इस हफ्ते फैंस को रॉ का एक ब्लॉकबस्टर एपिसोड देखने को मिला। हाई वोल्टेज मुकाबले के साथ साथ दिग्गजों की वापसी और दिल जीत लेने वाले सैगमेंट रखे गए। शॉन माइकल्स ने रिंग में एंट्री की लेकिन ऑस्ट्रेलिया में होने वाले सुपर शो डाउन के लिए भविष्यवामी की। बैला बहनों ने भी एक टैग मैच में लगभग 3 साल बाद वापसी की और शानदार प्रदर्शन किया गया। जीतना धमाकेदार आगाज रॉ ने इस हफ्ते किया उतना ही जोरदार अंत भी देखने को मिला। चलिए नजर डालते हैं रॉ के सभी सैगमेंट्स और हाइलाइट्स:
ओपनिंग सैगमेंट में शील्ड पर लोकर रुम ने अटैक किया, जबकि पुलिस ने शील्ड को गिरफ्तार भी किया
1 / 9
NEXT
Published 04 Sep 2018, 10:20 IST