WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड में देखने लायक काफी कुछ रहा। शो की शुरुआत से लेकर अंत तक इस हफ्ते काफी जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। रॉ (Raw) के एपिसोड के लिए पहले ही दो चैंपियनशिप मैचों का ऐलान कर दिया गया था। साथ ही नए सुपरस्टार का लाई-डिटेक्टर टेस्ट भी शो में देखने को मिला।भारतीय सुपरस्टार वीर महान, स्ट्रीट प्रॉफिट्स, इजेक्यूल, साशा बैंक्स, नेओमी जैसे प्रमुख सुपरस्टार्स ने जीत दर्ज करते हुए सभी को काफी प्रभावित किया। साथ ही Raw टैग टीम चैंपियंस RK-Bro को चीटिंग के जरिए हार का सामना करना पड़ा। फिन बैलर भी अपनी यूएस चैंपियनशिप को हार गए।इसके अलावा रिया रिप्ली ने अपनी पार्टनर लिव मॉर्गन को धोखा दे दिया और रिंग में उनके ऊपर बहुत ही बुरी तरीके से अटैक किया। अमेरिकन नाइटमेयर कोडी रोड्स ने भी लगातार दूसरे हफ्ते रेड ब्रांड में मैच लड़ा और इस बार उन्हें Raw को मेन इवेंट करने का भी मौका मिला। सैथ रॉलिंस अपने प्लान में बिल्कुल भी कामयाब नहीं हुए।आइए नजर डालते हैं WWE Raw के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:#) सैथ रॉलिंस ने Raw की शुरुआत की और कोडी रोड्स के साथ उनका सैगमेंट देखने को मिला। दोनों ने ना सिर्फ एक दूसरे के ऊपर निशाना साधा, बल्कि अपने मैच को भी जबरदस्त तरीके से हाइप किया। इस सैगमेंट के अंत में मेन इवेंट के लिए कोडी रोड्स के मैच का ऐलान हुआ। WWE@WWETONIGHT on #WWERaw@WWERollins will picks @CodyRhodes' opponent! Who could it be?? 5:47 AM · Apr 19, 20221289267TONIGHT on #WWERaw@WWERollins will picks @CodyRhodes' opponent! Who could it be?? 👀 https://t.co/gYUqQ4LEFfWWE@WWEUpstage @WWERollins? Oh you better believe that's a stompin!@CodyRhodes #WWERaw5:41 AM · Apr 19, 20221211278Upstage @WWERollins? Oh you better believe that's a stompin!@CodyRhodes #WWERaw https://t.co/9amBGdNynm#) साशा बैंक्स और नेओमी ने रिया रिप्ली और लिव मॉर्गन को हराते हुए WWE विमेंस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। मैच के बाद रिप्ली ने मॉर्गन पर अटैक कर दिया और उनके ऊपर रिपटाइड लगा दिया। WWE@WWEWHAT IS HAPPENING?!@RheaRIpley_WWE just betrayed @YaOnlyLivvOnce on #WWERaw!6:04 AM · Apr 19, 20223291553WHAT IS HAPPENING?!@RheaRIpley_WWE just betrayed @YaOnlyLivvOnce on #WWERaw! https://t.co/KoK1PPUUCjWWE@WWE@RheaRipley_WWE #WWERaw5:57 AM · Apr 19, 20221157300😬😬😬@RheaRipley_WWE #WWERaw https://t.co/s1EUJWQO4T#) WWE ऑफिशियल सोन्या डेविल का प्रोमो देखने को मिला और इसमें बियांका ब्लेयर ने दखल दिया। ब्लेयर ने डेविल को मैच के लिए चैलेंज किया, लेकिन डेविल ने कहा कि वो अगले हफ्ते ब्लेयर का मुकाबला करेंगीं। इसके बाद ब्लेयर ने डेविल को KOD देने से खुद को रोका। WWE@WWE#WWERaw Women’s Champion @BiancaBelairWWE pays no mind to @SonyaDevilleWWE…6:18 AM · Apr 19, 20221086264#WWERaw Women’s Champion @BiancaBelairWWE pays no mind to @SonyaDevilleWWE… https://t.co/KGpO5pIj5ZWWE@WWEcc: @ScrapDaddyAP@SonyaDevilleWWE @BiancaBelairWWE #WWERaw6:17 AM · Apr 19, 20221244238cc: @ScrapDaddyAP@SonyaDevilleWWE @BiancaBelairWWE #WWERaw https://t.co/e66xDTjw8i#) भारतीय सुपरस्टार वीर महान ने जबरदस्त प्रदर्शन जारी रखा और सिंगल्स मैच में लोकल रेसलर को बहुत ही बुरी तरह हराया। वीर को अलग करने के लिए ऑफिशियल्स को भी बाहर आना पड़ा। WWE@WWEFEAR VEER@VeerMahaan#WWERaw6:24 AM · Apr 19, 2022624137FEAR VEER@VeerMahaan#WWERaw https://t.co/eiNNR4a9HPWWE@WWEHoly Moly!@VeerMahaan #WWERaw6:21 AM · Apr 19, 2022558128Holy Moly!@VeerMahaan #WWERaw https://t.co/jmSKWGkEVw#) Raw में इजेक्यूल का लाई-डिटेक्टर टेस्ट हुआ, लेकिन इसमें केविन ओवेंस इस बात को साबित करने में नाकाम हुए कि इजेक्यूल ही इलायस हैं। बाद में चैड गेबल ने इजेक्यूल पर अटैक कर दिया। WWE@WWESHOOOOSH!@WWEGable #WWERaw6:38 AM · Apr 19, 20221305193SHOOOOSH!@WWEGable #WWERaw https://t.co/GORyEYvYyr#) इजेक्यूल ने DQ के जरिए Raw में चैड गेबल को हराया। ओटिस ने इजेक्यूल पर अटैक करते हुए मैच को खत्म किया। WWE@WWEHas anybody ever loved @otiswwe as much as @WWEGable?!#WWERaw6:48 AM · Apr 19, 2022563128Has anybody ever loved @otiswwe as much as @WWEGable?!#WWERaw https://t.co/C0vTdwO9QlWWE@WWEWho wants to #SpeakwithZeke? 🗣#WWERaw6:47 AM · Apr 19, 2022989161Who wants to #SpeakwithZeke? 🗣#WWERaw https://t.co/i9ee17vocD#) RK-Bro (रैंडी ऑर्टन और रिडल) को टैग टीम मुकाबले में धोखे से स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने हराया। WWE@WWEIt's @WWEUsos!#WWERaw7:07 AM · Apr 19, 2022615152It's @WWEUsos!#WWERaw https://t.co/Y250HFwFmPWWE@WWE*chef's kiss*@RandyOrton @SuperKingofBros #WWERaw7:06 AM · Apr 19, 2022663167*chef's kiss*@RandyOrton @SuperKingofBros #WWERaw https://t.co/tsuocG6HWW#) ऐज ने जबरदस्त प्रोमो देते हुए एजे स्टाइल्स को WrestleMania Backlash में मैच के लिए चैलेंज भी किया। स्टाइल्स ने इस चैलेंज को स्वीकार किया। अंत में ऐज और प्रीस्ट ने उनके ऊपर अटैक कर दिया। WWE@WWEThe lights just went out on #WWERaw!It's revealed to be @EdgeRatedR and @ArcherofInfamy!!!7:21 AM · Apr 19, 2022938231The lights just went out on #WWERaw!It's revealed to be @EdgeRatedR and @ArcherofInfamy!!! https://t.co/Y2d45ddWorWWE@WWEWhat the?!@AJStylesOrg @sarahschreib #WWERaw7:20 AM · Apr 19, 2022808191What the?!@AJStylesOrg @sarahschreib #WWERaw https://t.co/4sJQHwJ2nH#) Raw में हुए यूएस चैंपियनशिप मैच में चौंकाने वाला टाइटल चेंज देखने को मिला। थ्योरी ने बैलर को हराते हुए अपने करियर में पहली बार यूएस चैंपियनशिप को जीता। WWE@WWEIT'S FINALLY HAPPENING!!!The NEW #USChampion @austintheory1 has earned his selfie with Mr. McMahon on #WWERaw. 📸7:39 AM · Apr 19, 20221673336IT'S FINALLY HAPPENING!!!The NEW #USChampion @austintheory1 has earned his selfie with Mr. McMahon on #WWERaw. 📱📸 https://t.co/kIzvDYbKkwWWE@WWELook who's here!!!!!#WWERaw7:37 AM · Apr 19, 20221753252Look who's here!!!!!#WWERaw https://t.co/HTrsYlWZFU#) रेजी & डैना ब्रुक और टमीना & अकीरा टोजावा की शादी में जबरदस्त बवाल देखने को मिला। इस सैगमेंट के दौरान चार बार टाइटल स्वैप हुआ, लेकिन अंत में ब्रुक ने इसे वापस जीत लिया। WWE@WWEGIF reactions to the Double Commitment Ceremony on #WWERaw 7:59 AM · Apr 19, 2022648140GIF reactions to the Double Commitment Ceremony on #WWERaw ⤵️ https://t.co/WENwiBILunWWE@WWEIt's so beautiful!!!#WWERaw7:58 AM · Apr 19, 2022613126It's so beautiful!!!#WWERaw https://t.co/lKXxaGVT5D#) कोडी रोड्स ने मेन इवेंट में केविन ओवेंस को काउंट आउट के जरिए हराया। मैच के बाद रॉलिंस ने रोड्स पर अटैक कर दिया। WWE@WWESpeaking of ADRENALINE...@CodyRhodes#WWERaw8:24 AM · Apr 19, 2022721174Speaking of ADRENALINE...@CodyRhodes#WWERaw https://t.co/JHsYTVsHEzWWE@WWEWhat did @WWERollins just say to @FightOwensFight?!KO just walked out on the match with @CodyRhodes and accepts the count-out loss on #WWERaw!8:32 AM · Apr 19, 2022898188What did @WWERollins just say to @FightOwensFight?!KO just walked out on the match with @CodyRhodes and accepts the count-out loss on #WWERaw! https://t.co/RFfLZnAg2Eकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!