एक जबरदस्त रॉयल रम्बल पीपीवी के बाद WWE रॉ की शानदार शुरुआत नए अंदाज में देखने को मिली। रॉ के खत्म होते-होते अगले पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर को लेकर कई मैचों और उनके भाग लेने वाले रैसलरों के नाम सामने आ गए। WWE रॉ की कमिश्नर स्टैफनी मैकमैहन ने शो की शुरुआत की और रॉयल रम्बल पीपीवी के बारे में बात की। उसके बाद उन्होंने असुका को बुलाया और उन्हें विमेंस रॉयल रम्बल मैच जीतने पर बधाई दी। उसके बाद द बॉस साशा बैंक्स भी वहां आ गईं और उन्होंने कहा कि वो असुका के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। स्टैफनी मैकमैहन ने बिना किसी देरी के साशा बैंक्स और असुका के बीच मैच का एलान कर दिया।
यूट्यूब पर स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी के चैनल को सब्सक्राइब करें और नई वीडियोज़ की तुरंत नोटिफिकिशन पाने के लिए बैल आइकन को दबाएं
Edited by Staff Editor