WWE Raw Reunion में आए लैजेंड्स और उनके द्वारा शो में किए गए कामों की पूरी जानकारी
जॉन सीना- द लीडर ऑफ सीनेशन ने रॉ की शुरुआत की और द उसोज़ के साथ रैप भी किया।
रिकिशी और डी वॉन डडली- रिकिशी अपने बेटों द उसोज़ का साथ देने के लिए आए तो वहीं द रिवाइवल का साथ देने के लिए डीन वॉन डडली आए। टैग टीम मैच में द उसोज़ की जीत हुई।
टोरी विल्सन, सैंटिनो मरैला, एलिसा फॉक्स- इन तीनों WWE सुपरस्टार्स को बैकस्टेज एक दूसरे से बातें करते हुए देखा गया। इस दौरान ड्रू मैकइंटायर आए और उन्हें देखकर जरा भी खुश नहीं थे।
गॉडफादर- WWE लैजेंड गॉडफादर ने आकर WWE की बैकस्टेज पर्सनैलिटी चार्ली क्रूसो को छोटा सा इंटरव्यू दिया।
बूगीमैन, पैट पैटरसन- 24/7 चैंपियन ड्रेक मेवरिक लॉकर रूम में पहुंचे। वहां बूगीमैन को देखकर डर गए, जिस वजह से पैट पैटरसन ने मौका पाकर उन्हें पिन कर दिया।
ये भी पढ़ें: WWE Raw रीयूनियन रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 22 जुलाई, 2019
लिलियन गार्सिया, क्रिश्चियन, जैरी द किंग लॉलर, बुकर टी, जोनाथन कोचमैन - लिलियन गार्सिया ने द वाइकिंग रेडर्स और जैक रायडर, कर्ट हॉकिंस के मैच के लिए रिंग अनाउंसर की भूमिका अदा की। इस मैच में क्रिश्चियन कमेंट्री करते हुए दिखे। इसके अलावा रॉ के दौरान जैरी लॉलर और बुकर टी भी कमेंट्री टेबल पर नजर आए।
कैटलिन, एरिक बिशफ, ईव टोरेस, रोन सिमंस- ये सभी दिग्गज बैकस्टेज सैगमेंट के दौरान दिखे, जब मारिया कनेलिस अपने पति माइक की बेइज्जती कर रही थीं। एरिक बिशफ ने माइक को स्मैकडाउन लाइव में आने का ऑफर भी दिया।
जेराल्ड ब्रिस्को, कैली कैली- जेराल्ड ने पैट पैटरसन को पिन करके 24/7 चैंपियनशिप अपने नाम की। कैली कैली ने जेराल्ड ने पिन कर टाइटल जीता।
कर्ट एंगल- WWE हॉल ऑफ फेमर कर्ट एंगल ने बैकस्टेज के दौरान रे मिस्टीरियो और सैमी जेन को भिड़ने से रोका।
कैंडिंस मिशेल, अलुंड्रा ब्लेज़, मेलिना- कैली कैली को हराकर कैंडिंस ने 24/7 टाइटल जीता। मेलिना ने अपनी कॉस्ट्यूम के नीचे रेफरी की जर्सी पहनी हुई थी। वहां अलुंडा ब्लेज ने आकर कैंडिंस पर हैडलॉक लगा दिया, जिस कारण उन्हें टैपआउट करना पड़ा। अलुंड्रा नई चैंपियन बनीं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं