हैल इन ए सैल पीपीवी से पहले हुए रॉ का आखिरी एपिसो़ड काफी धमाकेदार रहा। शील्ड ने पिछले हफ्ते हुई पिटाई का जबरदस्त तरीके से बदला लिया, तो साथ ही में हैल इन ए सैल के लिए डीन एंब्रोज और सैथ रॉलिंस vs डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर के मैच का भी एलान हुआ। शो के मेन इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस को ललकारा और अंत में रेंस ने अनाउंसर्स टेबल पर मॉन्स्टर अमंग मैन को समोअन ड्रॉप देते हुए रॉ के शानदार एपिसोड का अंत किया। इसके अलावा ट्रिपल एच ने अंडरटेकर के खिलाफ होने वाले महामुकाबले से पहले उनको चेतावनी दी, तो ओवंस ने WWE को अलविदा कहने और वापस आने का कारण भी बताया। चलिए नजर डालते हैं रॉ के सभी सैगमेंट्स और हाइलाइट्स:
# ओपनिंग सैगमेंट में शील्ड ने रॉ के हील सुपरस्टार्स के ऊपर हमला करते हुए पिछले हफ्ते का बदला लिया।
#निकी बैला ने रूबी रायट को में शिकस्त दी
# ऑथर्स ऑफ पेन ने लोकल रैसलर्स को बुरी तरह हराया
# ट्रिपल एच ने अंडरटेकर को चेतावनी दी
# डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर ने बी टीम को हराकर टैग टीम चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया, मैच के बाद डीन एंब्रोज और सैथ रॉलिंस ने जिगलर और मैकइंटायर के ऊपर हमला किया
# केविन ओवंस और टायलर ब्रीज के बीच मुकाबला शुरू ही नहीं हो पाया
#बॉबी रूड और चैड गेबल ने द एसेंशन को मात दी
# रोंडा राउजी और नटालिया ने एलेक्सा ब्लिस और मिकी जेम्स को शिकस्त दी
मिक फोली ने इलायस को रोकते हुए इस बात का एलान किया कि वो स्ट्रोमैन और रेंस के मैच में स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका निभाएंगे
# फिन बैलर ने इलायस को हराया
#रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को कमेंट्री टेबल पर समोअन ड्रॉप दिया
Edited by Staff Editor