Create

WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 20 सितंबर 2021 

WWE Raw के एपिसोड में पूरी तरह से दिखा रोमन रेंस का जलवा
WWE Raw के एपिसोड में पूरी तरह से दिखा रोमन रेंस का जलवा

WWE रॉ (Raw) का एक और एपिसोड खत्म हो गया है। एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) से पहले हुआ यह रेड ब्रांड का आखिरी एपिसोड था और इसमें काफी कुछ देखने को मिला। Raw का यह एपिसोड काफी ज्यादा जबरदस्त साबित हुआ और यह पूरी तरह से एक्शन-पैक रहा।

रोमन रेंस, बॉबी लैश्ले , रिया रिप्ली, निकी A.S.H, जैफ हार्डी ने Raw में काफी ज्यादा प्रभावित किया। शो की शुरुआत से लेकर अंत तक Raw ने फैंस को जोड़ा रखा और साथ ही में दो ड्रीम मैच भी देखने को मिले। द न्यू डे vs ब्लड लाइन (रोमन रेंस और द उसोज) के बीच मैच का ऐलान पहले ही कर दिया गया था, लेकिन इसके अलावा बॉबी लैश्ले vs रोमन रेंस vs बिग ई के बीच भी ड्रीम मैच देखने को मिला।

Raw में WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए भी मैच देखने को मिला, जिसमें फैंस को रिया रिप्ली और निकी A.S.H के रूप में नए चैंपियंस देखने को मिले। इसके अलावा Extreme Rules में होने वाले यूएस चैंपियनशिप मैच में भी बड़ा फेरबदल हुआ और अब यह एक ट्रिपल थ्रेट मैच होगा।

शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस की दुश्मनी जारी रही और उन्होंने अपने मैच को लेकर बहुत ही अच्छे तरीके से बिल्ड किया। साथ ही में फैंस को एंजल गार्जा और हम्बर्टो कारिलो के रूप में नई टैग टीम भी देखने को मिली।

आइए नजर डालते हैं WWE Raw के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:

#) द न्यू डे ने Raw की शुरुआत की। इस बीच बिग ई ने अपनी चैंपियनशिप जीत के बारे में बात करते हुए फैंस को शुक्रिया भी कहा। साथ ही में बिग ने रोमन रेंस और द उसोज के खिलाफ मैच के बारे में भी बात की और कहा कि इसकी वजह से उन्हें अपना सेलिब्रेशन छोटा करना होगा।

#) WWE Raw में रोमन रेंस और द उसोज ने सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में द न्यू डे को हराया।

#) WWE चैंपियन बिग ई और यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के ऊपर बॉबी लैश्ले ने Raw में लगाया खतरनाक स्पीयर।

#) WWE Raw में डूड्रॉप ने एक बार फिर ईवा मैरी को हराया।

#) WWE ऑफिशियल्स सोन्या डेविल और एडम पीयर्स ने Raw के मेन इवेंट में रोमन रेंस vs बॉबी लैश्ले vs बिग ई का मैच बुक किया।

#) Raw टैग टीम चैंपियंस के एक हाफ रैंडी ऑर्टन ने WWE दिग्गज एजे स्टाइल्स को सिंगल्स मैच में हराया।

#) WWE Raw में शायना बैजलर ने नाया जैक्स को हराया। मैच के बाद शायना ने जैक्स के ऊपर अटैक जारी रखा।

#) WWE Raw में एंजल गार्जा और हम्बर्टो कारिलो ने टैग टीम मुकाबले में अली और मंसूर को हराया।

#) Raw में नटालिया और टमीना को हराकर निकी A.S.H और रिया रिप्ली नई WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन बनीं।

WE HAVE NEW @WWE WOMEN'S TAG TEAM CHAMPIONS!!!@RheaRipley_WWE & #NikkiASH win!!!#WWERaw https://t.co/6KNK14q47L
#NikkiASH will need to make almost a super comeback now!@TaminaSnuka#WWERaw https://t.co/j2lWhsQWau

#) WWE Raw में एलेक्सा ब्लिस और शार्लेट फ्लेयर का प्लेग्राउंड सैगमेंट देखने को मिला, जिसमें दोनों के बीच ब्रॉल भी हुआ।

#) WWE Raw में जैफ हार्डी ने शेमस को शिकस्त दी और अब वो यूएस चैंपियनशिप मैच का हिस्सा होंगे।

#) रोमन रेंस ने Raw के मेन इवेंट में बॉबी लैश्ले और WWE चैंपियन बिग ई को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराया।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment