WWE Raw में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मुकाबले में साशा बैंक्स (Sasha Banks) और नेओमी (Naomi) के खिलाफ अपना मैच हारने के बाद रिया रिप्ली (Rhea Ripley) ने हील टर्न लिया। उन्होंने अपनी टैग टीम पार्टनर लिव मॉर्गन (Liv Morgan) पर हमला कर दिया। गौरतलब है कि दोनों रेसलर्स कुछ समय से एक-दूसरे के साथ टैग टीम के रूप में काम कर रही थी। हालांकि इस अटैक के बाद चीज़ें पूरी तरह से बदल गई हैं और निश्चित ही अब दोनों सुपरस्टार्स के बीच स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती है। रिया रिप्ली ने WWE के ऑफीशियल ट्विटर हैंडल के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है कि “मैने सही किया”। आपको बता दे कि WWE ने रिया रिप्ली के द्वारा अपनी टैग टीम पार्टनर लिव मॉर्गन पर हमला करने का वीडियो पोस्ट किया था। RheaRipley_WWE@RheaRipley_WWEThe right thing. twitter.com/WWE/status/151…WWE@WWEWHAT IS HAPPENING?!@RheaRIpley_WWE just betrayed @YaOnlyLivvOnce on #WWERaw!9:09 AM · Apr 19, 20227774532WHAT IS HAPPENING?!@RheaRIpley_WWE just betrayed @YaOnlyLivvOnce on #WWERaw! https://t.co/KoK1PPUUCjThe right thing. twitter.com/WWE/status/151…WWE में कैसा रहा है रिया रिप्ली का प्रदर्शन?गौररतलब है कि 25 वर्षीय रिया रिप्ली ने अपना डेब्यू पिछले वर्ष ही किया है। द नाइटमैर का WrestleMania 37 में सामना असुका के खिलाफ हुआ था और इस मैच को जीतकर रिप्ली नई Raw विमेंस चैंपियन बनी थीं। इसके अलावा वो निकी A.S.H के साथ WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन भी रह चुकी हैं।हाल ही में BT SPORTS WWE के इंस्टाग्राम हैंडल पर रिप्ली ने “THIS AND THAT” गेम में हिस्सा लिया। इस शो में पूर्व चैंपियन से उनकी द प्रीमियम में उनकी परफॉर्मेंस, पसंदीदा रेसलर, पसंदीदा ब्रांड के बारे में पूछा गया। View this post on Instagram Instagram Postजब उनसे उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर फेस और हील में एक को चुनने को बोला गया तो उन्होंने हील को चुना। इस ही गेम में आगे खेलते हुए जब उनसे पूछा कि उन्हें द रॉक ज्यादा पसंद है या स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन तो उन्होंने स्टोन कोल्ड को चुना। रिया और लिव में कुछ समय से टेंशन चल रहा था और कुछ हफ्ते पहले मैच के बाद रिप्ली अपने पार्टनर को धक्का दे कर चली गई थीं बाद में ये दोनों सुपरस्टार्स ने बैकस्टेज मामले को सुलझा लिया था। हालांकि चीज़ें एक बार फिर हाथ से निकल गई। अब देखने वाली बात यह होगी कि इन दोनों सुपरस्टार्स का मुकाबला WrestleMania Backlash में होगा या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।