WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 19 जुलाई 2021 

WWE Raw के एपिसोड में नए चैंपियंस, शॉकिंग रिटर्न और बड़ा डेब्यू देखने को मिला
WWE Raw के एपिसोड में नए चैंपियंस, शॉकिंग रिटर्न और बड़ा डेब्यू देखने को मिला

WWE रॉ (Raw) का एपिसोड खत्म हो चुका है और यह मनी इन द बैंक (Money in the Bank) के बाद हुआ पहला एपिसोड था। शो में एक तरफ जहां पीपीवी का फॉलआउट देखने को मिला, तो साथ ही में कई नई कहानी शुरू होती हुए भी दिखाई दी। Raw में नए चैंपियन, बड़ा डेब्यू और साथ ही में कई शॉकिंग रिटर्न भी देखने को मिले।

जॉन सीना ने जहां Raw की शुरुआत की, तो मेन इवेंट में Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए रीमैच देखने को मिला। इस बीच जिसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी वो भी शो में हुआ और निकी एश ने अपना Money in the Bank ब्रीफकेस को कैशइन कर लिया।

इसके अलावा यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के ऊपर भी कई आरोप लगाए गए, तो साथ ही में बॉबी लैश्ले ने भी ओपन चैलेंज रखा। अपने जन्मदिन के मौके पर जिंदर महल नजर आए, लेकिन उनका जन्मदिन बिल्कुल भी यादगार नहीं रहा और उनके साथियों का भी बुरा हाल किया गया।

24* चैंपियनशिप को लेकर भी दिलचस्प सैगमेंट देखने को मिला और साथ ही में WWE को नया 24*7 चैंपियन मिला। Raw टैग टीम चैंपियनशिप के लिए स्टोरीलाइन जारी रही और अगले हफ्ते के लिए चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया गया। WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस ने भी काफी समय बाद कोई जीत दर्ज की। लगातार उन्हें हार का सामना करना पड़ रहा था।

आइए नजर डालते हैं WWE Raw के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:

#) जॉन सीना ने Raw की शुरुआत की और फैंस का स्वागत किया। इस बीच उन्होंने अपनी वापसी का कारण बताया और साथ ही में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए उन्होंने रोमन रेंस को चैलेंज भी किया। जॉन सीना ने बुरी तरह से रोमन रेंस की बेइज्जती की और साथ ही में ऐलान किया कि वो SmackDown में नजर आएंगे। जॉन सीना के सैगमेंट में रिडल भी नजर आए और यह काफी जबरदस्त मोमेंट था।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

#) WWE Raw में रिडल और द वाइकिंग रेडर्स ने सिक्स मैन टैग टीम मैच में एजे स्टाइल्स, ओमोस और जॉन मॉरिसन को हराया।

#) WWE सुपरस्टार जैक्सन राइकर ने Raw में इलायस को सिम्फनी ऑफ डिस्ट्रक्शन मुकाबले में हराया।

#) Raw विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर के सैगमेंट में रिया रिप्ली ने रीमैच की मांग की, जिसे बाद में WWE ऑफिशियल एडम पीयर्स ने बुक कर दिया। शार्लेट ने रिप्ली पर अटैक किया।

#) WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस नटालिया और टमीना ने नाया जैक्स और शायना बैजलर को हराया। मैच के बाद जैक्स ने रेजिनल्ड पर अटैक करके उन्हें अपने ग्रुप से बाहर कर दिया।

#) Raw में रेजिनल्ड ने अकीरा टोजावा को पिन करते हुए WWE 24*7 चैंपियनशिप को जीत लिया।

#) WWE यूएस चैंपियन शेमस ने सिंगल्स मुकाबले में हम्बर्टो कारिलो को हराया।

#) WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले ने सिंगल्स मुकाबले में वापसी करने वाले कीथ ली को हराया। मैच के बाद Raw में गोल्डबर्ग ने वापसी की और लैश्ले को चैलेंज किया।

#) Raw में जिंदर महल ने वीर और शैंकी के साथ अपना जन्मदिन मनाने की कोशिश की। हालांकि WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर ने आकर तीनों सुपरस्टार्स पर चेयर से अटैक कर दिया। मैकइंटायर ने चेयर से शैंकी का बुरा हाल कर दिया।

#) NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस का WWE के मेन रोस्टर में डेब्यू हुआ, लेकिन Raw में जैफ हार्डी ने उन्हें हराया।

#) एलेक्सा ब्लिस का बैकस्टेज सैगमेंट Raw में देखने को मिला। इस बीच वहां WWE सुपरस्टार्स ईवा मैरी और डूड्रॉप भी नजर आईं।

#) WWE Raw के मेन इवेंट में हुए विमेंस चैंपियनशिप मैच का अंत DQ से हुआ। मैच के बाद रिया रिप्ली ने शार्लेट फ्लेयर के ऊपर अटैक कर दिया।

#) WWE सुपरस्टार निकी एश ने Money in the Bank ब्रीफकेस को कैशइन किया और शार्लेट को हराकर वो नई Raw विमेंस चैंपियन बन गईं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment