WWE रॉ के मेन इवेंट में पॉल हेमन पिछले हफ्ते रोमन रेंस द्वारा लगाए आरोपों का जवाब देने के लिए आए थे। पॉल हेमन ने लैसनर को डिफेंड किया और रोमन रेंस के बारे में बोला। इस दौरान दोनों ने कई मौकों पर ऐसे शब्दों का प्रयोग किया, जिसका WWE प्रोग्रामिंग में बहुत कम इस्तेमाल होता है। करीब 10-12 मिनट के सैगमेंट में दोनों ने कई बार अपशब्दों का प्रयोग किया। पॉल हेमन ने रिंग में आकर कहा कि मैं ब्रॉक लैसनर का मैसेज लेकर यहां आया हूं। इस दौरान हेमन के हाथों में यूनिवर्सल चैंपियनशिप थी। उन्होंने टाइटल को रिंग के बीच में रख दिया। हेमन ने टाइटल रिंग के बीच में रखने के बाद रोमन रेंस पर हमला बोलना शुरु कर दिया और कहा, "रैसलमेनिया में सिर्फ ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस ने ही अंडरटेकर को हराया है। किसी ने भी ये बात नहीं की कि रोमन रेंस ने जब टेकर को हराया तो उस साल टेकर ने कोई भी मैच नहीं लड़ा था। इस रैसलमेनिया में रोमन रेंस, लैसनर को ना ही हरा पाएंगे और ना ही उनसे टाइटल ले पाएंगे। अगर रोमन को मेरी बातें अच्छी नहीं लग रही तो अगले हफ्ते खुद ब्रॉक लैसनर यहां आ जाएंगे।" "रोमन रेंस ने पिछले हफ्ते लैसनर को B**** कहा था। ये यूनिवर्सल टाइटल ब्रॉक लैसनर की B**** है। ये टाइटल सिर्फ और सिर्फ लैसनर का है। रोमन रेंस अगले हफ्ते ब्रॉक लैसनर रॉ में होंगे, तुम्हें कुछ भी कहना हो तो कह देना। रोमन तुम मुझे माइक पर नहीं हरा सकते हैं और ना ही रिंग में लैसनर को पटखनी दे सकते।" इतना कहते ही रोमन रेंस का म्यूजिक बजा और वो पॉल हेमन के सामने रिंग में आकर खड़े हो गए। रोमन रेंस ने कहा, "पिछली बार मैंने जो कुछ भी कहा, वो काफी कड़े शब्द थे लेकिन सब कुछ पूरी तरह से सच था। ब्रॉक लैसनर वाकई में एक B**** हैं। फैंस लैसनर से इतना ही चाहते हैं कि शो पर आएं। लैसनर से बस इतना कह देना कि वो प्रोमो करने के लिए नहीं बल्कि मुझसे लड़ने के लिए तैयार होकर आए।"
इसके बाद पॉल हेमन रिंग छोड़कर चले गए और शो का अंत हुआ। फैंस के लिए अगला हफ्ता ज्यादा तगड़ा होने वाला है क्योंकि रोमन रेंस और लैसनर रिंग में फिर आमने-सामने होंगे।