉप देते हुए रॉ के शानदार एपिसोड का अंत किया।
इसके अलावा ट्रिपल एच ने अंडरटेकर के खिलाफ होने वाले महामुकाबले से पहले उनको चेतावनी दी, तो ओवंस ने WWE को अलविदा कहने और वापस आने का कारण भी बताया।
चलिए नजर डालते हैं रॉ के सभी सैगमेंट्स और हाइलाइट्स:
# ओपनिंग सैगमेंट में शील्ड ने रॉ के हील सुपरस्टार्स के ऊपर हमला करते हुए पिछले हफ्ते का बदला लिया।
1 / 11
NEXT
Published 11 Sep 2018, 11:15 IST