इस हफ्ते फैंस को रॉ का एक ब्लॉकबस्टर एपिसोड देखने को मिला। हाई वोल्टेज मुकाबले के साथ साथ दिग्गजों की वापसी और दिल जीत लेने वाले सैगमेंट रखे गए। शॉन माइकल्स ने रिंग में एंट्री की लेकिन ऑस्ट्रेलिया में होने वाले सुपर शो डाउन के लिए भविष्यवामी की। बैला बहनों ने भी एक टैग मैच में लगभग 3 साल बाद वापसी की और शानदार प्रदर्शन किया गया। जीतना धमाकेदार आगाज रॉ ने इस हफ्ते किया उतना ही जोरदार अंत भी देखने को मिला। चलिए नजर डालते हैं रॉ के सभी सैगमेंट्स और हाइलाइट्स:
ओपनिंग सैगमेंट में शील्ड पर लोकर रुम ने अटैक किया, जबकि पुलिस ने शील्ड को गिरफ्तार भी किया
लगभग 3 साल बाद बैला बहनों ने एक साथ रिंग में वापसी की और जीत दर्ज की।
बॉबी रुड ने अपने नए पार्टनर चैड गेबल के साथ मिलकर द एस्सेंशन को हराया।
पूर्व रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस ने नटालिया को हराया।
बैकस्टेज ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ जिगलर ने रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच से पहले द रिवाइवल को मारा। उसके बाद मैच का हिस्सा बने और बी टीम को हराकर टैग टीम टाइटल को जीत लिया।
ऑथर्स ऑफ पेन ने लोकल रैसलर्स को चंद मिनटों में हराया।
शॉन माइकल्स ने रिंग में दस्तक दी और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले ट्रिपल एच और टेकर के मैच पर प्रतिक्रिया दी। तभी अंडरटेकर ने महीनों बाद रॉ में एंट्री की और माइकल्स को अपने इरादें साफ कर दिए।
साशा बैंक्स और बेली की टीम ने डैना ब्रूक और एंबर मून पर जीत दर्ज की।
मेन इवेंट में फिन बैलर और ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच हुआ। मुकाबले के बाद शील्ड ने दस्तक दी लेकिन पूरे लोकर रुम ने अटैक किया और अधमारा कर दिया। शील्ड की हालत काफी बुरी थी लगभग 20 सुपरस्टार्स शील्ड पर हंस रहे थे। स्ट्रोमैन ने मेन इवेंट मैच जीत लिया था।
Edited by Staff Editor