साल 2018 की पहली रॉ के लिए WWE रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने पहले से ही रोमन रेंस और समोआ जो के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के लिए मैच का एलान कर दिया था। कर्ट एंगल ने मैच को लेकर शर्त रखी थी कि अगर रोमन रेंस डिसक्वालीफाई हो गए तो वो अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप गंवा बैठेंगे। रोमन रेंस और समोआ जो के बीच रॉ में चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। द बिग डॉग और जो ने एक लंबा और कड़ा मैच लड़ा। दोनों ही सुपरस्टार्स ने जीत दर्ज करने की कोशिश की, लेकिन रोमन रेंस ने आखिर में समोआ जो को स्पीयर मारकर मैच को अपने नाम किया और साल के पहले मैच में टाइटल का बचाव किया। द बिग डॉग रोमन रेंस ने टाइटल बचाने के बाद ट्विटर के जरिए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। रोमन रेंस ने कहा, "भले ही कोई भी नियम हो या नहीं, मैं अपना टाइटल डिफेंड कर ही लूंगा।" #WitnessMe#AndStill #Raw No rules, house rules... no matter what: I reign. #WitnessMe#AndStill#Raw — Roman Reigns (@WWERomanReigns) January 2, 2018 आपको बता दें कि पिछले हफ्ते रॉ में भी रोमन रेंस और समोआ जो के बीच मैच हुआ था। मैच से पहले रोमन रेंस ने एक सैगमेंट के दौरान कहा था कि जो भी मेरे भाइयों को नुकसान पहुंचाएगा, उसका बुरा हाल कर दूंगा। दरअसल उससे पहले के हफ्ते में समोआ जो और द बार के अटैक के कारण डीन एम्ब्रोज़ चोटिल हो गए थे और उन्हें अपने हाथ की सर्जरी करानी पड़ी। डीन एम्ब्रोज़ की चोट का बदला रोमन रेंस ने समोआ जो से मैच के दौरान लिया। उन्होंने समोआ जो को रिंग कॉर्नर पर बैठाकर लगातार मारा। रैफरी ने रोमन रेंस को रोकने की कोशिश की, तभी रोमन ने रैफरी को धक्का दे दिया। इस वजह से रैफरी ने मैच का अंत डिसक्वालीफिकेशन के जरिए किया और द बिग डॉग वो मैच हार गए। लेकिन डिसक्वालीफिकेशन से मैच खत्म होने के कारण टाइटल उनके ही पास रहा था।