रोड टू रैसलमेनिया अपने चरम पर है। इस हफ्ते के रॉ एपिसोड विस्कॉन्सिन के मिलवॉकी से लाइव आया। कर्ट एंगल ने आकर रॉ की शुरुआत की। ये पूरा सैगमेंट विवाद से भरा हुआ था, फैंस को पहली बार रोंडा राउज़ी रिंग में अटैक करती नजर आईं। वहीं कर्ट ने ट्रिपल एच को एंकल लॉक सबमिशन मूव में जकड़ा। फैंस को झटका तय लगा जब जॉन सीना का म्यूजिक हिट हुआ। सीना को स्मैकडाउन के पीपीवी फास्टलेन में टाइटल मैच लड़ना है। ऐसे में उनके आने की उम्मीद किसी ने भी नहीं किया था। हालांकि उनकी टक्कर इस दौरान गोल्डस्ट के साथ हुई। समझ नहीं आया है गोल्डस्ट को सीना के खिलाफ रॉ में क्यों उतारा गया। WWE रॉ में हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स:
कर्ट एंगल ने शो की शुरुआत की लेकिन रिंग में उनके अलावा ट्रिपल एच, स्टैफनी मैकमैहन और रोंडा राउजी भी आ गईं, जिसके बाद रिंग में बवाल हुआ
नाया जैक्स को असुका के खिलाफ मिले रीमैच में हार का सामना करना पड़ा
टैग टीम चैंपियंस द बार का सामना रिवाइवल के साथ हुआ, इस मैच में शेमस और सिजेरो ने जीत हासिल की
फैंस को चौंकाते हुए फ्री एजेंट जॉन सीना की रॉ में एंट्री हुई और वो रोड टू रैसलमेनिया की लेकर बात की
बेली ने सिंगल्स मैच में एबसोल्यूशन टीम की मेंबर मैंडी रोज़ को हराया, लेकिन हार के बाद मैंडी और सोन्या ने उनपर अटैक कर दिया
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इलायस को बुरी तरह से मारा
ब्रे वायट का सामना रायनो के साथ हुआ, उन्होंने रायनो को सिस्टर एबीगेल फिनिशर देकर मैच अपने नाम किया
द मिज़ ने मिजीज़ अवॉर्ड शो का आयोजन किया, रिंग में उनके साथ इस दौरान बो डैलस और कर्टिस एक्सल मौजूद थे
फिन बैलर और सैथ रॉलिंस ने हैंडीकैप मैच में द मिज़, बो डैलस और कर्टिस एक्सल को मात दी
पॉल हेमन ने पिछले हफ्ते रोमन रेंस द्वार लैसनर की बेइज्जती का जवाब दिया और वहां फिर रोमन रेंस भी आए गए
Edited by Staff Editor